कार्टून जगत में हंगेरियन रैप्सोडी (Hungarian Rhapsodies) का महत्‍व

ध्वनि 1- स्पन्दन से ध्वनि
20-06-2021 12:21 PM

द कैट कॉन्सर्टो (The Cat Concerto) 1947 का अमेरिकी वन-रील एनिमेटेड कार्टून (American one-reel animated cartoon ) है, जो कि 29वां टॉम एंड जेरी (Tom and Jerry) शॉर्ट (short) है। इसके जारी होने के बाद, इसे आलोचकों से प्रशंसा मिली, और इसे सर्वश्रेष्ठ टॉम एंड जेरी कार्टूनों में से एक माना जाता है। एक औपचारिक संगीत कार्यक्रम में, टॉम एकल कलाकार के रूप में एक टक्सीडो (tuxedo ) में, "हंगेरियन रैप्सोडी नंबर 2" (Hungarian Rhapsody No. 2) के पियानो संस्करण का प्रदर्शन कर रहा है। जैरी, जो पियानो के अंदर सो रहा है, अचानक से पियानों बजाकर उसे जगा देता है, फिर पियानो के ऊपर बैठकर बिल्ली का "आचरण" करके उसका मजाक उड़ाता है। टॉम ने जैरी को पियानो से उड़ाया और उसे बजाना जारी रखा। सी-शार्प माइनर (C-sharp minor, S.244/2) S.244/2, में हंगेरियन रैप्सोडी नंबर 2(Hungarian Rhapsody No. 2), संगीतकार फ्रांज लिस्ट्ट (Franz Liszt) द्वारा 19 हंगेरियन रैप्सोडी (Hungarian Rhapsodies) के सेट में दूसरा है, और अब तक सेट का सबसे प्रसिद्ध है। हंगेरियन में जन्मे संगीतकार और पियानोवादक फ्रांज लिस्ट्ट अपनी युवावस्था में सुने जाने वाले संगीत, विशेष रूप से हंगेरियन लोक संगीत, अपने अद्वितीय जिप्सी पैमाने, लयबद्ध सहजता और प्रत्यक्ष, मोहक अभिव्यक्ति से काफी प्रभावित थे। ये तत्व अंततः लिस्ट्ट की रचनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
यद्यपि इस विपुल संगीतकार की रचनाएँ शैली में अत्यधिक विविध हैं, उनके निर्माण का एक अपेक्षाकृत बड़ा हिस्सा चरित्र में राष्ट्रवादी है, हंगेरियन रैप्सोडी एक आदर्श उदाहरण है। न केवल टॉम एंड जेरी (tom and Jerry) बल्कि पियानो पर बग बन्नी (bugs bunny) के साथ वार्नर ब्रदर्स शो (Warner brothers shows) में भी इस अंतरे को दिखाया गया था।
आइए एक नजर डालते हैं कैट कंसर्टो (cat concerto) पर और इसमें दिखाए गए ओरिजिनल हंगेरियन रैप्सोडी नंबर 2 पर।


संदर्भ:
https://www.youtube.com/watch?v=_Ybdd9lV0ho&list=PLyOY8xTqXVwkvILfe3X3PqT5TC_ s0ibsB
https://www.youtube.com/watch?v=bYM84n-2Sas
https://en.wikipedia.org/wiki/The_Cat_Concerto
https://en.wikipedia.org/wiki/Hungarian_Rhapsody_No._2

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.