कानपुर छावनी की स्थापना से समझें, भारत में छावनियां बनाने की आवश्यकता को

उपनिवेश व विश्वयुद्ध 1780 ईस्वी से 1947 ईस्वी तक
23-11-2024 09:24 AM
Post Viewership from Post Date to 24- Dec-2024 (31st) Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2574 52 2626
कानपुर छावनी की स्थापना से समझें, भारत में छावनियां बनाने की आवश्यकता को
रामपुर वासियों, क्या आप जानते हैं कि, जनसंख्या के हिसाब से कानपुर छावनी (Kanpur Cantonment), भारत की सबसे बड़ी छावनी है। इसकी स्थापना, 1811 में हुई थी। तो आइए, आज इसके बारे में विस्तार से जानें। आज हम, यह समझने का प्रयास करेंगे कि, भारत में छावनियां बनाने की आवश्यकता क्यों पड़ी। इसके माध्यम से, हमें पता चलेगा कि, कानपुर छावनी क्यों अस्तित्व में आई। इसके अलावा, हम कानपुर छावनी बोर्ड और उसके कर्तव्यों के बारे में भी जानेंगे। आगे, हम कानपुर छावनी के महत्व पर कुछ प्रकाश डालेंगे। इस संदर्भ में, हम नाना साहिब पार्क और एलन फ़ॉरेस्ट चिड़ियाघर सहित, इसके कुछ ऐतिहासिक स्थलों का पता लगाएंगे। हम उन कारणों पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे कि, क्यों यह छावनी पिछले कुछ वर्षों में एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल बन गई है। अंत में, हम भारत के कुछ अन्य खूबसूरत छावनी वाले शहरों का पता लगाएंगे।
छावनियां स्थापित करने की आवश्यकता क्यों पड़ी?
अलग-अलग छावनियों के निर्माण की आवश्यकता के ऐतिहासिक कारण, उस समय की प्रचलित राजनीतिक और सैन्य वास्तविकताओं के आधार पर, अलग-अलग छावनियों के लिए अलग-अलग हैं।
उदाहरण के लिए, सिकंदराबाद छावनी की स्थापना, हैदराबाद के निज़ाम को उनके स्थानीय विरोधियों के खिलाफ़ सैन्य रूप से सहायता करने के लिए की गई थी। जबकि, लखनऊ छावनी की स्थापना, अवध के नवाब पर दबाव बनाए रखने और अंततः उस राज्य पर कब्ज़ा करने के लिए की गई थी। इसी तरह, ब्रिटिश सैनिकों के लिए ठंडी जलवायु की आवश्यकता और दोआब के रणनीतिक महत्व ने आधुनिक उत्तर प्रदेश में क्रमशः पहाड़ी छावनियों और छावनियों की स्थापना को निर्धारित किया।
हालांकि, स्थानीय कारकों के बावजूद, इन सभी छावनियों की स्थापना में सर्वोपरि विचार एक विदेशी शक्ति के शासन को स्थापित करने, उसे बनाए रखने और मज़बूत करने के लिए, भारत के विभिन्न रणनीतिक स्थानों में सैन्य शिविरों की आवश्यकता थी।
सैनिकों के बीच डायरिया, मलेरिया और यौन रोगों जैसी बीमारियों के फैलने के कारण, इन सैन्य शिविरों को स्थानीय आबादी से अलग करना भी आवश्यक हो गया था।
कानपुर छावनी बोर्ड क्या है और इसका क्या कार्य है?
छावनी बोर्ड, कानपुर, ऐसे निकायों में से एक है, जो छावनी अधिनियम के ढांचे के भीतर कार्य करता है। यह भूमि प्रबंधन, प्राथमिक स्वास्थ्य, प्राथमिक शिक्षा, जल आपूर्ति, स्वच्छता, जल निकासी और नगरपालिका प्रशासन के संबंधित पहलुओं के संबंध में उसमें उल्लिखित कर्तव्यों का निर्वहन भी करता है। यह एक स्वायत्त निकाय है, जो कर और गैर-कर दोनों तरीकों से अपनी आय बढ़ाने तथा अपना बजट तैयार करने और जनरल ऑफ़िसर कमांडिंग-इन-चीफ़, मध्य कमान, लखनऊ, द्वारा स्वीकृत, सीमा के भीतर लोक कल्याण के विभिन्न मदों पर व्यय करने के लिए, अधिकृत है।
कानपुर छावनी का परिचय:
कानपुर छावनी की स्थापना वर्ष 1811 में हुई थी और यह गंगा नदी के दाहिने किनारे पर स्थित है, जो शेष तीन बाजुओं से कानपुर शहर क्षेत्र से घिरी है। जनसंख्या के हिसाब से कानपुर छावनी भारत की सबसे बड़ी छावनी है। इस छावनी का क्षेत्रफल लगभग 4243.0084 एकड़ है, जिसमें बंगला क्षेत्र – 3899.1784 एकड़ और सिविल क्षेत्र – 334.83 एकड़ है। 2011 की जनगणना के अनुसार, इस छावनी की जनसंख्या 108,035 है, जो भारत का 453 वां सबसे बड़ा शहर है।
कानपुर छावनी का महत्व: यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल क्यों बन गया है?
छावनी एक बड़ा सैन्य क्षेत्र है, जो कई ऐतिहासिक स्थलों और स्मारकों का घर है। यह क्षेत्र अपने खूबसूरत पार्कों, बगीचों और झीलों के लिए भी, प्रसिद्ध है। कानपुर छावनी में सबसे प्रसिद्ध स्थलों में से एक, एलन फ़ॉरेस्ट चिड़ियाघर है, जो विभिन्न प्रकार के जानवरों और पक्षियों का घर है।
एक अन्य लोकप्रिय आकर्षण, कानपुर मेमोरियल चर्च है, जिसे 1857 में कानपुर की घेराबंदी में मारे गए, ब्रिटिश सैनिकों की याद में बनाया गया था।
कानपुर छावनी अपने समृद्ध इतिहास और संस्कृति के लिए भी प्रसिद्ध है। यह क्षेत्र, कई संग्रहालयों और कला संग्रहालयों का घर है, जो शहर की अनूठी विरासत को प्रदर्शित करते हैं। इस शहर के इतिहास के बारे में विशिष्ट बातें जानने में रुचि रखने वाले किसी भी व्यक्ति को कानपुर संग्रहालय अवश्य देखना चाहिए। इस संग्रहालय में प्राचीन काल की कलाकृतियों और प्रदर्शनियों का एक बड़ा संग्रह है। नाना राव पार्क कानपुर छावनी का एक अन्य लोकप्रिय आकर्षण है। इस पार्क का नाम, नाना साहब के नाम पर रखा गया है, जो 1857 के भारतीय विद्रोह के एक प्रमुख व्यक्ति थे।
भारत में कुछ खूबसूरत छावनी शहर:
1.) लंढौर, उत्तराखंड:
लंढौर, देहरादून से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित, एक छोटा लेकिन आश्चर्यजनक छावनी शहर है। मसूरी और लंढौर के जुड़वां पहाड़ी शहर, अपनी प्राकृतिक सुंदरता, औपनिवेशिक माहौल और बेकरीयों के लिए प्रसिद्ध हैं। लंढौर प्रसिद्ध भारतीय लेखक – रस्किन बॉन्ड का भी घर है।
2.) शिलांग, मेघालय:
भारतीय सेना की, गोरखा के लिए, यहां 1885 में छावनी की स्थापना की गई थी। पूर्वोत्तर भारत के इस सुंदर हिल स्टेशन में विविध प्राकृतिक सुंदरता और अनूठी संस्कृति है। एलिफे फ़ॉल्स, उमियाम झील और शिलांग पीक यहां के कुछ दर्शनीय आकर्षण हैं।
3.) पचमढ़ी, मध्य प्रदेश:

