समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 960
मानव व उसके आविष्कार 743
भूगोल 227
जीव - जन्तु 284
अब तक ली गई पृथ्वी की सबसे प्रतिष्ठित तस्वीरों में से दो पर एक नज़र डालें और साथ ही साथ ये जाने कि यह इतनी महत्वपूर्ण क्यों हैं?
14 फरवरी, 1990 को खगोलशास्त्री कार्ल सैगन (Carl Sagan) के सुझाव पर वॉयजर 1 अंतरिक्ष जांच (Voyager 1 space probe) द्वारा पेल ब्लू डॉट की छवि ली गई थी। उस बिंदु पर जांच पृथ्वी से 6 बिलियन किलोमीटर (3।7 बिलियन मील) दूर थी। इस वजह से पृथ्वी उस फोटो में एक डॉट या एक पिक्सेल (Pixel) की तरह दिखाई दी, जो अंतरिक्ष की आश्चर्यजनक विशालता को उजागर करता है।
इस तस्वीर ने कार्ल सैगन को अपनी पुस्तक पेल ब्लू डॉट (Pale Blue Dot) में निम्न खूबसूरत अनुच्छेद को लिखने के लिए प्रेरित किया - "उस डॉट को फिर से देखो। वह यहाँ है। वह घर है। वो हम हैं। यहां पर आप सभी को प्यार करते हैं, हर कोई आपको जानता है, हर कोई जिसे आपने कभी सुना है, हर इंसान जो कभी था, जिसने अपने जीवन को जीया। हमारे आनंद और दुख का समुच्चय, हजारों आश्वस्त धर्म, विचारधाराएं, और आर्थिक सिद्धांत, हर शिकारी और वनवासी, हर नायक और कायर, सभ्यता के हर निर्माता और विध्वंसक, हर राजा और किसान, प्यार में लिप्त हर युवा दंपति, हर माँ और पिता, आशान्वित बच्चा, आविष्कारक और खोजकर्ता, नैतिकता के शिक्षक, हर भ्रष्ट नेता, हर सुपरस्टार, हर सर्वोच्च नेता, हमारी प्रजाति के इतिहास में हर संत और पापी निलंबित धूल के एक कण पर वहाँ रहते थे।"
एअर्थराइज (Earthrise) नासा (The National Aeronautics and Space Administration) द्वारा लिया गया फोटोग्राफ है, जो 24 दिसंबर, 1968 को अपोलो-8 (पहला मानवयुक्त अंतरिक्षयान) से विलियम एंडर्स (William Anders) द्वारा चांद की परिक्रमा करने के दौरान लिया गया था। जैसा कि यह प्रख्यात प्रकृति के फोटोग्राफर गैलेन रोवेल (Galen Rowell) द्वारा घोषित किया गया था। चंद्रमा के बंजर परिदृश्य पर दोगनशील, जीवंत पृथ्वी की रंगीन तस्वीर ने कई लोगों के विचारों और धार्मिक रुख को बदल दिया। यह विभिन्न टिकटों पर भी चित्रित किया गया था। इस तरह की तस्वीरें वास्तव में ब्रह्मांड में हमारी जगह की हमारी धारणा में बदलाव लाती हैं और चीजों की भव्य योजना में एक लौकिक परिप्रेक्ष्य प्रदान करती हैं।
चित्र (सन्दर्भ):
1. मुख्य चित्र नासा द्वारा प्रसारित किया गया एअर्थराइज चित्र है जिसका लेख में उल्लेख किया गया है।, Nasa
2. दूसरा चित्र द पेल ब्लू डॉट है जो ऊपर उल्लेखित किया गया है। , wikipedia
सन्दर्भ:
1. https://en.wikipedia.org/wiki/Earthrise
2. https://en.wikipedia.org/wiki/Pale_Blue_Dot
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.