समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 960
मानव व उसके आविष्कार 743
भूगोल 227
जीव - जन्तु 284
Post Viewership from Post Date to 08- Sep-2021 (5th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
165 | 12 | 177 |
झीनी झीनी बीनी चदरिया ॥
काहे कै ताना काहे कै भरनी,
कौन तार से बीनी चदरिया ॥ १॥
इडा पिङ्गला ताना भरनी,
सुखमन तार से बीनी चदरिया ॥ २॥
आठ कँवल दल चरखा डोलै,
पाँच तत्त्व गुन तीनी चदरिया ॥ ३॥
साँ को सियत मास दस लागे,
ठोंक ठोंक कै बीनी चदरिया ॥ ४॥
सो चादर सुर नर मुनि ओढी,
ओढि कै मैली कीनी चदरिया ॥ ५॥
दास कबीर जतन करि ओढी,
ज्यों कीं त्यों धर दीनी चदरिया ॥ ६॥
भारत में बुनाई का समृद्ध इतिहास रहा है। यह प्रसिद्ध पंक्तियाँ 15 वी सदी के संत कबीर जो जुलाहा ही थे,
उन्ही की रचित हैं । देश में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के हथकरघा और वस्त्रों के माध्यम से बुने हुए कपड़े और
बुनाई तकनीकों की विविध प्रकृति को देखा जा सकता है। भारत में बुनाई और कुछ नहीं केवल धागों के
माध्यम से बुनाई की प्रक्रिया और प्रकार और उन्हें अंतःस्थापित करना है। भारत में बुनाई 5000 साल पहले से
की जाती है। हालांकि साड़ियों और अन्य शाही उद्देश्यों के लिए बुनाई के केंद्र 12 वीं से 13 वीं शताब्दी के
आसपास शुरू हुए थे। वहीं व्यापारिक सीमा शुल्क ने सिल्क रोड (Silk Road) के माध्यम से प्रतिष्ठान शुरू
करना शुरू किया जो अपने बुने हुए वस्त्रों के लिए प्रसिद्ध है।
भारत में जितने विविध समुदाय हैं, उतने ही अलग और अनोखे बुनाई प्रतिरूप और सीमा शुल्क हैं।यहाँ स्थान,
कपड़ा और उसके रूप के आधार पर, प्रतिरूप बदलते रहते हैं। लगभग 4.3 मिलियन लोग अभी भी इस
व्यवसाय में शामिल हैं।भारत में शिल्प और कला को बुनाई की तकनीकों और इस्तेमाल किए गए कपड़ों के
माध्यम से अच्छी तरह से उजागर किया जाता है।साधारण से लेकर सजधज बुनाई तक विभिन्न प्रकार की
बुनाई पाई जा सकती है।
निम्न कुछ बुनाई की तकनीक हैं :
साधारण बुनाई : यह बुनाई का सबसे सरल और सामान्य प्रकार है जो कि उत्पादन के लिए काफी सस्ता है,
लेकिन तब भी यह बहुत मजबूत और समतल है।
इसमें प्रत्येक बाने के धागे को वैकल्पिक रूप से अन्य ताने
के धागे के ऊपर और नीचे ले जाकर बुनाई की जाती है। साधारण बुनाई के कुछ कपड़े करेप (Crepe),
मलमल, तफ़ता आदि हैं।
टवील बुनाई (Twill weave) : टवील बुनाई, बुनाई के सबसे पुराने और बेहतरीन प्रकारों में से एक है।चमकदार
रेशम और साधारण बुनाई के साथ, टवील कपड़े में उपयोग की जाने वाली तीन अनूठी प्रकार की बुनाई में से
एक है।
यह एक या एक से अधिक ताना धागों पर फिर दो या दो से अधिक ताना धागों के नीचे विशिष्ट
विकर्ण प्रतिरूप बनाने के लिए पंक्तियों के बीच बाने के धागे को पार करके बनाया जाता है।जटिलता के लिए
चमकदार रेशम और सादे बुनाई दोनों सीधे उदाहरण हैं।
साटन बुनाई (Satin weave) : साटन बुनाई एक प्रकार का कपड़ा बुनाई है जो एक विशेष रूप से चिकनी या
चमकदार कपड़े का उत्पादन करती है।
साटन बुनाई की विशेषता चार या अधिक बाने के धागों से होती है जो
एक ताना सूत पर तैरते हैं, और चार ताना सूत एक ही बाने के धागे पर तैरते हैं।
अधिकांश बुनाई हथकरघा में की जाती है और विभिन्न प्रकार की बुनाई अलग-अलग कपड़ों या ताने के धागों
में की जाती है जो बुनाई को पकड़ते हैं।करघा एक प्रकार का कपड़ा बुनने का उपकरण है। किसी भी करघे का
