क्या खोपड़ी का आकार मस्तिष्क की कार्य क्षमता को कर सकता है प्रभावित?

विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा
13-03-2024 09:31 AM
Post Viewership from Post Date to 13- Apr-2024 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1805 136 1941
क्या खोपड़ी का आकार मस्तिष्क की कार्य क्षमता को कर सकता है प्रभावित?

मानव शरीर अस्थियों एवं मांसपेशियों से बना एक ढांचा है। अस्थियों के समूह को संयुक्त रूप से कंकाल कहते हैं। मानव कंकाल मानव शरीर की आंतरिक संरचना का प्रतिनिधित्व करता है। खोपड़ी कंकाल का सबसे शीर्षभाग है। देखने में तो खोपड़ी एक हड्डी से बनी हुई प्रतीत होती हैं, लेकिन असल में खोपड़ी, 22 हड्डियों से बनी होती है, जो दो क्षेत्रों में विभाजित होती है: तंत्रिका कपाल (जो मस्तिष्क की रक्षा करती है) और चेहरे का कपाल (जिससे चेहरे का निर्माण होता है)। इनमें आठ कपालीय हड्डियाँ और 14 चेहरे की हड्डियाँ होती हैं। खोपड़ी में चेहरे की हड्डियाँ चेहरे की संरचनाओं के नीचे होती हैं। ये हड्डियाँ नाक गुहा बनाती हैं, नेत्रगोलक को घेरती हैं, तथा ऊपरी और निचले जबड़े के दांतों को सहारा देती हैं। जबकि खोपड़ी का गोलाकार मस्तिष्क आवरण के अंदर मस्तिष्क सुरक्षित रहता है तथा इसी आवरण में मध्य और भीतरी कान की संरचनाएँ होती हैं। खोपड़ी में मस्तिष्क की तंत्रिकाओं से शरीर के अन्य अंग जुड़े होते हैं। और अंतःकपाल और बाह्य कपाल के बीच से होकर ही तंत्रिका वाहिका निकलती है। जन्म के समय खोपड़ी अत्यंत कोमल होती है, लेकिन समय के साथ धीरे धीरे इसमें कठोरता आती जाती है और वयस्कता एवं वृद्धावस्था तक यह मानव चेहरे को परिवर्तित करती रहती है। खोपड़ी में मौजूद विभिन्न रंध्र, अस्थिकंद और अन्य हड्डी स्थलचिह्न खोपड़ी से जुड़ी महत्वपूर्ण संरचनाओं के लिए मार्ग और जुड़ाव प्रदान करते हैं। इसके जटिल विकास और संबंधित महत्वपूर्ण संरचनाओं के कारण, खोपड़ी की शारीरिक रचना को समझना बहुत नैदानिक ​​और शल्य चिकित्सा महत्व रखता है। खोपड़ी के द्वारा शरीर में संरचनात्मक एवं सुरक्षात्मक दोनों तरह के कार्य किए जाते हैं। खोपड़ी का मुख्य कार्य मस्तिष्क के तीनों भागों की रक्षा करना है, जिसमें अनुमस्तिष्क (cerebellum), प्रमस्तिष्क (cerebrum) और मस्तिष्क स्तंभ (brain stem) शामिल हैं। चेहरे की कपाल की सतह पर ही चेहरे की मांसपेशियां जुड़ी होती हैं। कपाल के अंदर कपाल तंत्रिकाएं होती हैं जो कपाल की हड्डियों के मार्ग से बाहर निकलती हैं। ये नसें सूंघने, देखने और चबाने सहित रोजमर्रा के कामकाज के लिए आवश्यक होती हैं। उदाहरण के लिए, हाइपोग्लोसल तंत्रिका (hypoglossal nerve) जीभ की गतिविधियों को नियंत्रित करती है ताकि आप चबा सकें और बोल सकें। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बड़ा सिर अर्थात खोपड़ी का आकार बड़ा होना बेहतर बुद्धि का संकेत हो सकता है। मस्तिष्क के संबंध में कई जगह मिथक प्रचलित हैं कि मनुष्यों में, मस्तिष्क का आकार और बुद्धि (जैसा कि IQ परीक्षणों द्वारा मापा जाता है) सहसंबंध हैं, भले ही मामूली रूप से। लेकिन शोधकर्ताओं का मानना ​​है कि खोपड़ी के आकार और मस्तिष्क की कार्यप्रणाली के तरीके के बीच कोई महत्वपूर्ण संबंध नहीं होता है। शोधकर्ताओं का तर्क है कि कई जानवरों का मस्तिष्क मानव मस्तिष्क से नाटकीय रूप से बड़ा होता है और फिर भी उनका मस्तिष्क मनुष्यों के समान विकसित एवं तर्कशील नहीं होता है। उदाहरण के लिए, हाथियों और व्हेल का दिमाग मनुष्यों से लगभग छह गुना बड़ा होता है। दूसरी ओर, ऐसे कई जानवर हैं जो छोटे आकार के मस्तिष्क होने के बावजूद बुद्धिमत्ता के करतब करने में सक्षम होते हैं। उदाहरण के लिए भौंरे जो आकार में बेहद छोटे होते हैं, लेकिन वे कई वर्ग मील के क्षेत्र में अनगिनत फूलों के स्थान को याद रख सकते हैं। अधिकांश विशेषज्ञ इस बात से सहमत हैं कि बुद्धिमत्ता के लिए, मस्तिष्क के आकार से अधिक महत्वपूर्ण तंत्रिका दक्षता और प्रमुख मस्तिष्क क्षेत्रों के बीच संयोजन क्षमता की प्रकृति और सीमा है। क्या आप जानते हैं कि मानव खोपड़ी से कुछ प्रतीकात्मक अर्थ भी जुड़े हुए हैं। खोपड़ी का सबसे आम प्रतीकात्मक उपयोग मृत्यु के प्रतिनिधित्व के रूप में है। हिंदू धर्म में कई देवी देवताओं का खोपड़ी के साथ संबंध प्रदर्शित किया गया है।इसके अलावा, एक मानव खोपड़ी बड़े नेत्र गोलकों के साथ कुछ हद तक नीरसता प्रदर्शित करती है। खुले निचले जबड़े वाली खोपड़ी मुस्कुराती या हंसती हुई दिखाई दे सकती है। इस प्रकार, मानव खोपड़ी में अक्सर मानव कंकाल की अन्य हड्डियों की तुलना में अधिक दृश्य अपील होती है, और वे विकर्षित करने के साथ-साथ मोहित भी कर सकती हैं।

संदर्भ
https://rb.gy/gxxjgh
https://rb.gy/y79xxl
https://rb.gy/lpd3ua
https://rb.gy/debrht

चित्र संदर्भ

1. अलग-अलग आकार के दिमागों को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
2. सामान्य मानव की खोपड़ी और मस्तिष्क आरेख को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. अलग-अलग आकार के मस्तिष्कों को संदर्भित करता एक चित्रण (wallpaperflare)
4. मानव मस्तिष्क के आरेख को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
5. न्यूरॉन की सूक्ष्मदर्शिकी संरंचना को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
6. मानव मस्तिष्क को प्रदर्शित करता एक चित्रण (wikimedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.