क्रिकेट विश्व कप 2023 फाइनल में, ‘स्पिन गेंदबाजी’, क्या भारत को जीतने में मदद करेगी?

य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला
19-11-2023 10:41 AM
Post Viewership from Post Date to 20- Dec-2023 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
3258 185 3443

क्या आप भी, क्रिकेट(Cricket)के शौकीन है?फिर तो, आप जानते ही होंगे कि, इस खेल में गेंदबाजी(Bowling) कितनी महत्त्वपूर्ण होती है। साथ ही, कई उत्कृष्ट गेंदबाज आपके पसंदीदा भी होंगे। आइए, आज के दिन, अर्थात जिस दिन भारतीय क्रिकेट टीमसंघ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023(ICC Cricket World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया(Australia) की टीमसंघ के साथ बराबरी कर रहा है, स्पिन गेंदबाजी(Spin bowling) से संबंधित कुछ खास वीडियो देखते हैं। 


कहा जाता है कि, स्पिन गेंदबाजी की कला, क्रिकेट खेल की आत्मा है। स्पिन गेंदबाजी क्रिकेट में,गेंदबाजी की एक तकनीक है, जिसमें गेंद को धीरे-धीरे डाला जाता है,लेकिन इस गेंद में, उछाल के बाद तेजी से विचलित होने की क्षमता होती है। और, स्पिन गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज को,स्पिनर(Spinner) कहा जाता है।

स्पिन गेंदबाजी का मुख्य उद्देश्य, गेंद को तेजी से घुमाते हुए फेंकना होता है, ताकि, जब वह पिच(Pitch) पर उछले तो अपने सामान्य एवं सीधे रास्ते से भटक जाए। इससे बल्लेबाज के लिए, गेंद को सही से हिट(Hit) करना मुश्किल हो जाता है।इस तकनीक में, गेंद जिस गति से चलती है वह महत्वपूर्ण नहीं होता है, और तेज गेंदबाजी की तुलना में यह काफी धीमी होती है। एक सामान्य स्पिन डिलीवरी की गति 70-90 किलोमीटर प्रति घंटा होती है।

स्पिन गेंदबाजी करते हुए, उपयोग की गई शारीरिक तकनीक के आधार पर इसे चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है। वे प्रकार निम्न हैं –

ऑफ स्पिन(Off spin)

बाएं हाथ की,ऑर्थोडॉक्स स्पिन(Left-arm orthodox spin)

लेग स्पिन(Leg spin)

बाएं हाथ की, अनऑर्थोडॉक्स स्पिन(Left-arm unorthodox spin)


जबकि, तकनीक के आधार पर, कोई स्पिन गेंदबाज गेंद को क्षैतिज अक्ष के चारों ओर स्पिन प्रदान करने के लिए, या तो प्रमुख कलाई या उंगली की गति का उपयोग करता है, जो पिच की लंबाई के एक तिरछे कोण पर होता है। इस आधार पर, स्पिन गेंदबाजी के रिस्ट स्पिन(Wrist spin) एवं फिंगर स्पिन(Finger spin) यह भी प्रकार प्रख्यात है।



संदर्भ

https://tinyurl.com/ye299xfe

https://tinyurl.com/28wyw9nh

https://tinyurl.com/226fpcem

https://tinyurl.com/542u8ecn

https://tinyurl.com/3mw2p6xr

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.