2005 में जो शुरू हुआ था 20-20 क्रिकेट प्रारूप, अब बन गया है उसका सबसे लोकप्रिय रूप

य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला
29-06-2024 08:43 AM
Post Viewership from Post Date to 30- Jul-2024 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2276 93 2369
2005 में जो शुरू हुआ था 20-20 क्रिकेट प्रारूप, अब बन गया है उसका सबसे लोकप्रिय रूप

क्रिकेट का भी अपना एक अनोखा एवं लंबा इतिहास रहा है। पांच दिवसीय टेस्ट मैच से लेकर 7 घंटे के एकदिवसीय मैच और 3 घंटे के 20-20 मैच तक, समय के साथ क्रिकेट के प्रारूप में परिवर्तन होते रहे हैं। समय की मांग के अनुरूप क्रिकेट के प्रारूप बदलते गए और आज लगभग दो दशक पहले शुरू हुआ क्रिकेट का 20-20 मैच प्रारूप इतनी जल्दी एवं अधिक प्रसिद्ध हो गया, जितना कि इसकी योजना बनाते समय सोचा भी नहीं गया था। 20-20 प्रारूप को इंग्लैंड (England) और 'वेल्स क्रिकेट बोर्ड' (Wales Cricket Board (ECB)) के मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव स्टुअर्ट रॉबर्टसन (marketing executive Stuart Robertson) की देन माना जाता है। 20-20 मैच की अवधारणा एक ऐसे समय में उभर कर आई, जब क्रिकेट को अभिजात्य वर्ग के खेल के रूप में देखा जाता था और संभावित युवा प्रशंसकों द्वारा इसे बुजुर्गों का खेल माना जाता था। जहां आज लोग एक क्लिक करते ही तेजी से अपना कार्य समाप्त करना चाहते हैं, वहीं लोगों के पास अब टेस्ट मैच देखने के लिए 5 दिन या एक दिवसीय मैच देखने के लिए 7 घंटे निकलना मुश्किल हो रहा था, तो इस समस्या का समाधान करने के रूप में रॉबर्टसन ने अपनी शोध से जो हल निकाला, उसने 20-20 मैच का रूप ले लिया।
पहला पुरुष टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच 17 फरवरी 2005 को ऑकलैंड (Auckland) में न्यूजीलैंड (New Zealand) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेला गया था, जिसे तत्कालीन वनडे विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 214-5 रन बनाकर 44 रनों से जीत लिया था। क्रिकेट के मैदान पर द्वंद प्रतिद्वंद्वियों के रूप में अपनी स्थिति के बावजूद, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने पहले पुरुष टी20 को लगभग हल्के-फुल्के क्षणों, नाटक और मनोरंजन से भरे एक प्रदर्शनी मैच के समान देखा। दोनों पक्षों ने 1980 के दशक की क्लासिकल रेट्रो जर्सी पहनी थी, साथ ही कुछ खिलाड़ियों ने अतिरिक्त आकर्षण के लिए नकली मूंछें भी लगाईं थीं। ईडन पार्क(Eden Park) में हुए इस मैच को देखने के लिए 30,000 से अधिक दर्शकों की भीड़ उमड़ी थी। 2007 में विश्व कप 20-20 की सफलता ने पारंपरिक क्रिकेट-अनुगामी देशों से परे दर्शकों को आकर्षित किया और 20-20 दुनिया भर में क्रिकेट का सबसे अधिक खेला जाने वाला प्रारूप बन गया। एक दिलचस्प तथ्य यह है कि भारत में खेले जाने वाले टूर्नामेंट 'इंडियन प्रीमियर लीग' (Indian Premier League (IPL), जो कि आज दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली 20-20 क्रिकेट लीग है, ने शुरुआती वर्षों में क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में शामिल होने से इनकार कर दिया था। भारत ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय 20-20 मैच 1 दिसंबर 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में खेला था, जो इस प्रारूप के इतिहास का दसवां अंतरराष्ट्रीय मैच था। इस मैच में ग्रीम स्मिथ की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 126/9 का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया, जिसको भारतीय टीम ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर मैच अपने नाम पर लिया।
20-20 क्रिकेट, क्रिकेट का एक संक्षिप्त रूप है, जिसने 2003 में क्रिकेट के नियमों में बदलाव लाकर इस खेल में क्रांति ला दी। इस प्रारूप के बुनियादी नियम क्रिकेट के अन्य संस्करणों के समान हैं, लेकिन इसमें एक पारी प्रत्येक पक्ष के लिए 20 ओवरों तक सीमित होती है। इसके अलावा, एक गेंदबाज केवल चार ओवर फेंक सकता है और बल्लेबाजों द्वारा बड़ी हिटिंग और उच्च स्कोर को प्रोत्साहित करने के लिए क्षेत्ररक्षकों की नियुक्ति पर कुछ प्रतिबंध होते हैं। कुछ ही समय में, 20-20 क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय और आकर्षक रूप बन गया है, खासकर भारत में, जहां अब इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों में भारी भीड़ देखने को मिलती है और लाखों लोग इसे टेलीविजन पर देखते हैं। यहां नीचे तालिका में अब तक आयोजित किए गए 20-20 विश्व कप के परिणाम दिए गए हैं: Cricket Results

वर्ष टीम-1 टीम-2 परिणाम
2007 भारत पाकिस्तान भारत पांच रनों से जीता
2009 पाकिस्तान श्रीलंका पाकिस्तान 8 विकेट से जीता
2010 इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड 8 विकेट से जीता
2012 वेस्टइंडीज श्रीलंका वेस्टइंडीज 36 रनों से जीता
2014 श्रीलंका भारत श्रीलंका 6 विकेट से जीता
2016 वेस्टइंडीज इंग्लैंड वेस्टइंडीज 4 विकेट से जीता
2021 ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता
2022 इंग्लैंड पाकिस्तान इंग्लैंड 5 विकेट से जीता
हमारे राज्य उत्तर प्रदेश में भी अब एक क्रिकेट लीग 'उत्तर प्रदेश टी20 लीग' (Uttar Pradesh T20 League (UP T20)) का आयोजन किया जाता है। यह टूर्नामेंट 6 शहरों की फ्रेंचाइजी टीमों के बीच खेला जाता है। इस लीग का गठन 2023 में ‘उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन’ द्वारा किया गया है। यह आम तौर पर हर साल अगस्त से सितंबर तक गर्मियों के मौसम के दौरान खेला जाता है। और अब इसे सालाना आयोजित करने की योजना है।
ये 6 टीम हैं:
गोरखपुर लायंस, गोरखपुर
कानपुर सुपरस्टार्स, कानपुर
काशी रूद्रास, वाराणसी
नोएडा सुपर किंग्स, नोएडा
लखनऊ फाल्कन्स, लखनऊ
मेरठ मेवरिक, मेरठ

संदर्भ
https://tinyurl.com/2m3tf9jc
https://tinyurl.com/ac6tnzcn
https://tinyurl.com/58nzv9dm
https://tinyurl.com/453h4avh
https://tinyurl.com/4rf4k4br

चित्र संदर्भ
1. 20-20 क्रिकेट खेलते भारतीय खिलाड़ियों को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
2. क्रिकेट मैच के दृश्य को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. जून 2006 में द रोज़ बाउल (साउथेम्प्टन) में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच एक 20-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. आईपीएल के मैच को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.