एकतरफा आश्चर्य उत्पन्न करता है, लॉस डेल रियो का गीत ‘माकारीना’
ध्वनि 1- स्पन्दन से ध्वनि
18-10-2020 09:49 AM
Post Viewership from Post Date to
09- Nov-2020
City Subscribers (FB+App)
Website (Direct+Google)
Email
Instagram
Total
2463
209
0
0
2672
माकारीना’ (Macarena) एक स्पेनिश (Spanish) नृत्य गीत है, जिसे लॉस डेल रियो (Los del Río) ने 1993 में इसी नाम की एक महिला के लिए गाया है। एकतरफा आश्चर्य ‘माकारीना’ हर जगह पसंद किया गया। इस गाने को अमेरिका के कई स्कूलों में प्रतिबंधित कर दिया गया था क्योंकि लॉस डेल रियो के इस गाने के उत्तेजक नृत्य को बहुत उत्तेजित करने वाला समझा गया। इस गीत ने उच्चतम शीर्ष (Top Hot) 100 गीत के लिए बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड (Billboard Music Award) जीता और कई बार पुनः रिकॉर्ड (Rerecorded) किया गया। पिछले साल यूरोप में तूफान मचाने वाले जिप्सी के इस रोमानी गीत की लय ने अब भारत में भी इसकी श्रृंखला अभिक्रिया को शुरू कर दिया है। माकारीना का अमेरिकी संस्करण भारतीय डिस्को (Discos) में लोकप्रिय था, जहां शहरी, पश्चिमी गीतों से प्रभावित किशोर इसकी धुन पर नाचना पसंद करते थे। गाने के प्रशंसकों का कहना है कि ‘यह बहुत आकर्षक है और हर जगह अच्छा कर रहा है, इसे सुनकर आप नाचने लगते हैं’। इसकी प्रारंभिक लोकप्रियता जहां पहले शहरी क्षेत्रों तक सीमित थी, वहीं ब्लॉकबस्टर (Blockbuster) हिंदी फिल्मों ने इस गीत को अपने अंदाज में प्रस्तुत किया और भारत के आंतरिक इलाकों में इसकी लोकप्रियता को फैला दिया। कई भारतीय माकारीना ताल पर सहजता से प्रतिक्रिया देते हैं। एक प्रशंसक के अनुसार, आप इसे तुरंत खुद से जोड सकते हैं, और सुनते ही नाचना शुरू कर सकते हैं, यह मजेदार है’। हालांकि, एक लोकप्रिय भारतीय पॉप स्टार (Pop star) की तरह, ज्यादातर लोग नृत्य को हूबहू करने की कोशिश करते हैं, किंतु उसे सटीक रूप से नहीं कर पाते और फिर अपने तरीके से प्रस्तुत करते हैं, क्योंकि यह नृत्य जटिल है। मूल नृत्य भले ही जटिल हो, लेकिन इसकी जटिलता लोगों को इस गाने पर नाचने से नहीं रोकती। लोग अपने लहराते हाथों और शारीरिक संचालन की विविधताओं के साथ इस गाने पर नाचते हैं।
संदर्भ:
https://www.youtube.com/watch?v=zWaymcVmJ-A
https://en.wikipedia.org/wiki/Macarena
https://www.youtube.com/watch?v=92ezYrpZDwY
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from
the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this
post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website
(Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from
the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.