वैदिक ज्योतिष शास्त्र से किस प्रकार भिन्न है, चीनी ज्योतिष शास्त्र – शेंग सिओ?

विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा
18-03-2024 09:46 AM
Post Viewership from Post Date to 18- Apr-2024 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1415 104 1519
वैदिक  ज्योतिष शास्त्र से किस प्रकार भिन्न है, चीनी ज्योतिष शास्त्र – शेंग सिओ?

क्या आपने कभी सोचा है कि, एक से अधिक ज्योतिष प्रणालियां भी हो सकती हैं? वास्तव में, ऐसी प्रणालियां मिथक और अंधविश्वास के सार पर आधारित होती हैं। और हम अक्सर उन पर विश्वास करते हैं, क्योंकि, वे ग्रहों की खगोलीय स्थिति पर आधारित होती हैं। इस प्रकार, प्रत्येक सभ्यता या समाजों ने अपनी स्वयं की ज्योतिष प्रणालियां विकसित की है, जिनमें से एक शास्त्र चीनी ज्योतिष है।
यह चीनी ज्योतिष शास्त्र(Chinese astrology) स्वर्ग, पृथ्वी और जल के सामंजस्य के सिद्धांत पर आधारित है। चीनी ज्योतिष शास्त्र या चीनी राशि चक्र, 12 साल के एक चक्र पर आधारित होता है। यहां प्रत्येक वर्ष को एक पशु के प्रतीक द्वारा दर्शाया जाता है। ये पशु चिन्ह, चीनी ज्योतिष की नींव है। तो आइए, आज हम चीनी राशि चक्र की अवधारणा और उनके चिन्हों के बारे को समझते हैं। साथ ही, चीनी राशि चक्र का प्राचीन धर्म से क्या संबंध है, तथा चीनी राशि हमारी सामान्य राशि से किस प्रकार भिन्न है, यह भी जानते हैं। क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि, चीनी ज्योतिष प्रणाली में राशियों की अवधारणा क्या है और वे क्या संकेत देते हैं? आइए पढ़ते हैं। चीनी राशि चक्र, जिसे शेंग सिओ(Sheng Xiao) के नाम से भी जाना जाता है, 12 जानवरों के संकेतों की एक प्रणाली है। इनमें से प्रत्येक जानवर, 12 साल के चक्र में एक–एक वर्ष का प्रतिनिधित्व करता है। वैसे ये 12 जानवर – चूहा, बैल, बाघ, खरगोश, ड्रैगन(Dragon), सांप, घोड़ा, बकरी, बंदर, मुर्गा, कुत्ता और सुअर हैं। इनमें से प्रत्येक जानवर के, अपने विशिष्ट व्यक्तित्व लक्षण, अनुकूलता कारक और भाग्य विशेषताएं होती हैं।
चीनी राशि चक्र, चंद्र कैलेंडर के आधार पर संचालित होता है, जिसके परिणामस्वरूप, प्रत्येक राशि वर्ष की तारीखें ग्रेगोरियन कैलेंडर(Gregorian calendar) से भिन्न होती हैं। चंद्र कैलेंडर चंद्रमा के चरणों का अनुसरण करता है, और इसमें 12 महीने होते हैं, जिनमें से प्रत्येक महीने में 29 या 30 दिन होते हैं। प्रत्येक चंद्र वर्ष की शुरुआत वसंत महोत्सव या चीनी नव वर्ष से होती है, जो आमतौर पर जनवरी के अंत या फरवरी के मध्य के बीच आता है। कहा जाता है कि, चीनी राशि चक्र की उत्पत्ति, जानवरों के बीच क्रम के संदर्भ में मौजूद एक प्राचीन किंवदंती में निहित है। इस किंवदंती के अनुसार, जेड सम्राट(Jade Emperor) ने सभी जानवरों को एक भव्य भोज के लिए अपने महल में आमंत्रित किया था। लेकिन, भोज के लिए, केवल 12 जानवर ही पहुंचे थे। उनकी उपस्थिति की मान्यता में, सम्राट ने इनमें से प्रत्येक