सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में ‘डीपीआर या विस्तृत परियोजना रिपोर्ट’ की भूमिका

य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला
12-12-2023 09:42 AM
Post Viewership from Post Date to 12- Jan-2024 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2864 261 3125
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में ‘डीपीआर या विस्तृत परियोजना रिपोर्ट’ की भूमिका

आए दिन सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में न जाने कितनों की सांसे थम जाती हैं तो किसी की दुनिया उजड़ जाती है।खराब सड़क इंजीनियरिंग सड़क दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण है। भारत में व्‍यवस्थित योजना के अभाव में खराब सड़क इंजीनियरिंग हो जाती है, जो सालाना देश में 5 लाख सड़क दुर्घटनाओं और डेढ़ लाख लोगों की मौत का कारण बनती है जबकि इसमें 3 लाख लोग घायल होते हैं। इससे देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को तीन प्रतिशत का नुकसान होता है। सड़क इंजीनियरिंग में सड़‍क के डिजाइन, गुणवत्‍ता और रखरखाव जैसे घटक शामिल होते हैं। अच्छी सड़‍क इंजीनियरिंग सुनिश्चित करती है कि सड़कें सुरक्षित, कुशल और टिकाऊ हों।ख़राब सड़क इंजीनियरिंग के कारण ज़्यादातर दुर्घटनाएँ होती हैं, बजाय ड्राइवरों की गलती के। सड़कों का निर्माण करते समय यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उनकी ठीक से इंजीनियरिंग की जाए। अच्छी सड़कें, दुर्घटनाओं को कम करने और सड़क सुरक्षा में सुधार करने में मदद करती हैं। इसके साथ ही, अच्छी सड़कें, यात्रा के समय और लागत को कम करने में मदद करती हैं। इतना ही नहीं, इससे सड़कों को ज्यादा टिकाऊ बनाया जा सकता है, जिससे उसके रखरखाव के खर्चे में कमी आती है। कुल मिलाकर बेहतर रोड इंजीनियरिंग से बहुत फायदे हैं। हमें पर्यावरण की रक्षा करनी है, सामग्रियों का पुनर्चक्रण करना है और गुणवत्ता से समझौता नहीं करते हुए सड़क निर्माण लागत कम करनी है।
सिविल इंजीनियरिंग परियोजना की योजना और कार्यान्वयन के लिए डीपीआर(DPR) - डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट आधारित दस्तावेज तैयार किया गया है। इसे सड़क परियोजना की एक विस्‍तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए बनाया गया है, जो इष्टतम लागत के साथ विश्वसनीय गुणवत्ता के लिए एक खाका तैयार करती है। इसमें निवेश लागत, निर्णय लेने, अनुमोदन और योजना से संबंधित संपूर्ण दस्तावेज़ शामिल होते हैं।भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) का गठन 1988 में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत संसद के एक अधिनियम द्वारा किया गया था। एनएचएआई को इसे सौंपे गए राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास, रखरखाव और प्रबंधन के लिए एक केंद्रीय प्राधिकरण के रूप में स्थापित किया गया है। एनएचएआई(NHAI) के लिए डीपीआर तैयार करना एक बड़ी समस्या है। किसी भी प्रोजेक्ट में कहीं भी कोई परफेक्ट डीपीआर नहीं है।डीपीआर में आम तौर पर साइट विश्लेषण, वास्तुशिल्प और संरचनात्मक डिजाइन, सामग्री विनिर्देश, निर्माण पद्धति, परियोजना शेड्यूलिंग, लागत अनुमान और पर्यावरणीय प्रभाव आकलन जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होती है।
इन पहलुओं का गहन विश्लेषण, डीपीआर पेशेवरों को परियोजना से जुड़ी विभिन्न चुनौतियों और जोखिमों को समझने में मदद करता है, जिससे उन्हें काम करने के लिए प्रभावी रणनीति विकसित करने की अनुमति मिलती है।इसके अलावा, डीपीआर इंजीनियरों, वास्तुकारों, ठेकेदारों और निवेशकों सहित हितधारकों के बीच एक महत्वपूर्ण संचार उपकरण के रूप में भी कार्य करता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि इसमें शामिल सभी लोगों को परियोजना के उद्देश्यों और आवश्यकताओं की स्पष्ट समझ है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि संबंधित कंपनियां नई तकनीक को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। इस विषय में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “देश में गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे का निर्माण सुनिश्चित करने के लिए डीपीआर और ठेकेदारों को रेटिंग देने की आवश्यकता है।स्टील और सीमेंट उद्योग के बड़े खिलाड़ी, कीमतें बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इससे भारत में उच्च लॉजिस्टिक लागत 14-16 प्रतिशत पर है, जबकि चीन में यह 8-10 प्रतिशत ही है। कुल मिलाकर, डीपीआर एक निर्माण परियोजना के सफल निष्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसके सुचारू कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए यह मूल्यवान अंतर्दृष्टि और दिशानिर्देश प्रदान करता है। याद रखें, एक अच्छी तरह से तैयार की गई डीपीआर एक सफल परियोजना की नींव तैयार करती है, जबकि खराब तरीके से निष्पादित डीपीआर लागत में वृद्धि, देरी और यहां तक कि परियोजना की विफलता का कारण बन सकती है। इसलिए, अपनी सिविल इंजीनियरिंग परियोजनाओं में विस्तृत और व्यापक डीपीआर के विकास को प्राथमिकता देना सुनिश्चित करें!

संदर्भ:
http://surl।li/oadne
http://surl।li/oadnj
http://surl।li/oadnl
http://surl।li/oadnt
http://surl।li/oadoc
http://surl।li/oados
http://surl।li/oadoh
http://surl।li/oadom

चित्र संदर्भ

1. एक भारतीय सड़क के दृश्य को संदर्भित करता एक चित्रण (Autoraiders)
2. एक पहाड़ी सड़क को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. भारत में सड़क दुर्घटनाओं की रिपोर्ट को दर्शाता एक चित्रण (morth)
4. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के लोगो को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
5. एक लगभग खाली सड़क के दृश्य को संदर्भित करता एक चित्रण (Wallpaper Flare)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.