भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण खंड को प्रदर्शित करता,लंदन का विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय

द्रिश्य 3 कला व सौन्दर्य
06-08-2023 11:42 AM
Post Viewership from Post Date to 11- Sep-2023 31st Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2329 545 2874

लंदन (London) में स्थित विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय (Victoria and Albert Museum) व्यावहारिक कला, सजावटी कला और डिजाइन का दुनिया का सबसे बड़ा संग्रहालय है। इस संग्रहालय में 2.27 मिलियन से अधिक वस्तुओं का स्थायी संग्रह मौजूद है।इसकी स्थापना 1852 में हुई थी और इसका नाम रानी विक्टोरिया और राजकुमार अल्बर्ट के नाम पर रखा गया था। यह संग्रहालय एक गैर-विभागीय सार्वजनिक निकाय है,


जिसे डिजिटलसंस्कृतिमीडिया और खेल विभाग द्वारा प्रायोजित किया गया है।अन्य राष्ट्रीय ब्रिटिश संग्रहालयों की तरहयहां प्रवेश निःशुल्क है।विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय12.5 एकड़ क्षेत्र और 145 गैलरी को आवरित करता है। यह संग्रहालय लगभग 5,000 वर्षों की कला को संग्रहित किए हुए है। यूरोप (Europe)उत्तरी अमेरिका (North America)एशिया (Asia) और उत्तरी अफ्रीका (North Africa) की संस्कृतियों की प्राचीन कला से लेकर वर्तमान तक की कला को इस संग्रहालय ने संजोया हुआ है। इन कलाकृतियों में चीनी मिट्टी,चांदी,कांच, लोहा आदि से बनी वस्तुएं, विभिन्न पोशाकेंआभूषणफर्नीचरमध्ययुगीन वस्तुएंमूर्तिकला, चित्र आदि शामिल हैं। इसके अलावा यह भारतीय इतिहास के एक महत्वपूर्ण खंड को भी प्रदर्शित करता है। तो आइए आज इन चलचित्रों के जरिए लंदन के विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय में मौजूद भारतीय इतिहास की महत्वपूर्ण कलाकृतियों पर एक नजर डालें। 


संदर्भ: 

https://tinyurl.com/yeykzt6f 

https://tinyurl.com/385whp7s 

https://tinyurl.com/2udcpvkv 

https://tinyurl.com/ye2amhbr  

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.