जानवर के वहां आने के क्रम के अनुसार, एक–एक वर्ष का नाम उनके नाम पर रखने का निर्णय लिया। चूहा सबसे पहले आया था, उसके बाद बैल, बाघ, इत्यादि जानवर आए थे। अतः हम कह सकते हैं कि, चीनी राशि चक्र का इतिहास चीनी कैलेंडर पर आधारित है, जो चीनी ज्योतिष और प्राचीन धर्म से जुड़ा है। इस राशि चक्र को प्रभावित करने वाले धर्मों में से एक ताओवाद(Taoism) था। ताओवादी मान्यताओं में, वे किसी व्यक्ति का “भविष्य” निर्धारित करने के लिए, नक्षत्रों और स्थान का उपयोग करते हैं। यह राशि चक्र पर भी लागू होता है। क्योंकि, चीनी ज्योतिष मान्यता के अनुसार अंतरिक्ष में ग्रह या तारों की स्थिति किसी व्यक्ति के भाग्य को प्रभावित कर सकती है। इस प्रकार, उन्होंने सूर्य का उपयोग यह तय करने के लिए किया कि, सभी राशियां तिथियों और समय के अनुसार कैसे कार्य करेंगी।
अक्सर कई राशियों में, एक यिन-यांग(yin-yang) प्रतीक इनके केंद्र में अंतर्निहित होता है, जो ब्रह्मांड में किन्हीं दो विपरीत सिद्धांतों और इसकी कार्यप्रणाली का प्रतिनिधित्व करता है। यिन-यांग की उत्पत्ति ताओ धर्म से हुई है। यह ताओवाद के प्रसिद्ध प्रतीकों में से एक है। यिन-यांग राशि चक्र के साथ जुड़ा हुआ है, क्योंकि, यह दस प्रतिबंधों को पढ़ने के लिए, राशि चक्र के पांच तत्वों के साथ संयुक्त है। इसमें राशि चक्र का उपयोग दिन, महीनों और वर्षों को गिनने के लिए किया जाता है। जब यह संयुक्त होता है, तो यिन-यांग राशि चक्र में अवस्थित 12 जानवरों की विशेषताओं को भी प्रभावित करता है। एक तरफ़, यदि आप पश्चिमी ज्योतिष शास्त्र से परिचित हैं, तो आप जानते ही होंगे कि, प्रत्येक राशि में चार तत्व होते हैं। वे तत्व जल, पृथ्वी, अग्नि और वायु हैं। जबकि चीनी राशि चक्र में, तत्व अलग-अलग होते हैं, और उनका उपयोग अन्य शास्त्रों में निहित तरीकों से नहीं किया जाता है। चीनी ज्योतिष शास्त्र में लगभग पांच तत्व – जल, लकड़ी, अग्नि, पृथ्वी और धातु, होते हैं। और, प्रत्येक चीनी राशि चिन्ह एक निश्चित या शाश्वत तत्व से जुड़ा होता है।
जैसे कि –
१.धातु: बंदर और मुर्गा
२.लकड़ी: बाघ और खरगोश
३.जल: चूहा और सुअर
४.आग: सांप और घोड़ा
५.पृथ्वी: बैल, ड्रैगन, बकरी और कुत्ता।


संदर्भ
https://tinyurl.com/3nks8r2f
https://tinyurl.com/mv7hzt7y
https://tinyurl.com/2m69dv9j

चित्र संदर्भ
1. जिम थॉम्पसन संग्रहालय में रखे गए चीनी ज्योतिष चार्ट को दर्शाता एक चित्रण (Wikimedia)
2. अच्छे और बुरे रक्तपात वाले दिनों और राक्षसों से कब सावधान रहना चाहिए, इसका संकेत देने वाले चार्ट। को संदर्भित करता एक चित्रण (Wikimedia)
3. चीनी ज्योतिष राशिफल पहिये को संदर्भित करता एक चित्रण (Wikimedia)
4. एक पत्थर पर चीनी राशिचक्र की नक्काशीको संदर्भित करता एक चित्रण (Wikimedia)
5. फुकुओका में कुशीदा तीर्थ के द्वार की छत पर चीनी राशि चक्र वाली नक्काशी को संदर्भित करता एक चित्रण (Wikimedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.