भारत में पर्यावरण तकनीक व्यवसायों का उभार, क्या बदलाव ला सकता है?

जलवायु व ऋतु
25-10-2022 10:36 AM
Post Viewership from Post Date to 01- Nov-2022 (5th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
483 203 686
भारत में पर्यावरण तकनीक व्यवसायों का उभार, क्या बदलाव ला सकता है?

सिम्फनी एनवायरनमेंटल इंडिया (Symphony Environmental India), एक इंडो-ब्रिटिश (Indo-British) संयुक्त उद्यम कंपनी, को "वैज्ञानिक नवाचार के माध्यम से निरंतरता में योगदान करने वाली नई सामग्रियों का विकास करके पर्यावरण में संशोधन करना" श्रेणी में अपनी डी2डब्ल्यू (d2w)जैव निम्नीकरणीय प्लास्टिक (Plastic) प्रौद्योगिकी के लिए विवेकानंद निरंतरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सिम्फनी यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) द्वारा विकसित "मास्टरबैच (Masterbatch)" तकनीक प्लास्टिक उत्पादों के निर्माण चरण में कुछ सामग्री को बहुत कम या बिना किसी अतिरिक्त लागत के जोड़कर प्लास्टिक अवशेषों को कम करने में मदद करती है। वहीं ये मास्टरबैच-वर्धित प्लास्टिक अंत में एक बायोडिग्रेडेबल (Biodegradable) मोमी पदार्थ में बदल जाता है। यह तब प्लास्टिक नहीं रहता है और भूमि या समुद्र पर जीवाणु और कवक द्वारा जैव-आत्मसात किया जा सकता है, जो इसे वापस प्रकृति में पुन: चक्रित करता है, तथा अंत में इसके द्वारा कोई माइक्रोप्लास्टिक (Microplastics) और कोई जहरीला अवशेष नहीं छोड़ता है।
हालांकि भारत कुछ वर्ष पहले स्टार्टअप (Startup) उद्यमिता के लिए काफी शीघ्र रूप से उभरा है, हमारे अधिकांश स्टार्टअप अब तक एडटेक (Edtech), कंज्यूमरटेक (Consumertech), फिनटेक (Fintech), फूडटेक डोमेन (Foodtech domains) में केंद्रित थे। लेकिन यह तब तक है जब तक कि वैश्विक जलवायु संकट पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करने के लिए निवेशकों द्वारा देश में जलवायु को स्थिर करने के लिए नई तकनीक पर स्टार्टअप द्वारा गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जाता है।
लंदन एंड पार्टनर्स (London & Partners) और डीलरूम.को (Dealroom.Co) द्वारा 2021 में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत पिछले पांच वर्षों में जलवायु प्रौद्योगिकी निवेश के लिए शीर्ष 10 देशों की सूची में नौवें स्थान पर है। रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि भारतीय जलवायु तकनीक व्यवसाय संघों को 2016 से 2021 तक उद्यम पूंजी निधिकरण में $ 1 बिलियन प्राप्त हुआ।जलवायु संकट निवेशकों के लिए अरबों डॉलर का एक अवसर है, और इस अवसर को भुनाने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। नियामक इच्छाशक्ति को पहले से कहीं ज्यादा मजबूत महसूस किया जा रहा है, उदाहरण के लिए, हाल ही में एक बार ही उपयोग वाले प्लास्टिक प्रतिबंध सरकार के पर्यावरण की ओर बदल रहे रुख को दर्शाता है।जलवायु परिवर्तन के संबंध में बढ़ी हुई उपभोक्ता जागरूकता और व्यवहार व्यवसायों को एक जिम्मेदार तरीके से और पर्यावरण के सर्वोत्तम हित में संचालित करने के लिए मजबूर कर रही है। स्वच्छ प्रौद्योगिकी स्टार्टअप के लिए समर्पित प्रारंभिक चरण के पूंजी में तेजी जलवायु-तकनीक क्षेत्र में मौजूद अवसर को इंगित करती है।
यदि एक विश्लेषणात्मक रूप से देखा जाएं तो,प्रदूषण स्पष्ट रूप से एक इंजीनियरिंग त्रुटि है। जब आवास, परिवहन, भोजन, बिजली, कचरा आदि क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी विकसित की जा रही थी, तो असीमित संसाधनों के कारण इस त्रुटि को कम करने की कोई बाध्यता नहीं रखी गई थी। जलवायु प्रौद्योगिकी क्षेत्र नवाचार और व्यवधान लाकर पाठ्यक्रम सुधार को प्रभावित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
