समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 960
मानव व उसके आविष्कार 743
भूगोल 227
जीव - जन्तु 284
Post Viewership from Post Date to 29- Apr-2024 (31st Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2070 | 108 | 2178 |
हमारा अपना रामपुर, विरासत स्थलों का खज़ाना है। उदाहरण के तौर पर रामपुर का किला अपने आप में अनोखा और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण स्थल है। इसके अलावा रामपुर में मेथोडिस्ट क्राइस्ट चर्च (Methodist Christ Church) भी कई कारणों से शहर की एक अद्वितीय विरासत मानी जाती है।
ऐसा कहा जाता है कि पुरानी मेथोडिस्ट चर्च (Old Methodist Church) की मीनार से रामपुर का किला भी दिखाई देता था। ओल्ड मेथोडिस्ट चर्च, रोहिलखंड क्षेत्र की सबसे पुराने चर्च के रूप में प्रसिद्ध है। 1874 में पंजीकृत और 1878 में स्थापित इस चर्च की स्थापना पादरी ई.डब्ल्यू. पार्कर (E.W. Parker) द्वारा की गई थी। पार्कर इंटर कॉलेज (Parker Inter College) की स्थापना करने का श्रेय भी उन्हें ही दिया जाता है, जो कि एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थान है। मेथोडिस्ट चर्च में 500 लोग बैठ सकते हैं। मुख्य हॉल में 300 सीटें और विशेष प्रार्थना के लिए बालकनी में 200 सीटें निर्धारित हैं।
2015 में, इस चर्च का नवीनीकरण किया गया। आज 146 सालों बाद भी यह चर्च स्थानीय समुदाय के बीच में बहुत महत्व रखती है। चर्च के वर्तमान पादरी, डैनियल मैसी (Daniel Massey), के अनुसार एक समय में इस चर्च के पांच मंजिला टॉवर से रामपुर का क़िला भी दिखाई देता था। लेकिन अब बढ़ते शहरीकरण और ऊंची इमारतों के निर्माण के कारण यहाँ से रामपुर का क़िला बिलकुल भी दिखाई नहीं देता है। इस चर्च में ईसाई समाज के ईस्टर रविवार और गुड फ़्राइडे (Easter Sunday and Good Friday) जैसे अवसरों पर प्रार्थनाएँ भी आयोजित की जाती हैं। विभिन्न जाति धर्म के लोग चर्च में आते हैं और अपने दुःख को दूर करने के लिए प्रार्थना करते हैं। प्रभु यीशु, गरीबों और दबे कुचले लोगों का उद्धार करने के लिए इस संसार में आए थे। इसी कारण लोग प्रभु यीशु मसीह के जीवन से प्रेरणा लेकर जाते हैं।
गुड फ्राइडे का दिन दुनिया भर के ईसाइयों के बीच बहुत महत्व रखता है। ऐसा माना जाता है कि यह दिन ईसा मसीह के क्रूस पर चढ़ने के अंतिम क्षणों को चिह्नित करता है। दुनिया भर में गुड फ्राइडे की परंपरा अलग-अलग तरीक़ों से मनाई जाती है। यह परंपरा ईसाई धर्म की सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता को दर्शाती है।
भारत के विभिन्न शहरों में इस अवसर को अलग-अलग परंपराओं के साथ मनाया जाता है।
1. इस अवसर पर ईसाई लोग पटना की कुर्जी चर्च में प्रभु यीशु के सूली पर चढ़ने का चित्रण करते हैं।
2. चेन्नई में भी यीशु मसीह के सूली पर चढ़ने का पुनर्प्रदर्शन किया जाता है।
3. नागपुर की एसएफएस चर्च (SFS Church) में, अनुयाई प्रभु यीशु मसीह के क्रूस पर चढ़ने का मंचन करते हैं।