मूल उद्देश्य होता है धागों को तवान की स्थित में पकड़े रखना ताकी धागों की बुनाई करके कपड़ा बनाया जा
सके। करघे की बनावट और कार्यप्रणाली भिन्न हो सकती है, लेकिन ये मूल रूप से एक जैसा कार्य करते हैं।
भारत एकमात्र ऐसा देश है जो अभी भी अपने माहिर बुनकरों की प्रतिभा से आने वाले वस्त्रों का निर्माण करता
है। कपड़ा बनाने की सभी प्राकृतिक और जैविक प्रक्रियाओं के साथ-साथ विश्व ने हाथ से बुनाई और करघा की
प्रक्रिया को खो दिया है। मुख्य उदाहरण के रूप में मिल-निर्मित कपड़े और संश्लेषिक कपड़े बाजारों में
हस्तनिर्मित कपड़ों पर बड़े पैमाने से हावी हुए हैं।साड़ी और बुने हुए कपड़े निर्माण का बाजार मुख्य रूप से
केवल भारत में ही पाया जाता है। भारत जैसा स्वदेशी भूषाचार आज भी किसी अन्य देश में नहीं पाया जा
सकता है। हालांकि भारत का भूषाचार उद्योग स्थिर नहीं है। मिल-निर्मित कपड़ों के साथ-साथ, हथकरघा वस्त्रों
को निरंतर नवाचार, बनावट में लगने वाली उत्पादक सामग्री और सुविधा की आवश्यकता होती है।
केंद्र सरकार ने इस क्षेत्र की बनावट जरूरतों को पूरा करने के लिए 1960 के दशक में हथकरघा बोर्ड की
स्थापना की।पूरे देश में फैले बुनकर सेवा केंद्र हथकरघा समिति के एक बड़े बुनियादी ढांचे का हिस्सा हैं। कपड़ा
उद्योग भारत में कृषि के बाद सबसे बड़ा रोजगार सृजनकर्ता है। हालांकि उत्पादन में हथकरघा का हिस्सा केवल
11% है और इस क्षेत्र का राजस्व सिर्फ 2,812 करोड़ रुपये है, यह 4.4 मिलियन बुनकर-परिवारों को रोजगार
प्रदान करता है।
वहीं 1785 में एडमंड कार्टराईट (Edmund Cartwright) ने एक विद्युत करघा का निर्माण किया और पेटेंट
(Patent) कराया था, तथा इसे इंग्लैंड (England) में विकासशील कपास उद्योग द्वारा अपनाया गया था।जॉनके
(John Kay) द्वारा फ्लाइंग शटल (Flying shuttle) का आविष्कार व्यावसायिक रूप से विद्युत करघा के विकास
के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ था।कार्टराइट के करघा वास्तव में अव्यावहारिक था लेकिन इसके पीछे के
विचार इंग्लैंड के मैनचेस्टर (Manchester) क्षेत्र में कई अन्वेषकों द्वारा विकसित किए गए थे, जहां 1818 तक,
32 कारखाने जिनमें 5,732 करघा मौजूद थे।1942 तक, तेज, अधिक कुशल, और बिना तुरी और कटार के करघे
पेश किए गए थे। आधुनिक औद्योगिक करघे प्रति मिनट 2,000 कपड़ा प्रविष्टि की दर से बुनाई कर सकते हैं।
विद्युत करघा के भारत में लाने के बाद इसने लगभग पाँच लाख लोगों को रोजगार देने में मदद की लेकिन
समय के साथ इसमें कोई विकास न होने की वजह से कई उद्योग के मालिकों को आत्महत्या करने पर विवश
होना पड़ा। विद्युत करघा उद्योग द्वारा एक सहकारी समिति बनाने और उत्पादों के विपणन में मदद करने के
लिए सरकार को काफी लंबे समय से की गई याचिका लगभग अनसुनी है।
संदर्भ :-
https://bit.ly/3mU8QBp
https://bit.ly/3t7l3UC
https://bit.ly/3BssVD4
https://bit.ly/2YlmaES
https://bit.ly/3jA6cPk
चित्र संदर्भ
1. भारत की पारंपरिक वस्त्र निर्माण शैली का एक चित्रण (d2rdhxfof4qmbb)
2. साधारण बुनाई को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. टवील बुनाई (Twill weave) को संदर्भित करता एक चित्रण (flickr)
4. साटन बुनाई (Satin weave) कपड़े का एक चित्रण (flickr)
5. विद्युत् करघे (Electric Loom) का एक चित्रण (flickr)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.