आइए जानें, रोडिन द्वारा बनाई गई संगमरमर की मूर्ति में छिपी ऑर्फ़ियस की दुखभरी प्रेम कहानी

म्रिदभाण्ड से काँच व आभूषण
19-11-2024 09:20 AM
Post Viewership from Post Date to 20- Dec-2024 (31st) Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2430 87 2517
आइए जानें, रोडिन द्वारा बनाई गई संगमरमर की मूर्ति में छिपी ऑर्फ़ियस की दुखभरी प्रेम कहानी
रामपुर के लोगों, क्या आप जानते हैं कि ग्रीक पुराणों में ऑर्फ़ियस (Orpheus) एक संगीतकार, प्रसिद्ध कवि, और पैगंबर थे। वह पश्चिमी संस्कृति में शास्त्रीय पुराणों के अध्ययन में सबसे महत्वपूर्ण हस्तियों में से एक माने जाते हैं, जिन्हें कविता, फ़िल्म, ओपेरा, संगीत और चित्रकला जैसे विभिन्न कला रूपों में चित्रित या संदर्भित किया गया है। तो आज ,हम ऑर्फ़ियस और उनके जीवन के बारे में विस्तार से जानेंगे।
इसके अलावा, हम ऑर्फ़ियस के हेडीज़ (यमराज के क्षेत्र) की यात्रा की कहानी के माध्यम से उसके प्रतीकवाद और चित्रकला को समझने की कोशिश करेंगे, जब वह अपनी पत्नी यूरिडीसी (Eurydice) को बचाने के लिए गए थे। इस संदर्भ में, हम यह भी जानेंगे कि कैसे जानवरों, पेड़ों और नदियों ने भी उनके संगीत को सराहा था।
अंत में, हम ऑर्फ़ियस और यूरिडीसी की संगमरमर की मूर्ति पर भी प्रकाश डालेंगे, जिसे प्रसिद्ध शिल्पकार, ऑगस्ट रोडिन ने बनाया था।
ऑर्फ़ियस की कहानी का परिचय
ऑर्फ़ियस, ग्रीक पौराणिक कथाओं के एक प्रसिद्ध नायक थे, जिसे असाधारण संगीत की क्षमता प्राप्त थी। वह एक धार्मिक आंदोलन के संरक्षक बने, जो पवित्र लेखों पर आधारित था, जिन्हें उनके द्वारा लिखा गया माना जाता था। ऑर्फ़ियस को एक म्यूज (संभवत: कैलियोप, महाकाव्य कविता की देवी) और ओएग्रस, थ्रेस के राजा (कुछ कथाओं में अपोलो) का बेटा माना जाता है। कुछ कहानियों के अनुसार, अपोलो ने उन्हें, उनकी पहली वीणा (लायर) दी थी। उनका संगीत इतना आकर्षक था कि जानवर, पेड़, और यहां तक कि पत्थर भी उनके संगीत पर नृत्य करने लगते थे।
ऑर्फ़ियस ने अर्जनॉट्स के साथ यात्रा की और अपनी संगीत से साइरेन (समुद्री राक्षसों) के संगीत से उन्हें बचाया। इसके बाद, उन्होंने यूरिडीसी से शादी की, जो एक सांप के काटने से मर गईं । दुखी होकर, ऑर्फ़ियस मृतकों की दुनिया अर्थात पाताल लोक (अंडरवर्ल्ड) में गए और वहां अपनी पत्नी को वापस लाने की कोशिश की। उन्होंने अपने संगीत से चारोन ( फ़ेरीमैन) और सेरबेरस (कुत्ता) को आकर्षित किया, जो मृतकों की दुनिया के रक्षक थे। पाताल लोक के राजा ने उन्हें यूरिडीसी को वापस लाने की अनुमति दी, लेकिन शर्त रखी कि वे दोनों पीछे मुड़कर नहीं देख सकते थे। जैसे ही वे दोनों, जीवन की दुनिया में लौटने लगे, ऑर्फ़ियस ने मुड़कर देखा और यूरिडीसी हमेशा के लिए गायब हो गईं।
ऑर्फ़ियस की कहानियाँ, उनके संगीत की ताकत, दुख, और पत्नी को बचाने की कोशिशों के बारे में हैं, जो पश्चिमी कला और संस्कृति में बहुत प्रभावी हैं।
ऑर्फ़ियस से जुड़े प्रतीक और चित्रकला
अपोलो ने अपने बेटे ऑर्फ़ियस को सोने और कछुए के खोल से बनी एक लायर (संगीत वाद्ययंत्र) दी। ऑर्फ़ियस ने इस वाद्ययंत्र पर इतनी महारत हासिल कर ली कि कोई भी और कुछ भी उसके संगीत और गायन का विरोध नहीं कर सकता था। जंगल के जानवर, उनके चारों ओर इकट्ठे हो जाते थे, पेड़ उसकी ओर झुकते थे, और नदियाँ और झरने अपने रास्ते से बाहर निकलकर उसे नमस्कार करने आती थीं।
