डायमंड सूत्र:विश्व की पहली छपी पुस्तक से हुआ मानवता के लिए परम ज्ञान का मार्ग प्रज्वलित

विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा
06-10-2023 09:30 AM
Post Viewership from Post Date to 10- Oct-2023 (5th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2664 388 3052
डायमंड सूत्र:विश्व की पहली छपी पुस्तक से हुआ मानवता के लिए परम ज्ञान का मार्ग प्रज्वलित

डायमंड सूत्र (Diamond Sutra) एक बौद्ध ग्रंथ है, जिसे पूर्वी एशिया के सबसे प्रभावशाली महायान सूत्रों में से एक माना जाता है। इस पवित्र ग्रन्थ का मूल संस्कृत नाम, “वज्रच्छेदिका प्रज्ञापारमिता सूत्र” है। इस सूत्र को “डायमंड सूत्र” इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इसमें हीरे के रूपक का उपयोग उस ज्ञान का वर्णन करने के लिए किया गया है, जो अंतिम वास्तविकता तक पहुंचने के बीच बाधा बन रहे भ्रम को काटता और तोड़ता है।
महायान बौद्ध धर्म की परंपराओं का पालन करने वाले पूर्वी एशियाई देशों में इस ग्रंथ की मान्यता बहुत अधिक है और इसका कई भाषाओं में अनुवाद भी किया गया है। डायमंड सूत्र को दुनिया की सबसे पहली प्रिंटेड पुस्तक होने का गौरव प्राप्त है।
डायमंड सूत्र को दूसरी और पांचवीं शताब्दी के बीच संस्कृत भाषा में लिखा गया था। 5वीं शताब्दी की शुरुआत में इसका चीनी भाषा में अनुवाद किया गया था। डायमंड सूत्र या वज्रच्छेदिका प्रज्ञापारमिता सूत्र में सुभूति नामक एक वरिष्ठ भिक्षु को दी गई बुद्ध की शिक्षाएं शामिल हैं। इस पाठ में "आत्मभाव" जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई है। साथ ही इसमें यह भी बताया गया है कि “दुनिया में सब कुछ लगातार बदल रहा है और कुछ भी स्थायी नहीं है।” शिगेनोरी नागाटोमो (Shigenori Nagatomo) के अनुसार, इस पाठ का मुख्य लक्ष्य बिना किसी सामाजिक भेदभाव के, लोगों को ज्ञान प्राप्त करने में मदद करना और अज्ञानता से मुक्त कराना है। समय के साथ डायमंड सूत्र का तिब्बती सहित मध्य और पूर्वी एशिया की कई अन्य भाषाओं में अनुवाद किया गया। माना जाता है कि डायमंड सूत्र का पहला चीनी अनुवाद 401 में कुमारजीव द्वारा किया गया था। कुमारजीव, कुचा साम्राज्य (वर्तमान झिंजियांग, चीन (Xinjiang, China)) के एक बौद्ध भिक्षु, विद्वान और अनुवादक थे। कुमारजीव का जन्म मध्य एशिया के एक राज्य ‘कुचा’ में एक बौद्ध परिवार में हुआ था। उनके पिता भारत में रहने वाले एक बौद्ध भिक्षु थे और उनकी माँ कुचा की राजकुमारी थीं। कुमारजीव ने छोटी उम्र में ही बौद्ध धर्म का अध्ययन शुरू कर दिया था और 20 साल की उम्र में भिक्षु बन गए। उन्हें चीनी बौद्ध धर्म के सबसे महान अनुवादकों में से एक माना जाता है। 379 ई. में कुमारजीव की प्रसिद्धि चीन तक पहुंच गई। चीन के सम्राट, फू जियान (Fu Jian), संस्कृत बौद्ध ग्रंथों का चीनी भाषा में अनुवाद करने के लिए कुमारजीव को चीन लाना चाहते थे। उनके आदर सम्मान में, चीन में कुमारजीव को "राष्ट्रीय उपदेशक" की उपाधि दी गई। यहां उन्होंने विद्वानों के एक समूह के प्रमुख के रूप में उनके साथ काम किया, और 294 पृष्ठों या 30 से अधिक सूत्रों का अनुवाद किया। उनके काम का उपयोग आज भी चीनी बौद्ध धर्म में किया जाता है। कुमारजीव एक शिक्षक और विद्वान भी थे। उन्हें अपनी व्यापक शिक्षा और वाद-विवाद में कौशल के लिए जाना जाता है। कुमारजीव के कार्यों का चीन में बौद्ध धर्म के विकास पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा। उन्होंने चीन में कई नई बौद्ध शिक्षाएं पेश कीं और उनके अनुवादों ने बौद्ध धर्म को चीनी लोगों के लिए अधिक सुलभ बनाने में भी मदद की। उनके द्वारा अनुवादित डायमंड सूत्र सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला और उच्चारित किया जाने वाला चीनी संस्करण माना जाता है। डायमंड सूत्र के अन्य चीनी अनुवाद बोधिरुसी (Bodhiruasi) द्वारा 509 में, परमार्थ ने 558 में, धर्मगुप्त ने 590 और 605~616 में, जुआनज़ैंग (Xuanzang) ने 648 और 660~663 में, और यिजिंग (Yijing) ने 703 में किए थे।
