समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 960
मानव व उसके आविष्कार 744
भूगोल 227
जीव - जन्तु 284
Post Viewership from Post Date to 25- Dec-2020 (5th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
937 | 65 | 1002 |
वर्तमान समय में संगीत की कई शैलियां मौजूद हैं, जिनमें से, रैप (Rap) भी एक है। एक शैली के रूप में रैप की शुरुआत 1970 के दशक में न्यूयॉर्क (New York) शहर में ब्लॉक पार्टियों (Block Parties) में हुई, जब डिस्क जॉकी या डीजे (Disc Jockey/DJ) ने फंक (Funk), सोल (Soul) और डिस्को (Disco) गीतों के उन खंडों जिनमें, वाद्ययंत्र बजाया जा रहा था, को अलग करना और उन्हें विस्तारित करना शुरू किया। एमसीज (MCs - Master Of Ceremonies) ने डीजे को पेश किया और गीतों के बीच बात करके, मजाक करके और आम तौर पर दर्शकों के साथ परस्पर क्रिया करके भीड़ को सक्रिय बनाए रखा।
समय के साथ, MCs (जिन्हें बाद में रैपर्स (Rappers) के रूप में जाना जाने लगा), के लिए बजते संगीत के साथ बात करना और तुकबंदी करना आम हो गया। अपनी बढ़ती लोकप्रियता के चलते आज यह धरती के हर भाग में फैल गयी है, जिनमें से रामपुर भी एक है।
संदर्भ:
https://www.youtube.com/watch?v=_WnXROLr-5U
https://www.youtube.com/watch?v=-hTnBOui8B8
https://youtu.be/syUBFLRID_I
https://www.youtube.com/watch?v=M_RsKhjWx34
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.