आइए देखें, हैरान कर देने वाले कुछ पारदर्शी जीवों को

शारीरिक
08-09-2024 09:11 AM
Post Viewership from Post Date to 09- Oct-2024 (31st) day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2615 74 2689

हमारी पृथ्वी पर ऐसे  अनेक अद्भुत जीव मौजूद हैं, जो अपने रंग-रूप और व्यवहार में परिवर्तन करके खुद को कुछ ऐसा बना देते हैं, कि उनमें तथा आस-पास की प्रकृति के बीच अंतर कर पाना बहुत कठिन हो जाता है। उनके इस व्यवहार को प्रायः छलावरण कहा जाता है। गिरगिट,  कटलफ़िश (Cuttlefish), ऑर्किड मेंटिस (Orchid mantis),  लीफ़-टेल्ड गेको (Leaf-tailed geckos), ज़ेबरा और बाघ कुछ ऐसे जीव हैं, जो अपने रंग-रूप या व्यवहार में परिवर्तन करके भ्रम की स्थिति उत्पन्न करते हैं, जिससे इन्हें पहचान पाना कठिन हो जाता है। गिरगिट और  कटलफ़िश, जहां अपना रंग बदलने में माहिऱ हैं, वहीं ऑर्किड मेंटिस और  लीफ़-टेल्ड गेको को दूसरे  जीवों की नकल करने के लिए जाना जाता है। ज़ेबरा के शरीर पर मौजूद धारियाँ और बाघों के शरीर पर मौजूद धब्बे उन्हें आस-पास के वातावरण के साथ ऐसे मिला  देते हैं, कि कोई भी प्रकृति और उनके बीच अंतर नहीं कर पाता। लेकिन, हमारी पृथ्वी पर इनसे भी  अजीबोगरीब जीव मौजूद हैं, जो बिल्कुल पारदर्शी होकर अपनी रक्षा करते हैं। किसी जानवर के पारदर्शी होने का मुख्य कारण शिकारियों की नज़र से बचना है, ताकि वे सुरक्षित रहें। जब ऐसे जीवों के अंदर प्रकाश होकर गुज़रता है, तो इनके शरीर की रूपरेखा धुंधली हो जाती है, और ये उसमें घुलमिलकर, अपने आप को शिकारी की आंखों से बचा लेते हैं और अपने बचने की संभावना को बढ़ाते हैं। तो आइए, आज ऐसे जानवरों के बारे में जानते हैं, जिनके शरीर के अंग पारदर्शी होते हैं तथा शरीर के अंगों का पारदर्शी होना उन्हें अदृश्य बनाता है। इन चलचित्रों के माध्यम से, हम ओक   लीफ़ बटरफ़्लाई(Oak Leaf Butterfly), राइट आईड  फ़्लाउंडर  (Right Eyed Flounder),  बफ़-टिप मॉथ (Buff-Tip Moth), डेविल स्कार्पियन  फ़िश(Devil Scarpion Fish), डैकोरेटर क्रैब (Dacorator Crab) आदि, जैसे अदृश्य जानवरों को देखेंगे और उनके बारे में जानेंगे। इन जानवरों ने अपनी इस विशेषता से अनुभवी वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया है।

संदर्भ: 

https://tinyurl.com/5bar7et3

https://tinyurl.com/ykw22jmj 

https://tinyurl.com/ycasu82z 

https://tinyurl.com/yk4h65vx 

https://tinyurl.com/ysu2xuf2   


पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.