डायमंड सूत्र की एक प्रति आज भी ब्रिटिश लाइब्रेरी (British Library) में संरक्षित है, जिसे दुनिया की सबसे पुरानी, ​​दिनांकित मुद्रित पुस्तक माना जाता है। इसका निर्माण पश्चिमी कैलेंडर 1 के अनुसार 11 मई, 868 को किया गया था। मौजूदा प्रति लगभग पांच मीटर लंबी है और इसे सर मार्क ऑरेल स्टीन (Sir Mark Aurel Stein) ने 1907 में चीन में डुनहुआंग (Dunhuang) के पास मोगाओ गुफाओं की रखवाली करने वाले एक भिक्षु से खरीदा था। इस पुस्तक का निर्माण वुड ब्लॉक-मुद्रण प्रणाली (Woodblock-Printing System) द्वारा किया गया है। वुडब्लॉक प्रिंटिंग या ब्लॉक प्रिंटिंग एक ऐसी तकनीक है, जिसका उपयोग पूर्वी एशिया में कपड़ा और कागज पर पाठ, चित्र या पैटर्न मुद्रित करने के लिए सदियों से किया जाता रहा है। इस प्रणाली में एक पृष्ठ या छवि बनाने के लिए एक लकड़ी के ब्लॉक को तराशा जाता है। फिर इन उभरे हुए क्षेत्रों पर स्याही लगाई जाती है और मुद्रण प्रक्रिया का उपयोग करके मुद्रित किया जाता है। इस प्रणाली के तहत ब्लॉकों को तराशना एक कुशल और श्रमसाध्य प्रक्रिया है, लेकिन एक बार ब्लॉकों को तराशने के बाद, बड़ी संख्या में छापें (पुस्तकें या अन्य कृतियाँ) मुद्रित की जा सकती हैं।
वुडब्लॉक प्रिंटिंग के सबसे पुराने जीवित उदाहरण चीन में 220 ईस्वी पूर्व के मिलते हैं। वुडब्लॉक प्रिंटिंग का उपयोग 7वीं शताब्दी ईस्वी तक चीन में तांग साम्राज्य के दौरान किया गया था। और यह 19वीं शताब्दी तक पूर्वी एशिया में पुस्तकों, ग्रंथों और छवियों को मुद्रित करने का सबसे आम तरीका बना रहा। विश्व की सबसे पहली ज्ञात रंगीन वुडब्लॉक प्रिंटिंग, हान राजवंश के दौरान, चीनी रेशम कपड़े पर की गई थी और यह तीन रंगों में मुद्रित थी। चीन में, डायमंड सूत्र के रंगीन वुडब्लॉक प्रिंटिंग का पहला ज्ञात उदाहरण, काले और लाल रंग में मुद्रित, आधुनिक हुबेई प्रांत के ज़िफू मंदिर में पाया गया था। यह पुस्तक चीन में मोगाओ गुफाओं (Mogao Caves,) नामक स्थान पर पाई गई थी, जिसे 'हजारों बुद्धों की गुफाएं' भी कहा जाता है। ये गुफाएं चौथी से 14वीं शताब्दी तक बौद्ध धर्म का प्रमुख केंद्र थीं। 1900 में, वांग युआनलू नाम के एक भिक्षु को मोगाओ गुफाओं में एक छिपी हुई गुफा मिली। इस गुफा को वर्ष 1000 के आसपास सील कर दिया गया था और यहाँ पर कई पुरानी पांडुलिपियाँ, पेंटिंग और अन्य वस्तुएँ मौजूद थीं। डायमंड सूत्र भी इन्हीं वस्तुओं में से एक था।

संदर्भ
Https://Tinyurl.Com/5773ajxd
Https://Tinyurl.Com/4ka9rf7r
Https://Tinyurl.Com/4w4k7uxk
Https://Tinyurl.Com/2p8n57zb

चित्र संदर्भ
1. 868 ई. के डायमंड सूत्र को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. डायमंड सूत्र के केंद्र की आकृति के विवरण को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. चीन के झिंजियांग प्रांत के कूका में किज़िल गुफाओं के सामने कुमारजीव की मूर्ति को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. 'डायमंड ऑफ परफेक्ट विजडम सूत्र' नामक जेड पुस्तक, चीनी भाषा में लिखी गई है, जिसकी प्रतिलिपि को दर्शाता एक चित्रण (picryl)
5. चीनी भाषा में डायमंड सूत्र के एक पारंपरिक पॉकेट-आकार के फोल्डिंग संस्करण को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
6. जल-आधारित वुडब्लॉक प्रिंटिंग को दर्शाता एक चित्रण (PICRYL)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.