अरावली श्रृंखला

पर्वत, चोटी व पठार
18-02-2021 09:49 AM
Post Viewership from Post Date to 23- Feb-2021 (5th day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2853 1499 0 0 4352
अरावली श्रृंखला
भारत के उत्तर-पश्चिम में स्थित अरावली पर्वत श्रृंखला लगभग 692 किलोमीटर लंबी है इसका फैलाव दक्षिण पश्चिम दिशा में है। यह पहाड़ियां दिल्ली से शुरू होकर दक्षिणी हरियाणा से होते हुए राजस्थान और गुजरात तक जाती है। अरावली पर्वत श्रृंखला का सर्वोच्च शिखर है गुरु शिखर, जिसकी ऊंचाई है 1722 मीटर। अरावली संस्कृत शब्दों अरा एवं वली से मिलकर बना है जिसका अर्थ है चोटियों की श्रृंखला। अरावली भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला है जिसका निर्माण करोड़ों वर्ष पहले हुआ था जब भारतीय प्लेट यूरोपियन प्लेट से समुद्र के द्वारा अलग होती थी। प्राचीन समय में अरावली पर्वत बेहद ऊंचे हुआ करते थे परंतु करोड़ों वर्षों के अपरदन के कारण अब वे बेहद छोटे हो चुके हैं।
माउंट आबू अरावली पहाड़ियों में बसा एक हिल स्टेशन (hill station) है। माउंट आबू रेगिस्तान में एक उद्यान जैसा है क्योंकि यहां से कई नदियां निकलती हैं। कई झीलें झरने और सदाबहार वनों का घर है माउंट आबू जो रेगिस्तान में और कहीं नहीं मिलता। माउंट आबू के बारे में कहा जाता है कि ऋषि वशिष्ठ यही रहने लगे थे। कई जातियां जैसे गुर्जर और राजपूत अपनी उत्पत्ति माउंट आबू से ही मानती हैं। माउंट आबू हिंदुओं के लिए बेहद पवित्र स्थान है। यहां कई प्रसिद्ध मंदिर है जैसे अर्बुदा देवी मंदिर, श्री रघुनाथ जी मंदिर, दत्तात्रेय का मंदिर और अचलेश्वर महादेव मंदिर। माउंट आबू पर कई जैनी मंदिर भी है जैसे- दिलवाड़ा मंदिर आदि।
अरावली पहाड़ियां भारत की जलवायु में एक बहुत बड़ी भूमिका निभाती है। भारत की जलवायु मानसूनी प्रकार की है और विश्व में सबसे अनोखी है। मानसूनी हवाएं दक्षिण पश्चिम में अरब सागर की ओर से भारत में प्रवेश करती हैं फिर उत्तर पश्चिम की ओर मुड़ जाती है। इन मानसूनी हवाओं के आते समय अरावली पहाड़ियां इनकी दिशा की ओर समानांतर होने से इनका मार्ग नहीं रोकती। परंतु जब हवाएं उत्तर पश्चिम की ओर मुड़ती हैं तो ये उनका मार्ग रोक लेती हैं और यहां अधिक वर्षा हो पाती है। मानसूनी हवाओं के आगे ना जा पाने के कारण ही राजस्थान को कम वर्षा जल मिल पाता है परंतु बाकी राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और हरियाणा आदि को भरपूर वर्षा जल मिल जाता है। अरावली पहाड़ियां जल की पूर्ति करने तथा थार मरुस्थल को दिल्ली की तरफ बढ़ने से भी रोकती हैं। रामपुर से अरावली पहाड़ियां सिर्फ आधे दिन की दूरी पर स्थित है।
अरावली की पहाड़ियां कई कीमती खनिज पदार्थों जैसे तांबे आदि में बेहद धनी हैं जिसके कारण उनका बहुत ऊंची दर से उपभोग किया जा रहा है। गैरकानूनी खनन सबसे अधिक इस पर्यावरणीय नुकसान के लिए जिम्मेदार है। हाल ही में भारत के सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार को अरावली में गैरकानूनी खनन को रोकने के लिए हिदायत दी है। राजस्थान और हरियाणा के कई हिस्सों में अरावली पहाड़ियां खनन के चलते पूर्ण रूप से गायब हो चुकी हैं। देहरादून के भारतीय वन सर्वेक्षण की 2017 की रिपोर्ट के अनुसार अरावली की 778 हेक्टेयर क्षेत्र में खनन कार्य अभी चल रहा है। अरावली को बचाने के लिए कई स्थानीय कार्यकर्ता सक्रियता पूर्ण तरीके से आंदोलन चला रहे हैं। रिपोर्टर ईसे अपनी समाचार में कवर (cover) कर रहे हैं। देश की सर्वोच्च संस्था सुप्रीम कोर्ट ने भी अरावली में गैरकानूनी खनन को रोकने का आदेश तक दे दिया परंतु खनन अब भी की जा रही है। कई भ्रष्ट नेताओं और अफसरों की मिलीभगत होने के कारण यहां खनन रोकना बेहद चुनौतीपूर्ण है। इसलिए स्वयं राज्य सरकारों को ही आक्रामक तरह से इस गैरकानूनी पर्यावरण विरोधी कार्य को रोकना होगा।

संदर्भ:
https://bit.ly/2P1kS92
https://en.wikipedia.org/wiki/Aravalli_Range
https://bit.ly/2Z94Y4P
https://bit.ly/3ujpVpU

चित्र संदर्भ:
मुख्य तस्वीर में अरावली श्रृंखला , उदयपुर, राजस्थान को दिखाया गया है। (विकिमीडिया)
दूसरी तस्वीर में अरावली श्रृंखला को दिखाया गया है। (विकिमीडिया)
तीसरी तस्वीर माउंट आबू में दर्शनीय सुंदरता को दर्शाती है। (विकिमीडिया)
अंतिम तस्वीर में माउंट आबू को दिखाया गया है। (विकिमीडिया)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.