अब तक का सबसे बड़ा और सबसे सक्षम मार्स रोवर है, क्यूरियोसिटी
संचार एवं संचार यन्त्र
22-01-2023 03:03 PM
Post Viewership from Post Date to
27- Jan-2023
(5th Day)
City Subscribers (FB+App)
Website (Direct+Google)
Email
Instagram
Total
2062
944
3006
2021 में, चीन ने मार्टियन (Martian) इतिहास की पुस्तकों में स्थान अर्जित किया, क्योंकि यह लाल ग्रह पर उतरने वाला दूसरा राष्ट्र बना। लेकिन अब, इस मिशन का मुख्य सितारा, झुरोंग (Zhurong) नामक एक रोवर (rover) शायद मुश्किल में पड़ गया है। चीन (China) से प्राप्त रिपोर्टों में कहा गया है कि रोवर अभी तक अपने नियोजित हाइबरनेशन (Hibernation) से नहीं जागा है। आमतौर पर, मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यान शक्ति आरक्षित करने और कठोर सर्दियों की स्थिति का सामना करने के लिए सर्दियों के दौरान निद्रा अवस्था में रहता है। जनवरी 2023 तक, क्यूरियोसिटी (Curiosity) अभी भी सक्रिय है, जबकि स्पिरिट (Spirit), अपॉर्चुनिटी (Opportunity), और सोजॉर्नर (Sojourner) ने संपर्क खोने से पहले अपने मिशन को पूरा किया। 18 फरवरी, 2021 को, नवीनतम अमेरिकी मार्स रोवर, पर्जीवरेंस (Perseverance) सफलतापूर्वक उतरा। क्यूरियोसिटी अभी तक का सबसे बड़ा, सबसे सक्षम मार्स रोवर है, और जमीन पर सुरक्षित रूप से पहुंचने के लिए इसे एक नई प्रकार की लैंडिंग की आवश्यकता है। मंगल ग्रह की सतह पर सात मिनट की इस यात्रा में, हमें 13,000 मील प्रति घंटे की गति से शून्य तक धीमा जाना होगा। इस बीच कई सारी चीजें होंगी। क्यूरियोसिटी वातावरण को समकोण पर हिट करेगा। चूंकि यह वायुमंडल के माध्यम से नीचे की ओर आ रहा है, इसलिए घर्षण के कारण अत्यधिक गर्मी सहन करेगा, पैराशूट को सही समय पर खोलेगा, ऊंचाई कितनी है, यह जानने के लिए रडार का उपयोग करेगा, पैराशूट से खुद को मुक्त करेगा, अंतिम अवतरण को धीमा करने के लिए आठ रॉकेट वाले इंजनों को पूरी तरह से फायर करेगा, चार केबलों पर लटकते हुए, लैंडिंग से ठीक पहले पहियों को लॉक करेगा और सतह पर आने के क्षण में केबलों को काट देगा। भले ही हम सब कुछ सही कर रहे हों, लेकिन मंगल हमेशा हमें आश्चर्य में डाल सकता है। मंगल ग्रह के रहस्यों को खोलने की यह एक बड़ी चुनौती है, लेकिन एक बड़ा अवसर भी है।
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from
the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this
post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website
(Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from
the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.