रामपुर रियासत का एक समृद्ध इतिहास, पांचाल राज्य से आजतक

सिद्धान्त 2 व्यक्ति की पहचान
21-07-2022 12:11 PM
Post Viewership from Post Date to 20- Aug-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
4017 46 4063
रामपुर रियासत का एक समृद्ध इतिहास, पांचाल राज्य से आजतक

रामपुर की स्थापना उत्तर भारत में रोहिलों के प्रमुख सरदार दाऊद खान के दत्तक पुत्र नवाब अली मुहम्मद खान ने की थी। रोहिल्ला अफगान थे जिन्होंने 18 वीं शताब्दी में भारत में प्रवेश किया, उस दौरान मुगल साम्राज्य का पतन हो रहा था, जिसके चलते इन्होंपने रोहिलखंड, जिसे काथेर के नाम से जाना जाता था, पर नियंत्रण कर लिया। 1737 में, नवाब मुहम्मद खान ने सम्राट मुहम्मद शाह से काथेर का क्षेत्र प्राप्त कर लिया, 1746 में अवध के नवाब वज़ीर ने अपना सब कुछ खो दिया। दो साल बाद, उन्होंने अहमद शाह दुर्रानी को भारत की विजय में सहायता की, अपनी सभी पूर्व संपत्ति को पुनर्प्राप्त किया। अगली दो शताब्दियों में, रामपुर राजघरानों, जो पहले एक युद्धरत कबीले थे, ने गहरी जड़ें जमा लीं और अंग्रेजों की मेहरबानी से, देश में सबसे अमीर रियासतों में से एक का उदय शुरू हुआ। रोहिल्ला पहचान से पहले इस क्षेत्र को संस्कृत महाकाव्य महाभारत और रामायण में मध्यदेश और पांचाल कहा जाता था।

Prarang Rampur

1775 में नवाब फैजुल्ला खान ने रामपुर शहर बसाया। मूल रूप से यह राजा राम सिंह के नाम काथेर नामक चार गांवों का एक समूह था। पहले नवाब ने शहर का नाम 'फैजाबाद' करने का प्रस्ताव रखा। लेकिन और भी कई जगह फैजाबाद के नाम से जानी जाती थी इसलिए इसका नाम बदलकर मुस्तफाबाद उर्फ रामपुर कर दिया गया। नवाब फैजुल्लाह खान ने 20 साल तक यहां पर शासन किया। वह विद्वता के एक महान संरक्षक थे, और उन्होंने अरबी, फारसी, तुर्की और उर्दू पांडुलिपियों का संग्रह शुरू किया, जो अब रामपुर रज़ा पुस्तकालय का बड़ा हिस्सा है। उनकी मृत्यु के बाद, उनके बेटे मुहम्मद अली खान ने पदभार संभाला। 24 दिनों के बाद रोहिल्ला नेताओं ने उसे मार डाला और मृतक के भाई गुलाम मुहम्मद खान को नवाब घोषित किया। ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) ने 3 महीने और 22 दिनों के शासनकाल के बाद गुलाम मुहम्मद खान को पराजित किया, और गवर्नर-जनरल ने दिवंगत मुहम्मद अली खान के पुत्र अहमद अली खान को नया नवाब बनाया।जिसने 44 वर्षों तक शासन किया। उनका कोई पुत्र नहीं था, इसलिए गुलाम मुहम्मद खान के पुत्र मुहम्मद सईद खान ने नए नवाब के रूप में पदभार संभाला। उन्होंने एक नियमित सेना का गठन किया, न्यायालयों की स्थापना की और किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए कई कार्य किए। उनके बेटे मुहम्मद युसूफ अली खान ने उनकी मृत्यु के बाद पदभार संभाला। 1865 में उनकी मृत्यु के बाद उनके पुत्र कल्ब अली खान नए नवाब बने।

Prarang Rampur

नवाब कल्ब अली खान अरबी और फारसी में साक्षर थे। उनके शासन में राज्य ने शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए बहुत काम किया। वह लॉर्ड जॉन लॉरेंस (Lord John Lawrence) के वायसरायल्टी (vice royalty) के दौरान परिषद के सदस्य भी थे। उन्होंने रामपुर में 300,000 रूपय में जामा मस्जिद का निर्माण कराया था। । उन्हें प्रिंस ऑफ वेल्स (Prince of Wales) द्वारा आगरा में नाइट (Knight) की उपाधि भी दी गई थी। उन्होंंने 22 साल 7 महीने तक शासन किया। उनकी मृत्यु के बाद उनके बेटे मुश्ताक अली खान ने पदभार संभाला। उन्होंने डब्ल्यू सी राइट (W C Wright) को एस्टेट (Estate) के मुख्य अभियंता के रूप में नियुक्त किया। उन्हों।ने कई नए भवन और नहरें बनाईं। नवाब हामिद अली 14 साल की उम्र में 1889 में नए शासक बने। उनके शासनकाल में कई नए स्कूल खोले गए, और आसपास के कॉलेजों को कई दान दिए गए। 1905 में उन्होंने किले के भीतर शानदार दरबार हॉल का निर्माण किया, जिसमें अब रामपुर रज़ा पुस्तकालय द्वारा रखी गई प्राच्य पांडुलिपियों का बड़ा संग्रह है। उनके बेटे रज़ा अली खान 1930 में अंतिम शासक नवाब बने। 1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान रामपुर के नवाबों ने अंग्रेजों का साथ दिया और इसने उन्हें सामान्य रूप से उत्तरी भारत के सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक जीवन और विशेष रूप से संयुक्त प्रांत के मुसलमानों के जीवन के सुधार में महत्वजपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बहादुर शाह जफर के दरबार के कुछ साहित्यकारों को शरण दी।

