कुछ पल सुकून के, रामपुर के नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी पक्षी विहार में, सफेद किंगफिशर पक्षी के संग

पंछीयाँ
03-05-2023 10:05 AM
Post Viewership from Post Date to 02- Jun-2023 31st
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2288 508 2796
कुछ पल सुकून के, रामपुर के नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी पक्षी विहार में, सफेद किंगफिशर पक्षी के संग

शहर की भागदौड़ के बीच, अब आप रामपुर शहर में भी सफेद गले वाले किंगफिशर (Kingfisher) पक्षी की सुरीली आवाज सुन सकते हैं। लंबे समय तक शांति से जुड़ा यह पक्षी, जिसे सफेद सीने वाले किंगफिशर के रूप में भी जाना जाता है, देखने में उतना ही शांत और सुंदर है जितना कि इसकी प्रतिष्ठा से पता चलता है। यह पक्षी हेल्सियन (Halcyon) वर्ग से संबंधित है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, यह एक पौराणिक पक्षी है जो समुद्र पर घोंसला बनाता है और देवताओं को बहुत प्यारा है। मान्यता है कि जब यह पक्षी प्रजनन करता है तब समुद्र की लहरें शांत हो जाती हैं, और इस तरह यह पक्षी शांति और शांतिपूर्ण दिनों को लाता है। सफ़ेद गले वाले किंगफ़िशर को उसकी नीली एवं हरी रंगत वाली पीठ और ऊपरी पंखों के कारण आसानी से पहचाना जा सकता है। इन पक्षी का सिर थोड़ा बड़ा तथा मुख्य रूप से भूरे रंग का होता है। इनकी चोंच लंबी, नुकीली और गहरे लाल रंग की होती है। इनका गला विशिष्ट सफेद रंग का होता है और यह सफेद रंग इनके सीने तक फैला हुआ होता है। नर और मादा किंगफिशर शारीरिक बनावट में समान होते हैं। इनके आवास के विखंडन की स्थिति में भी, यह पक्षी अच्छी तरह से अनुकूलन करने के लिए जाना जाता है। यह पक्षी भारतीय उपमहाद्वीप, दक्षिण-पूर्व एशिया (Asia) और खाड़ी के कुछ हिस्सों में पाया जाता है। किंगफिशर के प्रजनन का मौसम मार्च महीने से जुलाई महीने तक रहता है, और मादा एक बार में दो से सात अंडे छोटी सुरंगों, नदियों के किनारे, नालों और कभी-कभी सड़ने वाले पेड़ों में भी देती है। जिम्मेदार माता-पिता के रूप में, ये पक्षी उनके बच्चों के भोजन के लिए कई बार यात्राएं करते हैं। अधिकांश किंगफिशर पक्षियों की प्रजातियों को वास्तव में एक जल-पक्षी के रूप में वर्णित किया जाता है, जो मुख्य रूप से मछलियां खाते हैं। परंतु सफ़ेद गले वाला यह पक्षी जंगली प्रदेश में रहकर बाकी किंगफिशर पक्षियों से अलग है। यह शायद ही कभी पानी में मछली के लिए गोता लगाता है और केवल कीड़ों, सरीसृपों, कृन्तकों, उभयचरों, मेंढक और ऐसे ही छोटे शिकार पर अपना पेट भरता है। यह पक्षी अक्सर नदी के किनारों, आर्द्रभूमि, धान के खेतों, उपवनों, खुले जंगलों, शुष्क खेती क्षेत्रों और बगीचों में पाया जाता है। ब्रिटिश चिकित्सक, प्राणी विज्ञानी और वनस्पतिशास्त्री थॉमस सी. जेर्डन (Thomas C. Jerdon), जो ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) में एक सर्जन मेजर थे, ने 1862 में प्रकाशित हुई अपनी पुस्तक ‘बर्ड्स ऑफ इंडिया’ (Birds of India) में सफेद गले वाले किंगफिशर के इस असामान्य व्यवहार के बारे में विस्तार से लिखा है। जेर्डन, जो एक प्रसिद्ध पक्षी विज्ञानी भी थे, ने लिखा है कि इस पक्षी का मछली के अलावा अन्य शिकार पर जीवित रहने का यह व्यवहार एक विकासवादी लक्षण है। हालाँकि, यह पक्षी अन्य किंगफिशर पक्षियों से इतना अलग क्यों है, यह अभी तक एक रहस्य ही बना हुआ है। हाल ही में, यह पक्षी रामपुर के ‘कस्तूरबा गांधी पक्षी विहार’ में देखा गया था। दिनभर की हलचल और काम की थकान के बाद आप कुछ पल चैन और सुकून से बिता सके, इसलिए रामपुर में खूबसूरत पिकनिक स्पॉट (Picnic Spot) का निर्माण किया गया है। और यह स्पॉट कस्तूरबा गांधी पक्षी विहार है। रामपुर में नवनिर्मित इस पक्षी विहार में एक बड़ी झील के बीचों-बीच एक होटल बनाया गया है। साथ ही झील में एक खुला जहाज घाट भी बनाया गया है। इस मंच पर बैठकर झील के बीचों-बीच अपार आनंद की अनुभूति की जा सकती है।
पक्षी विहार में ताजमहल सेल्फी पॉइंट के साथ-साथ रामपुर वासियों और पर्यटकों के लिए कई आकर्षण केंद्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही यहां ऐतिहासिक स्थलों की लघु प्रतिकृतियों का निर्माण भी किया गया है, जिनमें लोटस टेंपल (Lotus Temple), ताजमहल, कुतुब मीनार और इंडिया गेट (India Gate) शामिल हैं। जिन बड़ी और प्रसिद्ध ऐतिहासिक इमारतों को देखने के लिए लोग दूर-दूर तक जाते थे, अब वे इस पक्षी विहार में ही इन इमारतों को देख सकते हैं और इनका आनंद ले सकते हैं। यहां का टिकट भी मात्र 20 रुपए ही है। यह विहार शहर के किनारे पुलिस लाइन के बगल में एक विशाल भूभाग पर बनाया गया है। यहां हमारे स्वागत के लिए एक खूबसूरत विशाल गेट बनाया गया है, जिसमें कमरे बने हैं। बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए यहां लॉज (Lodge) का निर्माण भी किया गया है। झील के किनारे महात्मा गांधी और उनकी पत्नी कस्तूरबा गांधी की प्रतिमा लगाई गई है। विहार में सुपरमैन (Superman), बैटमैन (Batman), हल्क (Hulk) और स्पाइडर मैन (Spiderman) जैसे कई प्रसिद्ध पात्रों की प्रतिमाएं भी बनाई गई हैं, जो बच्चों को खूब लुभा रही हैं। बच्चों के खेलने के लिए झूलों का प्रबंध भी किया गया है। विहार में बैठकर हम देश-विदेश के व्यंजनों का स्वाद भी ले सकते है। यह विहार सच में काफी खूबसूरत है। और ऐसा खूबसूरत पक्षी विहार पूरे उत्तर प्रदेश में ही अपने आप में अनूठा है।

संदर्भ

https://bit.ly/420NsvP
https://bit.ly/41WD7B1
https://bit.ly/40UyC9j

चित्र संदर्भ
1. सफेद गले वाले किंगफिशर को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
2. हवा में उड़ते सफेद गले वाले किंगफिशर को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. नदी में बैठे हुए सफेद गले वाले किंगफिशर को संदर्भित करता एक चित्रण (Needpix)
4. रामपुर के नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी पक्षी विहार को दर्शाता एक चित्रण (youtube)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.