4. भोपाल में ईसाइयों द्वारा एक धार्मिक जुलूस निकाला जाता है।
5. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ईसाई समुदाय के लोग ऑल सेंट्स कैथेड्रल (All Saints Cathedral) में एकत्र होते हैं।
6. मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी ईसाइयों द्वारा धार्मिक जुलूस निकाला जाता है।
7. गुजरात के अहमदाबाद में भी जुलूस के दौरान प्रभु यीशु मसीह के सूली पर चढ़ने का पुन: अभिनय किया जाता है।
चलिए अब एक नज़र दुनिया भर में मनाई जाने वाली कुछ गुड फ्राइडे परंपराओं पर भी डाल लेते हैं:
1. फिलीपींस (Philippines): फिलीपींस में गुड फ्राइडे जुलूस, जिसे "सेनाकुलो (Senakulo)" के नाम से जाना जाता है, एक प्रमुख कार्यक्रम है। इस दौरान जुलूस में ईसा मसीह से संबंधित घटनाओं का एक नाटकीय रूपांतरण किया जाता है, जिसमें झांकियां, मूर्तियां और रोमन सैनिकों और बाइबिल के पात्रों के रूप में सजे हुए लोग शामिल होते हैं।
2. मेक्सिको (Mexico): मेक्सिको के लोग "वाया क्रूसिस (Via Crucis)" या क्रॉस का मार्ग प्रदर्शन करके गुड फ्राइडे मनाते हैं। इस दौरान वे सड़कों पर जुलूस निकालते हैं, और क्रूस पर यीशु की मूर्ति लेकर चलते हैं।
3. स्पेन (Spain): स्पेनवासी ईस्टर तक चलने वाले एक सप्ताह तक चलने वाले उत्सव "सेमाना सांता (Semana Santa)" में शामिल होते हैं। गुड फ्राइडे पर लोग "ला मद्रुगादा (La Madrugada)" नामक जुलूस में भाग लेते हैं, जो आधी रात से शुरू होता है और सुबह होने तक जारी रहता है। जुलूस में वर्जिन मैरी (Virgin Mary) और जीसस (Jesus) की मूर्तियां लेकर लोग शामिल होते हैं।
4. इटली: इटली के लोग गुड फ्राइडे को "वाया क्रूसिस (Via Crucis)" जुलूस के साथ मनाते हैं। कुछ इतालवी क्षेत्रों की चर्चों में, "मिसेरेरे (Miserere)" नामक एक गंभीर गीत गाया जाता है।
5. जर्मनी: जर्मन लोग गुड फ्राइडे को एक गंभीर चर्च सेवा के माध्यम से मनाते हैं, जिसे " शोक शुक्रवार (karfreitag )" के नाम से जाना जाता है। इस दिन उपवास रखा जाता है और कुछ समुदायों में मौन जुलूस निकाले जाते हैं।
संदर्भ
https://tinyurl.com/5n82syzc
https://tinyurl.com/mwewmb5a
https://tinyurl.com/5yrcn8tt
चित्र संदर्भ
1. रामपुर के मैथोडिस्ट क्राइस्ट चर्च को दर्शाता एक चित्रण (flickr, प्रारंग चित्र संग्रह)
2. क्रिसमस के दिन मेथोडिस्ट क्राइस्ट चर्च को दर्शाता एक चित्रण (youtube)
3. सजावट के साथ मेथोडिस्ट क्राइस्ट चर्च को संदर्भित करता एक चित्रण (youtube)
4. फिलीपींस में सेनाकुलो नामक गुड फ्राइडे जुलूस को दर्शाता एक चित्रण (Wikimedia)
5. मेक्सिको के लोग "वाया क्रूसिस" या क्रॉस का मार्ग प्रदर्शन करके गुड फ्राइडे मनाते हैं। को संदर्भित करता एक चित्रण (Wikimedia)
6. जर्मन लोग गुड फ्राइडे को एक गंभीर चर्च सेवा के माध्यम से मनाते हैं, जिसे " शोक शुक्रवार" के नाम से जाना जाता है। को संदर्भित करता एक चित्रण (Wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.