समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 960
मानव व उसके आविष्कार 743
भूगोल 227
जीव - जन्तु 284
Post Viewership from Post Date to 25- Sep-2024 (31st) day | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2667 | 89 | 2756 |
मोरक़्क़ो (Morocco) का संगीत अपनी विविधता के लिए जाना जाता है, जो देश की संस्कृति, विरासत और जातीय समूहों से प्रभावित है। मोरक़्क़ो के संगीत में विभिन्न क्षेत्रीय परंपराओं को नवीनता के साथ जोड़ा गया है, और प्रत्येक शैली मोरक़्क़ो के अतीत और वर्तमान के बारे में एक कहानी कहती है। हालाँकि, अल्जीरियाई (Algerian) संगीत में ‘राय’ (Raï), ‘अरब-अंडालूसिएन’ संगीत (Arab-Andalusian) और ‘नुबात’ (Nuubaat) जैसी शैलियाँ शामिल हैं। दोहरावदार ताल, स्थानीय बोलियों में गाए गए गीत और एक पारंपरिक ऑर्केस्ट्रा (orchestra), ‘राय' की विशेषता है। मोरक़्क़ो में आप जहाँ भी जाएंगे, वहां आपको मोरक़्क़ो का संगीत अवश्य सुनाई देगा। दूसरे शब्दों में, अगर यह कहा जाए कि, मोरक़्क़न संगीत, इस देश की लोक संस्कृति की मूल अभिव्यक्ति है, तो कुछ गलत नहीं होगा। पारंपरिक मोरक़्क़ो संगीत वहां के हर व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। चाहे कोई भी उत्सव हो, हर उत्सव में यह संगीत अवश्य सुनाई देता है। विशेष बात यह है कि जन्म, विवाह, अंतिम संस्कार, धार्मिक समारोह और त्यौहारों पर इन गीतों का लाइव प्रदर्शन भी किया जाता है। तो आइए, आज अब तक के सबसे महान मोरक़्क़ो और अल्जीरियाई गीतों के कुछ चलचित्रों का आनंद लें। इसके साथ ही हम ज़ौहैर बहाउई (Zouhair Bahaoui) के 'डेकापोटेबल' (Decapotable) और राचिद ताहा (Rachid Taha) के 'इकोउते मोई कैमरेड' (Ecoute moi camarade) का भी आनंद लेंगे। इसके अलावा, हम कुछ अन्य मोरक़्क़ो और अल्जीरियाई गीतों के चलचित्रों पर भी नजर डालेंगे।
संदर्भ:
https://tinyurl.com/2psexus6
https://tinyurl.com/5etb7239
https://tinyurl.com/mr22t2uj
https://tinyurl.com/4n7xsps7
https://tinyurl.com/3kucejmj
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.