पाकिस्‍तान में अभी भी जीवित हस्‍त कशीदाकारी

स्पर्शः रचना व कपड़े
18-06-2019 11:10 AM
पाकिस्‍तान में अभी भी जीवित हस्‍त कशीदाकारी

हस्‍तकला का विकास मानव जाति का एक उत्‍कृष्‍ट कौशल है, जिसने इसे हमेशा कुछ नया और आकर्षक करने के लिए प्रोत्‍साहित किया है। पुरातत्‍विक खोजों में इसके उत्‍कृष्‍ट उदाहरण मिले हैं, अर्थात यह सभ्‍यता के प्रारंभ होने के साथ ही विकसित हो गयी थी। किंतु आज औद्योगिक दौड़ में यह कला कहीं विलुप्‍त हो गयी है। लेकिन आज भी दक्षिण एशियाई देशों (भारत, पाकिस्‍तान, अफगानिस्‍तान, नेपाल आदि) में हस्‍तकला के कुछ रूप, जैसे वस्‍त्रों पर की जाने वाली काशीदकारी, आज भी जीवित है, विशेषकर पाकिस्‍तान में।

पाकिस्‍तान में आज भी महिलाएं बड़े पैमाने पर हाथों से की गयी कढ़ाई वाले वस्‍त्र पहनना पसंद करती हैं’। यह कढ़ाई काफी हद तक भारत में की जाने वाली कढ़ाई के समान होती है। पाकिस्तान को अफगानिस्तान, ईरान, फ्रांस और चीन से कढ़ाई की तकनीक विरासत में मिली थी, इसलिए इनकी कढ़ाई में इन चारों देशों की तकनीक की विशेष झलक दिखाई देती है। यहां पर कढ़ाई अंधिकांशतः ग्रामीण महिलाओं द्वारा घर में ही की जाती है। इस पारंपरिक कढ़ाई को धागे सूई और वस्‍त्र सजावट हेतु अन्‍य सामग्री जैसे क्रिस्टल (Crystals), स्टोन्स (Stones), सेक्विन (Sequins), टिनसेल (Tinsel), धात्विक पट्टी और धात्विक तार की सहायता से किया जाता है। इसके लिए एकाग्रता, कौशल, विशेषज्ञता और श्रम समय की आवश्‍यकता होती है तथा यह एक ऐसी कला है, जिसे पीढ़ी दर पीढ़ी हस्‍तांतरित किया गया है। इनमें विभिन्‍न प्रकार की कढ़ाई तकनीक शामिल हैं, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं :
बालूची कढ़ाई / डोच : ऊपर दिये गये चित्र में बलूची कढ़ाई को दिखाया गया है।
यह ज्यामितीय पैटर्न (Pattern) और रंगों की आवृति का एक जटिल और उत्‍कृष्‍ट कार्य है। इस कढ़ाई को एक मज़बूत कढ़ाई के रूप में संदर्भित किया जाता है, क्‍योंकि इसमें सतही कपड़े को साटन (Satin), इंटरलेसिंग (Interlacing), आड़ी तिरछी बखिया, इत्‍यादि से पूर्णतः ढक दिया जाता है। आस्तीन और गर्दन जैसे खुले स्‍थानों की किनारियों को रेशम और सोने के धागों से ढक दिया जाता है।
बालूची चमड़े की कढ़ाई : यह कढ़ाई मुख्‍यतः सजावट सामग्री जैसे बेल्‍ट (Belt), पारंपरिक बटुए, और टोपी इत्‍यादि में की जाती है। इस कढ़ाई में चैन (Chain) की सिलाई की जाती है। इसमें बनाए जाने वाले पुष्‍प और ज्यामितीय पैटर्न में महीन रेशम या सूती कढ़ाई, छोटे शीशे, और अवश्‍वयकता अनुरूप चांदी और सोने के धागों का प्रयोग किया जाता है।
क्रोशिया कढ़ाई : यह कढ़ाई मुख्‍यतः मध्‍यम आयु वर्ग की लड़कियों द्वारा की जाती है, जिसमें डिज़ाइन (Design) बनाने के लिए ऊन का प्रयोग किया जाता है। पारंपरिक रूप से जटिल डिज़ाइन जैसे चादर, मेज़पोश, दुपट्टे की किनारियों के लिए सूती धागों का उपयोग किया जाता था।
ज़रदोज़ी/ज़री : सूई धागे से खूबसूरत पत्तियों के डिज़ाइन तैयार किए जाते हैं। जो सोने या धातू से की जाने वाली कढ़ाई को संदर्भित करते हैं।
कश्मीरी कढ़ाई : यह कढ़ाई पारंपरिक रूप से केवल शॉल (Shawl) में की जाती है, किंतु अब इसे दुप्‍पटे और पोशाकों में भी किया जा रहा है।
फुलकारी : सतह पर साटन में रेशम के धागों का प्रयोग करके फूल के डिज़ाइन, ज्यामितीय पैटर्न तैयार किया जाता है।
रेशम : रेशम के महिन धागे से की जाने वाली कढ़ाई पारंपरिक है, जिसमें साटन टांके, फ्रेंच गांठें, चेन स्टिच (Chain stitches), लेज़ी डेज़ी (lazy daisy), रिबन वर्क (Ribbon Work) इत्‍यादि शामिल हैं।

पाकिस्‍तान में क्षेत्रवार भिन्‍न भिन्‍न पारंपरिक कढ़ाई तकनीक देखने को मिलती हैं। सिंध क्षेत्र की कढ़ाई स्‍थानीय लोगों के साथ-साथ यहां आने वाले सैलानियों का भी मन मोह लेती है। यह प्रमुखतः स्‍थानीय महिलाओं द्वारा की जाती है। सिंध पाकिस्‍तान में अद्भुत हस्‍तकला, श्रेष्‍ठ शीशे की गुणवत्‍ता, और शानदार कढ़ाई के लिए प्रसिद्ध है। यहां तैयार किए गए चटकीले रंगों के कपड़ों का विश्‍व स्‍तर पर निर्यात किया जाता है।

संदर्भ:
1. https://www.youtube.com/watch?v=NxEf3grsrvk
2. https://asiainch.org/craft/embroidery/
3. https://allaboutsana.com/embroidery-found-in-pakistan/
4. https://bit.ly/2v1oMEt
5. http://www.houseofpakistan.com/2014/05/sindhi-hand-embroidery/

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.