इंडो-सारसेनिक (Indo Saracenic) वास्तुकला : भव्यता से भरपूर।

वास्तुकला 1 वाह्य भवन
20-04-2021 11:47 AM
इंडो-सारसेनिक (Indo Saracenic) वास्तुकला : भव्यता से भरपूर।


किसी भी प्राचीन तथा आधुनिक इमारत के निर्माण में उपयोग की गयी वास्तुकला ही उसे यादगार और विशिष्ट बनाती हैं। देश-विदेश की अनेक प्रसिद्ध सांस्कृतिक धरोहरों जैसे- ताजमहल, लालकिला और ऐसे ही अनेक अन्य बेहद लोकप्रिय इमारतें अपनी विशिष्ट वास्तुकला के आधार पर ही पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं। उत्तर प्रदेश का रामपुर जिला भी अपनी कुछ बेजोड़ वस्तुकलाओं के मद्देनज़र पूरी दुनिया में अद्वितीय है। यहाँ की अनेक इमारतों में कुछ ऐसी कलाकृतियां भी शामिल है, जो विश्व के किसी भी अन्य इमारत में देखने को नहीं मिलती। इससे पहले की आपको एक बेहद नायाब वास्तुकला से अवगत कराएं, हम यह जान लेते हैं की वास्तुकला क्या होती है? दरसल वास्तुकला मनुष्यों द्वारा उपयोग की जाने वाली एक ऐसी पद्धति है, जो किसी स्थान अथवा ढांचे को मनुष्य के निवास हेतु सर्वश्रेष्ठ बनाती है। यह भवनों को रहने, उनके लम्बे समय तक टिकने, और सुख-सुविधाओं के परिप्रेक्ष्य में बेहद सरल और टिकाऊ बनाती है। वास्तुकला का इस्तेमाल मौसमी खतरों, तथा जंगली जानवरों और विरोधियों से इमारत की रक्षा करने तथा भवनों को आकर्षक और भव्य रूप में प्रदर्शित करने के लिए किया जाता था।
इंडो-सारसेनिक (Indo Saracenic) वास्तुकला का निर्माण ब्रिटिश शाशकों द्वारा हिन्दू , मुग़ल तथा गौथिक (Gothic) वास्तुकलाओं के समग्र मिश्रण से किया गया। यह वास्तुकला सर्वप्रथम 1767 में मद्रास (वर्तमान के चेन्नई) में खोजी गयी, जहाँ 1768 में सर्वप्रथम चौपाक पैलेस (Chepauk Palace) का निर्माण किया गया। अंग्रेजी हुकूमत द्वारा अधीन भारत में इस कला का प्रयोग विभिन्न इमारतों में किया गया, जो आज भी विश्व भर में लोकप्रिय हैं। इनमे से कुछ प्रमुख इमारतें मद्रास हाई कोर्ट, विक्टोरिया टर्मिनस (अब छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मुंबई), विक्टोरिया मेमोरियल (कोलकाता), दिल्ली का सचिवालय भवन हैं। जो निश्चित ही अपने आप में अद्वितीय हैं। रामपुर की बात करें तो यहाँ के अनेक प्राचीन और उत्कृष्ट भवन इंडो सारसेनिक (Indo saracenic) वास्तुकला से प्रेरित हैं। बदलते समय अंतराल के दौरान शैली में कई सकारात्मक बदलाव किये गए, और इसे अधिक आकर्षक, भव्य, तथा मनमोहक रूप दिया गया। Check Link - https://bit.ly/3mXkBVK
गुंबद- यह किसी भी इमारत की चोटी पर प्याज के आकार की एक आकृति होती है। रामपुर के रजा पुस्तकालय में इस वास्तुकला का प्रत्यक्ष उदाहरण देखा जा सकता है।
मीनार-मीनार चिमनी के आकार की ऊंची आकृति होती है, जो कि भवन के चारों कोनो तथा दरवाजे के ठीक सामने स्थित होती है। रामपुर के पुस्तकालय तथा महलों को इसके उदाहरण के तौर पर लिया जा सकता है।
गुंबददार छतें-गुम्बद का वर्णन दिया जा चुका है। अर्थात इमारतों की छतों को प्याज के आकार का बनाया जाता था।
स्तूपिका, गुंबददार छतें, खुले गुंबददार इमारत आदि इस वास्तुकला के कुछ नायाब नमूने हैं। रामपुर जिले में भी इंडो-सारसेनिक शैली के कुछ बेहद उत्कृष्ट उदाहरण देखने को मिल जाते हैं। जिनमे से कुछ निम्नवत हैं:-
1. रामपुर शहर में नवाब गेट- नवाब गेट मूल रूप से इस्लामी वास्तुकला का नमूना है, परन्तु इसके एक बड़े हिस्से में इंडो-सारसेनिक शैली का इस्तेमाल गया है।
2. रामपुर में न्यायालयों और कार्यालयों के प्रवेश द्वार- इन जगहों पर भी इंडो-सारसेनिक शैली का भरपूर इस्तेमाल किया गया है।

भारत समेत विश्व के अनेक देशों में इस शैली का भरपूर मात्रा में इस्तेमाल किया जाता था। यह अपने आप में बेहद विशिष्ट है, यही कारण है की मुग़ल काल और ब्रिटिश काल में इस शैली का इस्तेमाल शानो-शोकत प्रदर्शित करने तथा समाज में अपना ओहदा स्थापित करने के परिपेक्ष्य में किया जाता था। जिनमे आकृति की विशिष्ट शैली, कारीगरों की निपुणता, तथा लकड़ी अथवा पत्थर पर की जाने वाली नक्काशी प्रमुख थी। चूँकि यह कला अपने आप में बेहद विशिष्ट है, परन्तु वर्तमान में इस कला में निपुण कारीगरों के अभाव तथा बेहद खर्चीली होने के कारण यह वास्तुकला विलुप्ति की कगार पर है। इस कला के साक्ष्य हमें प्राचीन इमारतों, किलों, भवनों के प्रवेश द्वार पर देखने को मिल जाती है, परन्तु नयी इमारतों के निर्माण में इस तरह की बेजोड़ कलाकारी का पूर्णतया अभाव दिखता है। भारत के अनेक पर्यटन स्थल इंडो-सारसेनिक शैली वास्तुकला के कारण विश्व की ऐतिहासिक धरोहरों में शामिल हैं। और भारत में कई स्थानों पर इस वास्तुकला से निर्मित इमारतें आज भी बेहद शान के साथ ज्यों की त्यों कड़ी हैं। जिसकी बारीकी से की गयी नक्काशियां मन को विस्मृत कर देती हैं और हृदय को अगाध गौरव से भर देती हैं।

संदर्भ:
● https://bit.ly/2RLxk2r
● https://bit.ly/3egv0bh
● https://bit.ly/3tAquLi
● https://bit.ly/3x53Uwa
● https://bit.ly/3uZyRjB

चित्र संदर्भ:
मुख्य चित्र नवाब गेट को दर्शाता है। (प्रारंग)
दूसरा चित्र सिविल लाइंस के पुलिस स्टेशन को दर्शाता है। (प्रारंग)
तीसरा चित्र नवाब गेट को दर्शाता है। (प्रारंग)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.