आइए देखें, 1940 से 1960 के दशकों के युग की रेसिंग कारों के कुछ दुर्लभ चलचित्र

य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला
04-08-2024 09:30 AM
Post Viewership from Post Date to 04- Sep-2024 (31st) day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2276 61 2337

मोटरस्पोर्ट्स (Motorsports) के प्रति रूझान रखने वाले लोगों द्वारा, 1940  से 1960 के दशक की अवधि को कार रेसिंग (Car racing) का 'स्वर्ण युग' माना जाता है। जुआन मैनुअल  फ़ैंजियो (Juan Manuel Fangio), जिम क्लार्क (Jim Clark) और केन माइल्स (Ken Miles) जैसे कुछ महान रेसिंग ड्राइवर, इसी युग से सम्बंधित थे। फ़ॉर्मूला वन (Formula 1), जिसे अक्सर मोटरस्पोर्ट के शिखर के रूप में जाना जाता है, 1950 में स्थापित किया गया था और गुइसेपे फ़रीना (Guiseppe Farina), इसके पहले विश्व चैंपियन बने थे। फ़ॉर्मूला वन, जिसे आम तौर पर फ़ॉर्मूला 1 या F1 के नाम से जाना जाता है, फ़ेडरेशन इंटरनेशनेल डे ल'ऑटोमोबाइल (Fédération Internationale de l'Automobile - FIA) द्वारा स्वीकृत, ओपन-व्हील, सिंगल-सीटर फ़ॉर्मूला रेसिंग कारों (Open-wheel single-seater formula racing cars) के लिए अंतर्राष्ट्रीय रेसिंग का उच्चतम वर्ग है। ऍफ़ आई ऐ (FIA) फ़ॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप, 1950 में अपने उद्घाटन के बाद से दुनिया की सबसे बेहतरीन रेसिंग श्रेणी में से एक रही है। नाम में फ़ॉर्मूला शब्द, उन नियमों के समूह को संदर्भित करता है जिनका सभी प्रतिभागियों की कारों को पालन करना चाहिए। फ़ॉर्मूला वन सीज़न में, रेस की एक श्रृंखला होती है, जिसे  ग्रौं प्री(Grands Prix) के नाम से जाना जाता है।  ये ग्रौं प्री, कई देशों और महाद्वीपों में, या तो उद्देश्य-निर्मित सर्किटों या बंद सार्वजनिक सड़कों पर  होती हैं हैं। तो आइए, आज हम 1940  से 1960 के दशक के बीच के युग की रेसिंग कारों के कुछ दुर्लभ चलचित्र देखेंगे। हम, इस युग की फ़ॉर्मूला 1, इंडीकार रेसिंग (IndyCar racing) और नास्कर (NASCAR) जैसी विभिन्न रेसिंग श्रेणियों की कारों पर भी एक  नज़र डालेंगे।






संदर्भ:

https://tinyurl.com/23e5w7ub

https://tinyurl.com/yra6tkfw

https://tinyurl.com/pvdhhv8p 

https://tinyurl.com/2f3dbzm8

https://tinyurl.com/2k5dtt5v  

 


पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.