फर्जी ऋण एप्स से रहें सुरक्षित

संचार एवं संचार यन्त्र
25-02-2023 11:05 AM
Post Viewership from Post Date to 02- Mar-2023 (5th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1701 851 2552
फर्जी ऋण एप्स से रहें सुरक्षित

विज्ञान और तकनीकी में विकास के साथ वर्तमान समय में हमारे पास ऐसे कई एप्लिकेशन या एप्स मौजूद हैं, जो हमें विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराते हैं।कुछ एप्लिकेशन या एप्स ऐसी भी हैं,जो हमें ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने का दावा करती हैं। किंतु यह जरूरी नहीं है कि ये सभी एप्स हमें वास्तव में ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाने में सक्षम हो। बल्कि कई मामलों में हम इन एप्स के जरिए मुसीबत में पड़ सकते हैं। चूंकि ऑनलाइन व्यक्तिगत ऋण लेने में कम दस्तावेज और कम वेरिफिकेशन (Verification) की जरूरत होती है, इसलिए वर्तमान समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन ऋण लेना पसंद कर रहे हैं। गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store)पर ऐसे कई ऋण एप्लीकेशन मौजूद हैं, जिनमें से कुछ तो सुरक्षित है किंतु कुछ पूरी तरह से फर्जी। वर्तमान समय में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें विभिन्न ऋण एप्स द्वारा ऋण देने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत में 1300 से अधिक “नकली ऋण ऐप” की एक सूची जारी की है तथा लोगों को इन एप्स को डाउनलोड करने तथा इन पर अपनी पहचान प्रकट करने से मना किया है। हमें ऐसे ऐप्स के बारे में जागरूक होना अत्यधिक आवश्यक है,जो सस्ते ऋण प्रदान करने का वादा तो करते हैं, किंतु वास्तव में आपके बैंक और व्यक्तिगत पहचान विवरण को प्राप्त करने के लिए बिछाया गया एक जाल हैं। तो आइए आज इन फर्जी एप्स के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
हम सभी को अपने जीवन में कभी न कभी ऋण की आवश्यकता पड़ ही जाती है, और इसी मजबूरी का फायदा उठाते हुए फर्जी ऐप लोगों को ऋण देने का वादा करती हैं। इस प्रकार ऋण के लालच में लोगों की व्यक्तिगत जानकारी को हैक कर लिया जाता है। कोरोना महामारी के कारण पहले ही लोग वित्तीय संकट से जूझ रहे थे, जिसने लोगों को ऋण देने वाले ऐप्स की ओर आकर्षित किया। परिणामस्वरूप लोगों को एक महत्वपूर्ण नुकसान झेलना पड़ा। इससे प्रभावित होकर कई लोगों ने आत्महत्या तक कर ली।
तत्काल ऋण उपलब्ध करवाने वाली फर्जी एप्स ज्यादातर चीन में स्थित संस्थाओं से जुड़ी हैं। जब लोग ऋण ले लेते हैं, तब उनकी व्यक्तिगत जानकारी को चोरी कर लिया जाता है, तथा कई मामलों में जबरन वसूली भी की जाती है।आए दिन पुलिस इन फर्जी ऋण एप्लिकेशनों और इससे जुड़े लोगों का पर्दाफाश कर रही है। कम से कम 100 ऐप्स ऐसी हैं, जो फर्जी ऋण और जबरन वसूली के रैकेट में शामिल हैं। ऐप के द्वारा उपयोगकर्ताओं को तत्काल ऋण देने का लालच दिया जाता है, जिसके बाद उपयोगकर्ताओं से उनके डेटा तक पहुंचने की अनुमति मांगी जाती है। ऐप के द्वारा उपयोगकर्ताओं से उनके सभी संपर्क विवरण, चैट, फोटो आदि चुरा लिए जाते हैं तथा इन्हें हांगकांग (Hong Kong) स्थित सर्वर पर अपलोड कर लिया जाता है।पुलिस जांच में पाया गया कि जब उपयोगकर्ता ऋण ले लेते थे, तब गिरोह के सदस्य, जिन्हें रिकवरी एजेंट कहा जाता है, उपयोगकर्ताओं को कॉल करते थे तथा उनकी फेरबदल की गई तस्वीरों का उपयोग करके पैसे वसूलते थे।
समाज के डर के कारण उपयोगकर्ता पैसे का भुगतान कर देते थे, किंतु तब भी आरोपी उनसे और अधिक पैसों की मांग करते थे। पीड़ितों को 10,000 रुपये से 15,000 रुपये तक का ऋण लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया, लेकिन फिर बाद में, उन्हें लाखों रुपये तक का भुगतान करने के लिए मजबूर किया गया। इससे प्रभावित होकर कई लोगों ने आत्महत्या भी की। तुरंत ऋण उपलब्ध करवाने वाले एप्लिकेशनों के लिंक चीन (China) में स्थित संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। चीनी नागरिक या कंपनियां सीधे गुरुग्राम, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में कई वित्तीय प्रौद्योगिकी फर्मों के मालिक हैं या उन्हें नियंत्रित करते हैं। फर्जी मोबाइल एप्लीकेशन ने लाख से भी ज्यादा लोगों50 के डेटा का गलत इस्तेमाल किया है।भारतीय सरकार ने हाल ही में बेटिंग138 betting) एप्स और वेबसाइट के साथ 94 ऋण एप्लीकेशन को बैन किया है तथा चेतावनी दी है कि यदि आपने इन एप्स को अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया है, तो इन्हें डिलीट कर दे। भारत में प्रतिबंधित ऋण ऐप्स की सूची में कैश मशीन लोन (Cash Machine Loan), पे फॉर मिनट कैश (Pay For Minute Cash), फास्ट पैसा (Fast Paisa), मोर कैश (More Cash), कैश बुक (Cash Book), हैंड कैश फ्रेंडली लोन (Hand Cash Friendly Loan), बेलोनो लोन (Belono Loan), कोको लोन (Coco Loan), रिलायबल रुपी कैश (Reliable Rupee Cash), अर्ली क्रेडिट ऐप (Early Credit App), ईगल कैश लोन ऐप (Eagle Cash Loan App), कैश कैरी ऐप (Cash Carry App), कैश पार्क (Cash Park), रिच कैश (Rich Cash) आदि शामिल हैं।

संदर्भ:
https://bit.ly/41gOQLb
https://bit.ly/41tpfii
https://bit.ly/41lVfVA
https://bit.ly/41kfhiU

चित्र संदर्भ
1. क्रेडिट स्कोर चेतावनी को संदर्भित करता एक चित्रण (Kalinga TV)
2. एक लोन एप्प के मुख्य पृष्ठ को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. बाद में भुगतान करें आवेदन के स्क्रीनशॉट को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4.लोन एप्लीकेशन को दर्शाता एक चित्रण (youtube)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.