सार्वभौमिकता या इंसानियत के संदेश को समझने का सबसे अच्छा माध्यम है, संगीत
आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक
15-08-2021 11:35 AM
सार्वभौमिकता या इंसानियत के संदेश को अगर किसी भाषा में सबसे अच्छा समझा जा सकता है, तो वो है संगीत की भाषा। विश्व संगीत ने आज अनेकों अंतरराष्ट्रीय सहयोगों को आकार दिया है तथा इसके लिए हमें इंटरनेट को धन्यवाद देना चाहिए। तो चलिए आज हम विश्व संगीत के क्षेत्र में कुछ अग्रणी कार्यों पर फिर से विचार करें। इनमें 1985 का गीत "वी आर द वर्ल्ड" (We are the World) और 1990 का संगीत एल्बम "वन वर्ल्ड, वन वॉयस" (One World, One Voice) शामिल हैं। इन दोनों प्रयासों के लिए, 40 से अधिक देशों के कुछ बेहतरीन संगीतकार विश्व संगीत को बनाने और उन्हें चलाने के लिए एक साथ आगे आए। “वी आर द वर्ल्ड" एक चैरिटी सिंगल है, जिसे मूल रूप से 1985 में अफ्रीका (Africa) के लिए सुपरग्रुप यूएसए (USA) द्वारा रिकॉर्ड किया गया था। यह माइकल जैक्सन (Michael Jackson) और लियोनेल रिची (Lionel Richie) द्वारा लिखा गया था और एल्बम वी आर द वर्ल्ड के लिए क्विंसी जोन्स (Quincy Jones) और माइकल ओमार्टियन (Michael Omartian) द्वारा निर्मित किया गया था। 200 लाख से भी अधिक प्रतियों की बिक्री के साथ यह अब तक का आठवां सबसे अधिक बिकने वाला भौतिक एकल है। इसी प्रकार से 1990 में, संगीत के दिग्गज केविन गोडले (Kevin Godley) और रूपर्ट हाइन (Rupert Hine) ने पहली वास्तविक विश्व संगीत रचना को रिकॉर्ड करने और फिल्माने का निर्णय लिया।
रिकॉर्डिंग इंजीनियर स्टीफन डब्ल्यू टायलर (Stephen W Tayler), फोटोग्राफी के निदेशक जो डायर (Joe Dyer) और परियोजना निर्माता एंडी वार्ड (Andy Ward) के साथ उन्होंने तीन महीने तक दुनिया की यात्रा की। उन्होंने इस अनूठी महत्वाकांक्षी परियोजना में अपनी प्रतिभा और आवाज जोड़ने के लिए दुनिया के सैकड़ों महान संगीतकारों को आमंत्रित किया। जिसके परिणामस्वरूप एक म्यूजिकल चेन टेप “वन वर्ल्ड वन वॉयस” का निर्माण हुआ जिसमें एक जरूरी संदेश दिया गया कि हम सब एक ही दुनिया हैं और संगीत हम सब की वह एक आवाज है, जिसे हम आपस में साझा करते हैं। तो आइए आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन दो वीडियो के जरिए सुंदर संदेशों वाले इन संगीतों का आनंद प्राप्त करें।
संदर्भ:
https://bit.ly/37H1Wqv
https://bit.ly/3jVI5JW
https://bit.ly/3xQguOZ
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from
the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this
post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website
(Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from
the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.