‘सतपुड़ा की रानी’ के नाम से प्रसिद्ध, पचमढ़ी, मध्य प्रदेश का एक खूबसूरत हिल-स्टेशन और छावनी है। यह स्थान सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान के लिए प्रसिद्ध है, जो तेंदुओं और भारतीय बाइसन की आबादी के लिए, जाना जाता है। यह छावनी 1872 में यहां स्थापित की गई थी और तब से यह भारतीय सेना के लोगों और उनके परिवारों के लिए, घर के रूप में काम कर रही है।
4.) डलहौज़ी, हिमाचल प्रदेश:
हिमाचल प्रदेश में, डलहौज़ी 1867 में एक छावनी शहर बन गया। पांच पहाड़ियों में फैला यह आश्चर्यजनक हिल स्टेशन, अपनी औपनिवेशिक युग की इमारतों और 1800 के दशक के चर्चों के लिए, जाना जाता है। डैनकुंड पीक, कलाटोप वन, बकरोटा हिल्स और करेलानू यहां के कुछ प्रमुख आकर्षण हैं।

संदर्भ
https://tinyurl.com/mv4ruds7
https://tinyurl.com/52sjvp8f
https://tinyurl.com/2puzaz9z
https://tinyurl.com/ytbrsp64

चित्र संदर्भ

1. कानपुर सेंट्रल स्टेशन को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
2. 1858 में नदी से कानपुर के दृश्य को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. लंढौर, उत्तराखंड को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. शिलांग, मेघालय के पास एक पहाड़ी को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
5. मध्य प्रदेश में पांडव गुफ़ाओं के ऊपर से ली गई पचमढ़ी की एक सुंदर तस्वीर को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
6. डलहौज़ी, हिमाचल प्रदेश को संदर्भित करता एक चित्रण (flickr)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.