समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 942
मानव व उसके आविष्कार 740
भूगोल 219
जीव - जन्तु 273
Post Viewership from Post Date to 07- Oct-2023 (31st Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2110 | 503 | 2613 |
विश्व प्रवासी पक्षी दिवस (World Migratory Bird Day) को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़े ही उत्साह के साथ प्रवासी पक्षियों के संरक्षण और उनके महत्व को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन को हर साल प्रवासी पक्षियों के प्रकृति और पर्यावरण के साथ जुड़े मुद्दों को साझा करने और उनके संरक्षण की जरूरत को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। इसे पूरे विश्व में कई तरीकों से मनाया जाता है, जैसे कि, जागरूकता अभियान, प्राकृतिक पार्क और बाघबान में प्रवासी पक्षियों के दर्शन, शिक्षा कार्यक्रम आयोजन और वन्यजीव संरक्षण के प्रोत्साहन के रूप में। इसका मुख्य उद्देश्य प्रवासी पक्षियों के संरक्षण की जरूरत को प्रसारित करना है ताकि वे हमारे प्यारे गौरैया, सारस, और अन्य प्रजातियों के लिए सुरक्षित रह सकें। ये सभी गतिविधियाँ वर्ष में किसी भी समय की जा सकती हैं क्योंकि उन देशों या क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर प्रवासन अपने चरम में होता है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय समारोहों के लिए मुख्य दिन मई और अक्टूबर का दूसरा शनिवार होता है। यह वैश्विक कार्यक्रम दुनिया भर के कई पक्षी प्रेमियों को एकजुट करता है। भारत के प्रसिद्ध पक्षी प्रेमी सलीम अली को पक्षियों के प्रति उनके लगाव के लिए अक्सर "भारत का पक्षीमानव" कहा जाता है। यह भारत और विदेशों में व्यवस्थित पक्षी सर्वेक्षण करने वाले पहले वैज्ञानिकों में से एक थे। उनका शोध कार्य पक्षी विज्ञान के विकास में अत्यधिक प्रभावशाली माना जाता है।
प्रवासी पक्षियों का आगमन आमतौर पर सीजन के आधार पर होता है और इसका अध्ययन और मॉनिटरिंग (Monitoring) पक्षियों के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है। इन पक्षियों के आगमन को अच्छी तरह से समझने से, हम पक्षियों के लिए उनके वातावरण में सुधार करने के उपाय बना सकते हैं और उनके संरक्षण का सही तरीके से प्रबंधन कर सकते हैं। भारत का मौसम प्रवासी पक्षियों के लिए स्वर्ग के जैसा है।
किंतु, जलवायु परिवर्तन के कारण और कुछ मानवीय गतिविधियों के कारण, भारत में भी प्रवासी पक्षियों की संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है, भारत सरकार इनके संरक्षण के लिए कई कदम उठा रही है। जिनमें भारत के कई सारे पक्षी अभयारण्य अपना योगदान दे रहे हैं। इन्हीं में से है, मेरठ से केवल 35 किमी दूर हस्तिनापुर वन्यजीव अभयारण्य। इस अभयारण्य में असंख्य प्रवासी पक्षी विश्राम करते हैं। हस्तिनापुर वन्यजीव अभयारण्य गंगा के मैदानी इलाकों में एक संरक्षित क्षेत्र है। इसकी स्थापना 1986 में हुई थी और यह मेरठ, मुज़फ़्फ़रनगर, ग़ाज़ियाबाद, बिजनौर और अमरोहा जिलों में 2,073 वर्ग किमी (800 वर्ग मील) को कवर करता है। उचित अधिसूचना के अभाव के कारण इस क्षेत्र को अवैध शिकार और वन्यजीवों को अन्य विभिन्न खतरों से बचाने के लिए आवश्यक सुरक्षा नहीं मिल पाई है।
25 साल पहले इसे गंगा बेसिन की पारिस्थितिकी, जैव विविधता की रक्षा और वैश्विक, राष्ट्रीय, क्षेत्रीय, राज्य और स्थानीय पर्यावरण के संरक्षण के लिए वन्यजीव अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया गया था। इसको वास्तव में संरक्षित करने के लिए उसी तरह कदम उठाएं जाने चाहिए, जैसे कॉर्बेट नेशनल पार्क (Corbett National Park) या रणथंभौर वन्यजीव अभयारण्य को विकसित किया है और पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए, अभयारण्य क्षेत्र के अंदर होटल और अन्य पर्यटन संबंधी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए निवेश को आमंत्रित किया। इससे स्थानीय आबादी को रोजगार के ढेरों अवसर मिलेंगे साथ ही क्षेत्र वन्यजीव पर्यटन के लिए भी विकसित होगा।
अभयारण्य में होने वाली औद्योगिक गतिविधियां वायु, जल और ध्वनि प्रदूषण पैदा कर रही हैं, स्टोन क्रशर (Stone crushers), चीनी मिल, ऑर्गेनिक्स (Organics), पेपर मिल, रसायन उद्योग, कपास मिल, फाइबर इकाई, ऑटोमोबाइल (Automobiles), रबर उद्योग, ईंट भट्टा और अन्य प्रदूषित इकाइयां अधिनियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रही हैं। दलदली हिरण, गंगा डॉल्फिन, स्कीमर, तेंदुआ, मगरमच्छ और अन्य आईयूसीएन (IUCN) रेड लिस्टेड (red listed) प्रजातियों जैसे वन्यजीवों की बड़ी संख्या में कमी आ रही है क्योंकि स्वदेशी प्रजातियों और शिकार करने वाले जीवों के प्राकृतिक आवास क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
संदर्भ:
https://shorturl.at/ejvzN
https://shorturl.at/egISU
https://shorturl.at/npuUW
चित्र संदर्भ
1. हस्तिनापुर वन्यजीव अभ्यारण्य को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. मुख्य अंतर्राष्ट्रीय फ्लाईवे को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. प्रवासी पक्षियों को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. हस्तिनापुर में प्रवासी पक्षीयों को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.