एक दिन, यूरिडाइस पास के जंगल में गई, जहाँ चरवाहा एरिस्तियस ने उन्हें ड्रायड्स (जंगल की आत्माओं) के साथ नृत्य करते हुए देखा। वे दृश्य देखकर मोहित हो गए और उन्होनें उसे पकड़ने की कोशिश की। जैसे ही यूरिडीसी झाड़ियों में से भागी, वह सांपों के एक घोंसले पर गिर गई और सांप के काटने से उसकी मौत हो गई।
ऑर्फ़ियस ने अपनी दुखभरी गाथा को धरती से आकाश तक गाया, जिससे देवता और सभी सृष्टि प्रभावित हो गए। यूरिडीसी के बिना जीवन उसे बहुत अधूरा लगा, इसलिए उसने हेड्स (मृतकों की दुनिया) में जाकर उसे वापस लाने का निर्णय लिया।
ऑर्फ़ियस, ज़हरीली वाष्प की एक गुफ़ा से होकर हेड्स की दुनिया में गया और अपनी सुंदर गाने की आवाज़ से बिना कोई परेशानी के, राजा हेडीज़ और उनकी पत्नी पर्सेफ़ोन के महल तक पहुंचा। उसकी संगीत से नाविक चारोन और आमतौर पर भयंकर तीन सिर वाले कुत्ते सेर्बेरस भी मोहित हो गए, और खुद हेड्स ने पहली और आखिरी बार एक काली आंसू की बूंद गिराई।
पर्सेफ़ोन की मदद से, हेडीज़ ने ऑर्फ़ियस को यूरिडीसी के साथ लौटने की अनुमति दी, लेकिन एक शर्त रखी: जब तक वे दोनों जीवन की दुनिया में प्रवेश नहीं कर लेते, ऑर्फ़ियस को यूरिडीसी को पीछे मुड़कर नहीं देखना था। अगर वह इस शर्त को तोड़ता, तो यूरिडीसी हमेशा के लिए पाताल लोक में रह जाती।
ऑर्फ़ियस, यूरिडीसी को वापस लाता हुआ रास्ते पर बढ़ा, और उसे देखकर वह खुद को मना करता रहा कि पीछे मुड़कर न देखे। लेकिन फिर उसने महसूस किया कि अब उसे यूरिडाइस के कदमों की आवाज़ नहीं आ रही थी और उसे डर हुआ कि हेड्स ने उसे धोखा दिया है।
जैसे ही उसने सूरज की रोशनी देखी, उसने मुड़कर देखा और अपनी प्रिय को देखा। लेकिन यूरिडाइस अभी उस सीमा तक नहीं पहुंची थी और एक झोंके में वह फिर से पाताल लोक में खिंची चली गई।
ऑगस्ट रोडिन की "ऑर्फ़ियस और यूरिडीसी " संगमरमर मूर्ति
काव्यात्मक कवि ऑर्फ़ियस ने अपनी मरी हुई पत्नी यूरिडीसी को बचाने के लिए पाताल लोक का सामना किया। देवताओं ने उसे यह अनुमति दी कि उसकी आत्मा उसके साथ जीवन में वापस आ सकती है, बशर्ते ऑर्फ़ियस तब तक उन्हें न देखें जब तक वे दोनों सूर्य की रौशनी वाली पृथ्वी पर नहीं पहुँच जाते।
रोडिन ने इस दृश्य को चित्रित किया है, जिसमें यूरिडीसी की आत्मा, पाताल लोक के अंधेरे द्वार पर तैरती हुई दिखाई देती है, जबकि ऑर्फ़ियस द्वार के किनारे पर रुककर संकोच करते हैं । क्योंकि वह अपनी प्रिय की छाया को महसूस नहीं कर सकते या उनकी आवाज़ नहीं सुन सकते, ऑर्फ़ियस मुड़कर देखते हैं कि क्या उनकी प्रिय उनके पास आ चुकी है। एक क्षण बाद, वे उन्हें देखेंगे और यूरिडीसी गायब हो जाएंगी ।
यह सुंदर तरीके से उकेरी गई मूर्ति, जो रोडिन के पहले कृतियों में से एक है जो अमेरिका आई, इस रचनात्मकता का एकमात्र संगमरमर का उदाहरण है।

संदर्भ

https://tinyurl.com/4epxwxpa
https://tinyurl.com/3wr932ae
https://tinyurl.com/y2xrz2bm

चित्र संदर्भ
1. ऑगस्ट रोडिन की "ऑर्फ़ियस और यूरिडीसी" नामक संगमरमर की मूर्ति और डोमिनिकन संग्रहालय, रॉटवील, जर्मनी में ऑर्फ़ियस के मोज़ेक को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
2. अपने मधुर संगीत से जानवरों को आकर्षित करते ऑर्फ़ियस को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. वाद्य यंत्र बजाते ऑर्फ़ियस को दर्शाती धातु की प्लेट को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. संगमरमर से बनी, ऑगस्ट रोडिन की "ऑर्फ़ियस और यूरिडीसी" मूर्ति को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.