टीकों के आर्थिक और सामाजिक प्रभाव क्या हैं?

विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा
16-03-2021 10:16 AM
Post Viewership from Post Date to 21- Mar-2021 (5th day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2053 1670 0 0 3723
टीकों के आर्थिक और सामाजिक प्रभाव क्या हैं?
कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से जूझने के महीनों बाद, प्रभावी टीकों की खबर ने दुनिया को उम्मीद दी है। फाइजर-बायोएनटेक (Pfizer-BioNTech), मॉडरना (Moderna) और एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड (AstraZeneca-Oxford) द्वारा विकसित किए जा रहे टीकों की लाखों खुराक पहले से ही दुनिया भर के देशों द्वारा प्रतिष्ठित हैं। हालांकि कोविड-19 (Covid-19) से बचाव के लिए दिए जाने वाले टीकों के मूल्य का अनुमान लगाना कठिन है, लेकिन यदि देखा जाएं तो इन्होंने संचारी रोगों और संबद्ध मृत्यु दर के बोझ को कम करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। टीकाकरण से प्रत्येक वर्ष लगभग तीन मिलियन लोगों की जान बचाई जाती है। विकसित देशों में, नियमित टीकाकरण से कई संक्रामक रोगों का पूर्ण उन्मूलन या नियंत्रण हो गया है।
वहीं जहां आर्थिक विकास, स्थिरता और स्वास्थ्य प्रणालियों की दक्षता पर टीकाकरण के प्रभाव को दर्शाया गया है। वहीं यदि देखा जाएं तो आर्थिक विकास बेहतर स्वास्थ्य से प्रेरित है। टीकाकरण को एक पर्याप्त निवारक उपाय के रूप में मान्यता प्राप्त है जो स्वास्थ्य में सुधार करता है और व्यक्तियों को बेहतर शारीरिक, संज्ञानात्मक और शैक्षिक प्रदर्शन द्वारा आर्थिक विकास में योगदान करने की अनुमति देता है। टीकाकरण लोगों को स्वस्थ रखता है और स्वास्थ्य संसाधनों के प्रतिधारण को सुनिश्चित करता है। टीकाकरण सबसे अधिक लागत प्रभावी हस्तक्षेपों में से एक है जो स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की दक्षता में योगदान देता है। कोविड-19 के संदर्भ में, कंपनियों को विश्व भर के लाखों लोगों को कम कीमत पर टीके उपलब्ध कराना जरूरी है, जिससे शुरुआत में कंपनियों के लिए मुनाफा कम हो सकता है। एस्ट्राजेनेका द्वारा बनाया गया टीका लोगों को लगभग 300 रुपये तक का मिल सकता है, जबकि मॉडरना के टीके की कीमत लगभग 2000 से 300 रुपये प्रति खुराक रखी है।
फाइनेंशियल टाइम्स (Financial Times) से विश्लेषकों ने कहा है कि कोविड-19 के लिए टीका बाजार एक वर्ष में $ 10 बिलियन से अधिक हो सकता है। उन्होंने कहा कि भले ही कंपनियों ने महामारी के दौरान टीके को 'गैर-लाभकारी आधार' पर उपलब्ध कराने की प्रतिज्ञा की हो, लेकिन महामारी के खत्म होने के बाद वे इससे अच्छे पैसे कमाएंगे। वहीं क्वार्ट्ज (Quartz) की रिपोर्ट (Report) के अनुसार, वैक्सीन (Vaccine) कंपनियों के लिए वैक्सीन से पैसा बनाने का एक और तरीका खुद वैक्सीन नहीं है, बल्कि यह कैसे विकसित हुआ था, पर पेटेंट (Patents) है। फ़ार्मा (Pharma) इकाइयाँ आमतौर पर अपनी दवाओं के पेटेंट के लिए अन्य देशों को एक समान वैक्सीन विकसित करने और बिना लाइसेंस (License) के इसका उपयोग करने से रोकने के लिए आवेदन करती हैं। ये पेटेंट 20 वर्ष तक चलते हैं, और एक दवा पर कई पेटेंट हो सकते हैं।
वहीं यूरेशिया ग्रुप (Eurasia Group) की नई रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 वैक्सीन की वैश्विक पहुंच ने 2020-21 में कम से कम 153 बिलियन डॉलर 2020 और और 2025 तक 466 बिलियन डॉलर का आर्थिक लाभ उत्पन्न करने का अनुमान है। यूरेशिया समूह की रिपोर्ट में कनाडा (Canada), फ्रांस (France), जर्मनी (Germany), जापान (Japan), कतर (Qatar), दक्षिण कोरिया (South Korea), स्वीडन (Sweden), संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates), यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) और संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) की दस प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का विश्लेषण किया गया है ताकि कोविड-19 उपकरण त्वरक तक पहुँच के लिए उन्नत अर्थव्यवस्थाओं को आर्थिक कार्यों के लिए योगदान देने के लिए आर्थिक लाभ का आकलन किया जा सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन के नेतृत्व में अधिनियम त्वरक और दुनिया के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठनों के साथ साझेदारी, एक अद्वितीय वैश्विक सहयोग है जो विश्व को कोविड-19 से लड़ने के लिए परीक्षणों, उपचारों और टीकों के विकास और समान वितरण का समर्थन करता है। हालांकि, कार्यक्रम में अभी भी 28.2 बिलियन डॉलर का महत्वपूर्ण अंतर है जिसके साथ संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के साथ 4.3 बिलियन डॉलर की जरूरत है ताकि काम के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को तेजी से ट्रैक (Track) किया जा सके। यदि यह कमी पूरी नहीं होती, तो निम्न और निम्न-मध्यम आय वाले देशों को 2021 में इन महत्वपूर्ण साधनों तक पहुंचने में देरी होगी, जिसके परिणामस्वरूप न केवल इन देशों के लिए बल्कि व्यापक वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए गंभीर आर्थिक परिणामों के साथ महामारी लंब समय तक के लिए फैल जाएगी। COVAX, एक्ट एक्सेलेरेटर (ACT Accelerator) के टीके का आधार, विश्व का सबसे बड़ा और सबसे विविध टीकों का निवेश सूची है। इसका उद्देश्य कोविड-19 टीकों के विकास और निर्माण में तेजी लाना और प्रत्येक भाग लेने वाले देश के लिए उचित और न्यायसंगत पहुंच की गारंटी (Guarantee) देना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन, विश्व बैंक और ग्लोबल फंड (World Bank and the Global Fund) के नेतृत्व में स्वास्थ्य प्रणाली संबंधक, यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है कि ये उपकरण उन लोगों तक पहुंच सकें जिनको इनकी आवश्यकता है।

संदर्भ :-
https://bit.ly/3rDaV4b
https://bit.ly/3t9jeoY
https://bit.ly/3vlVShV
https://bit.ly/2PW3OGp

चित्र संदर्भ:
मुख्य चित्र में कोविद 19 टीकाकरण को दिखाया गया है। (रिसचरचिका)
दूसरी तस्वीर से पता चलता है कि कोविद 19 टीकाकरण दुनिया को बचाता है। (पिक्साबे)
तीसरी तस्वीर में कोविद के 19 टीके दिखाए गए हैं। (पिक्साबे)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.