Prarang Rampur

नवाब रज़ा अली के अधीन रामपुर, 1949 में भारत में शामिल होने वाला पहला राज्य बना, जो उत्तर प्रदेश का एकमात्र मुस्लिम-बहुल जिला बन गया। परिग्रहण के तुरंत बाद, नवाब ने आधिकारिक शाही निवास, रामपुर किला, जिसे 1775 में बनाया गया था, भारत सरकार को सौंप दिया, साथ ही कई अन्य संपत्तियों जैसे कि शाही परिसर, जिसे अब जिला कलेक्ट्रेट, जिला और नगर मजिस्ट्रेट के कार्यालय के रूप में उपयोग किया जाता है।भारत सरकार ने नवाब को दो प्रमुख अधिकार संपत्तियों का पूर्ण स्वामित्व, और परंपरागत कानून के आधार पर गद्दी या राज्य के शासन की गारंटी दी , जिसने सबसे बड़े बेटे को विशेष संपत्ति का अधिकार दिया। 1966 में जब रज़ा अली खान की मृत्यु हुई, तो उनकी तीन पत्नियाँ, तीन बेटे और छह बेटियाँ थीं। उनके सबसे बड़े बेटे मुर्तजा अली खान ने उन्हें परंपरा के अनुसार राज्य के प्रमुख के रूप में उत्तराधिकारी बनाया। सरकार ने उन्हें उनके पिता की सभी निजी संपत्तियों के एकमात्र उत्तराधिकारी के रूप में मान्यता दी, और इस आशय का एक प्रमाण पत्र जारी किया। लेकिन उनके भाई ने इसे सिविल कोर्ट में चुनौती दी।

Prarang Rampur

रामपुर राजघरानों के पास पाँच शाही संपत्तियाँ बची हैं, जो अब परिवार की विभिन्न शाखाओं के बीच विभाजित हैं। इनमें ग्रीष्मकालीन निवास, खास बाग कोठी, बेनज़ीर और शाहबाद कोठी, सरहरी कुंड और शाही परिवार के विशेष उपयोग के लिए बनाए गए रामपुर रॉयल्स रेलवे स्टेशन शामिल हैं।रामपुर राजघरानों ने गंगा-यमुना बेल्ट के सामाजिक-सांस्कृतिक इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वे रामपुर में अमीर रज़ा पुस्तकालय चलाते हैं, जिसे कभी नवाब के आधिकारिक दरबार के रूप में जाना जाता था, जो अरबी, उर्दू, फ़ारसी और तुर्की में लगभग 15,000 पांडुलिपियों के साथ-साथ सातवीं शताब्दी के कुरान का घर है।पुस्तकालय में इस्लामी सुलेख के 2,500 नमूने, 5,000 लघु चित्र और 60,000 मुद्रित पुस्तकें हैं, इसके अलावा वाल्मीकि की रामायण का अत्यंत दुर्लभ फ़ारसी अनुवाद भी है, जिसके बारे में माना जाता है कि यह सम्राट औरंगज़ेब की व्यक्तिगत प्रति थी।19वीं शताब्दी में, राजघरानों ने दरबारों और एक स्थायी सेना की स्थापना की, और सिंचाई कार्यों का निर्माण किया। 20वीं सदी में उन्होंने चीनी और कपड़ा मिलों की स्थापना की।राज्य में कई हिंदू वरिष्ठ प्रशासनिक पदों पर कार्यरत थे। नवाब रजा अली खान को होली के लिए भोजपुरी में कविता लिखने के लिए जाना जाता था। आज रामपुर शहर के नवाबों के महल ढह रहे हैं, जैसे किले के द्वार और दीवारें। हालाँकि, पुस्तकालय दुनिया भर के विद्वानों के लिए अत्यधिक मूल्य का एक समृद्ध संस्थान बना हुआ है।

संदर्भ:
https://bit.ly/3yBbW1G
https://bit.ly/3O7k7bI
https://bit.ly/3zdVfeh

चित्र संदर्भ
1. हाफिज रहमत खान के मकबरे को दर्शाता एक चित्रण (bl.uk)
2. नवाब फैजुल्ला खान को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. नवाब कल्ब अली खान को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. नवाब रज़ा अली को दर्शाता एक चित्रण (prarang)
5. उस्मान वज़ीर खान के साथ रामपुर में रज़ा लाइब्रेरी की छवि, को दर्शाता एक चित्रण (prarang, the hindu)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.