जलवायु तकनीक निवेश के लिए एक केंद्र के रूप में भारत का उदय विभिन्न कारकों से शुरू हुआ है। तथा इसने एक अनुकूल नीतिगत वातावरण के निर्माण की ओर हमारा ध्यान केंद्रित किया है। इसके अतिरिक्त, नए व्यवसायों का विकास निम्न-कार्बन प्रौद्योगिकियों की प्रगति और स्वच्छ ऊर्जा में एक बड़े परिसंपत्ति आधार के निर्माण से प्रेरित है।जबकि इस कार्रवाई का अधिकांश भाग बड़े, उपयोगिता- पैमाने पर टिकाऊ परियोजना वित्तपोषण पर केंद्रित है, सभी स्तरों पर अर्थव्यवस्था के निरंतर डीकार्बोनाइजेशन (Decarbonisation) लाने पर भी नए सिरे से ध्यान केंद्रित किया गया है। पर्यावरण तकनीक युक्त स्टार्टअप भारत और पूरी दुनिया में लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। कृषि क्षेत्र, जिस पर अधिकांश नागरिक अपने भरण-पोषण के लिए भरोसा करते हैं, इस क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण लाभार्थियों में से एक बनने की ओर अग्रसर है।साथ ही, बड़ी संख्या में घरेलू स्वच्छ प्रौद्योगिकी स्टार्टअप्स के बढ़ने से संभावित रूप से उन्नत जलवायु प्रौद्योगिकियों के लिए विकसित देशों पर भारत की न्यूनतम निर्भरता हो सकती है।इससे आत्मनिर्भरता के एजेंडे (Agenda) के प्रति भारत की प्रतिबद्धताको भी आगे बढ़ाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, यह उल्लेखनीय है कि ग्लासगो (Glasgow) में आयोजित 2021 वैश्विक जलवायु सम्मेलन (COP26) में विकसित देशों द्वारा शुरू किए गए प्रमुख वार्ता बिंदुओं में से एक जलवायु प्रौद्योगिकियों तक पहुंच थी।
जलवायु प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कई घरेलू स्टार्टअप का उदय, नागरिकों को सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा तक पहुंच प्रदान करने के सतत विकास लक्ष्य 7 के तहत निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भारत के प्रयासों में काफी मदद कर सकता है। इस प्रक्रिया में, ये स्टार्टअप वायु प्रदूषण के विरुद्ध लड़ाई में भी एक दूसरे की मदद कर सकते हैं जो भारत में पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा खतरा बन गया है।ये उद्यम ऐसी पेशकशें पेश कर सकते हैं जो देश की 1.4 अरब से अधिक आबादी के लिए 'सभी के लिए स्वच्छ हवा' को वास्तविकता बना सकें और ऐसा करके, उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार कर सकें। पर्यावरण तकनीक युक्त स्टार्टअप्स में निवेश से इन उद्यमों को लंबी अवधि में बेहतर, तेज और सस्ते तरीके से स्थिरता की समस्याओं को हल करने में मदद मिलेगी।बदले में, इन विघटनकारी स्टार्टअप्स के साथ मिलकर, निवेशक सुपर अल्फा (Super alpha) उत्पन्न करते हुए जलवायु परिवर्तन की समस्या को भी हल कर सकते हैं जो कि खाद्य वितरण या वाणिज्य से दस गुना बड़ा होगा।जलवायु पर चर्चा अब हाशिए पर नहीं है बल्कि मुख्यधारा बन गई है। साथ ही, भारत उन प्रतिभाशाली व्यक्तियों का घर है जो कुछ कठिन से कठिन समस्याओं को हल करने के लिए कृतसंकल्प हैं।जलवायु प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कई स्टार्टअप होने से प्रत्येक वर्ष भारत के कार्यबल में शामिल होने वाले व्यक्तियों की बढ़ती संख्या के सकारात्मक परिणाम सामने आ सकते हैं।

संदर्भ :-
https://bit.ly/3g8jbIE
https://bit.ly/3Ts3L08
https://on.nrdc.org/3ETtQS2

चित्र संदर्भ
1. सफाई करती महिला कर्मचारी को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
2. मास्टरबैच तकनीक को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. बायोडिग्रेडेबल अपशिष्ट बैग डिस्पेंसर को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. स्वच्छ एयर इंडिया मूवमेंट ने प्रतिष्ठित "एनर्जी एंड एनवायरनमेंट फाउंडेशन ग्लोबल अवार्ड 2016 को गोल्डन कैटेगरी में" सम्मानित किया गया जिसको दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
5. जलवायु परिवर्तन पर क्षमता वृद्धि कार्यशाल को दर्शाता एक चित्रण (flickr)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.