सौर दहकन की एक ऐतिहासिक घटना

द्रिश्य 1 लेंस/तस्वीर उतारना
09-01-2022 12:07 PM
Post Viewership from Post Date to 07- Feb-2022
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
731 48 779
17 अप्रैल 2016 को, सूर्य के दाईं ओर एक सक्रिय क्षेत्र से एक मध्य-स्तरीय सौर भभकना जारी हुआ। इस घटना को नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी (NASA's Solar Dynamics Observatory) द्वारा कैप्चर (capture) किया गया था, यह नासा के लिविंग विद अ स्टार मिशन (Living With a Star mission ) का एक अंतरिक्ष यान है, जो 2010 से सूर्य का अवलोकन कर रहा है। यह वीडियो विशेष रूप से महत्‍वपूर्ण है, क्योंकि यह दहक अत्यधिक पराबैंगनी प्रकाश के कई तरंग दैर्ध्य में कैप्चर की गयी थी, जो सामान्‍यत: हमारी आंखों के लिए अदृश्य है लेकिन आसानी से देखने हेतु इन्‍हें सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी छवियों में अलग-अलग रंग-कोडित तस्‍वीरों में दिखाया गया है। (आपके द्वारा देखे जाने वाले प्रत्येक अलग-अलग छायांकित असेंबल (montage ) को एक अलग प्रकाश स्पेक्ट्रम (light spectrum) में कैप्चर (captured ) किया गया है।) सौर हवा नामक कणों के प्रवाह, सौर सामग्री के विशाल बादलों के कभी-कभी विस्फोट, जिन्हें कोरोनल मास इजेक्शन (coronal mass ejections) कहा जाता है, और एक्स-रे (X-rays) के विस्फोट जिन्हें सौर फ्लेयर (solar flares) कहा जाता है, को देखने के लिए देखें।

संदर्भ:
https://youtu.be/6tmbeLTHC_0
https://youtu.be/Ski2JSA-Xh0
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.