समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 960
मानव व उसके आविष्कार 744
भूगोल 227
जीव - जन्तु 284
Post Viewership from Post Date to 04- Dec-2021 (5th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2966 | 164 | 3130 |
"सराई रोहिल्ला" नाम आज दिल्ली में एक रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुआ है। दिल्ली में नई दिल्ली रेलवे
स्टेशन की तुलना में, सराई रोहिल्ला रेलवे स्टेशन 1872 में बनाया गया था। यह दिल्ली से जयपुर
और अजमेर तक मीटर गेज रेलवे मार्ग पर बनाया गया था। 1872 तक, ब्रिटिश राज पहले ही शुरू हो
चुके थे तब भारत ने कलकत्ता (दिल्ली नहीं) से शासन किया, सराई रोहिल्ला नाम दो युद्ध के बीच
दिल्ली के 14 साल के रोहिला इतिहास का अनुस्मारक है - 1757 ईसवी में जब रोहिल ने मराठों को
हराया और अपना दिल्ली शासन शुरू किया। अहमद शाहदुर्रानी ने 1757 की शुरुआत में चौथी बार
उत्तर भारत पर हमला किया। उन्होंने जनवरी 1757 में दिल्ली में प्रवेश किया और मुगल सम्राट को
गिरफ्तार कर लिया। अप्रैल 1757 में अपनी वापसी पर, अब्दली ने एक शीर्षक के रूप में दिल्ली
सिंहासन पर मुगल सम्राट अलामगीर द्वितीय को फिर से स्थापित किया।हालांकि, दिल्ली का
वास्तविक नियंत्रण नजीब-उद-दौला को दिया गया था, जिन्होंने अब्दली को 20 लाख रुपये की वार्षिक
सम्मान का भुगतान करने का वादा किया था। नजीब ने अब्दाली की उनके चौथे आक्रमण में भी
सहायता की थी और पहले ही अफगान सम्राट का विश्वास जीता रखा था।यह कहा जा सकता है कि
उन्होंने दिल्ली अदालत में अब्दली के जासूस के रूप में काम किया।मुगल सम्राट और उनके वाजीर
इमाद-उल-मुल्क इन सभी विकासों से चिंतित थे और इसलिए मराठा ने उन्हें दिल्ली में अब्दली के
जासूस से छुटकारा पाने के लिए मदद करने के लिए कहा था।दिल्ली पर हमला करने के लिए
40,000 मराठा सैनिकों का एक आकस्मिक प्रेषित किया गया था।
दूसरा, 1771 ईसवी में जब मराठों ने अफगान रोहिला को हरा कर दिल्ली को वापस लिया।जब
महादजी शिंदे द्वारा मराठा साम्राज्य की सेना द्वारा लाल किले के साथ दिल्ली पर कब्जा कर लिया
गया था, जिसे अधीन मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय को सिंहासन पर बैठा दिया गया था।मराठों
ने नजीब खान के तहत अफगानों से दिल्ली पर कब्जा कर लिया। इस लड़ाई के साथ उन्होंने
पानीपत की तीसरी लड़ाई के बाद उत्तर भारत में अपनी हार की सर्वोच्चता प्राप्त की और पानीपत की
तीसरी लड़ाई के बाद खोए गए अधिकांश क्षेत्रों पर विजय प्राप्त की।पानीपत की तीसरी लड़ाई में,
मराठा साम्राज्य को दुर्रानी साम्राज्य, अवध के नवाब और नजीब विज्ञापन-दव्लाह के रोहिला के
मुस्लिम अक्ष के हाथों में गंभीर झटका लगा।पेशवा बालाजी बाजी राव भट की मौत के बाद,
माधवरावI रघुनाथराव भट की राज प्रतिनिधित्व के तहत पेशवा बन गया। मथुरा के राजस्थान के
राजपूत और रोहिलखंड के पश्तुन- रोहिला के राजपूतों पर महादजी ने (वर्तमान उत्तर प्रदेश राज्य के
पश्चिमी हिस्से में) उत्तरी भारत में मराठों की स्थापना की।दिल्ली पर नियंत्रण लेने के बाद, मराठों ने
1772 में पानीपत के लिए अफगान रोहिल्ला को "दंडित" करने के लिए एक बड़ी सेना भेजी। मराठा
सेना ने रोहिलखंड को लूटकर बर्बाद कर दिया और शाही परिवार के सदस्यों को कैद में ले लिया।
यह 14 वर्ष की अवधि जब रोहिला ने दिल्ली पर शासन किया,को अक्सर आज भुला दिया जाता है।
रामपुर के रोहिला राज्य की स्थापना 7 अक्टूबर 1774 में ब्रिटिश कमांडर कर्नल चैंपियन (British
Commander Colonel Champion) की उपस्थिति में नवाब फैजुल्ला खान ने की थी, और इसके बाद,
1947 तक ब्रिटिश संरक्षण के तहत यह एक बहुआयामी राज्य बना रहा।
सराई का मतलब यात्रियों के लिए एक सराय या विश्राम स्थान है। स्टेशन का नाम मध्ययुगीन गांव
के नाम पर रखा गया था। इस गांव का नाम मुगल राजसभा में एक महान रुहुल्ला खान के नाम पर
एक सराई के नाम पर रखा गया था।एक बार यह दिल्ली और अजमेर के तीर्थयात्रा के लिए व्यस्त
सड़क पर एक सराई हुआ करता था। वह मुगल सम्राट शाहजहां के शासनकाल के दौरान दिल्ली प्रांत
के राज्यपाल खलील उल्लाह खान के तीन पुत्रों में से एक थे, और महारानी मुमताज महल के एक दूर
के रिश्तेदार भी थे। समय के साथ, रोहिल्ला शासक (जिसने मुगल युग के दौरान बरेली के आसपास
रोहिलखंड और दिल्ली के पूर्वोत्तर, रामपुर नामक एक क्षेत्र पर शासन किया।) के बाद यह नाम
रोहिल्ला के लिए अनुपयोगी हो गया। रोहिल्ला पूरे उत्तर प्रदेश में पाए जाते हैं, लेकिन बरेली और
मोरादाबाद विभाजन के रोहिलखंड क्षेत्रों में अधिक केंद्रित हैं। 1838 और 1916 के बीच, कुछ रोहिल्ला
अमेरिका के कैरेबियन (Caribbean) क्षेत्र में गुयाना (Guyana), सूरीनाम (Suriname) और त्रिनिदाद
(Trinidad) और टोबैगो (Tobago) में स्थानांतरित हो गए। भारत के 1947 के विभाजन के बाद, कुछ
रोहिल्ला कराची (Karachi), पाकिस्तान (Pakistan) चले गए।
संदर्भ :-
https://bit.ly/3p8J1wS
https://bit.ly/3rki4tb
https://bit.ly/3FQdEOz
https://bit.ly/3nVN2pa
https://bit.ly/3nXBkuo
https://bit.ly/317HLBR
चित्र संदर्भ
1. दिल्ली सराय रोहिल्ला के प्रवेश द्वार को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. दिल्ली सराय रोहिल्ला टर्मिनल दिल्ली में स्थित है, दिल्ली मानचित्र को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. दिल्ली सराय रोहिल्ला - स्टेशन बोर्ड को दर्शाने वाला को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.