मेरठ वासियों की स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को सुलभ बना रही है, तकनीक

सिद्धान्त 2 व्यक्ति की पहचान
21-09-2022 10:42 AM
Post Viewership from Post Date to 21- Oct-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2431 10 2441
मेरठ वासियों की स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को सुलभ बना रही है, तकनीक

महामारियों और बढ़ती स्वास्थ्य चिंताओं के इस दौर में अच्छी सेहत सभी के लिए एक अहम मुद्दा बन चुकी है। अच्छी खबर यह है इस संदर्भ में न केवल आम नागरिक बल्कि स्वयं सरकार भी जागरूकता भरे कदम उठा रही है। इसके तहत हमारी सरकार द्वारा एक स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत जैसी महत्वकांशी योजना को शुरू किया गया है, इसे या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का नाम भी दिया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना कार्ड के माध्यम से आपात स्थिति में लाभार्थियों के लिए अस्पताल के खर्च के लिए वित्तीय प्रतिभूतियां प्रदान की जाती हैं। इस योजना के तहत मिल रहा पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा लाभ जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इसको देखते हुए कार्ड को ओर अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार द्वारा अब मेरठ के निवासियों को गोल्डन कार्ड प्रदान किया जा रहा है, जिसे बनाने के लिए लाभार्थियों  की चहरे की पहचान करने वाले अनुप्रयोग के जरिये आधार नंबर से चेहरे की पहचान की जाएगी। मेरठ जिले में जल्द ही साढ़े नौ लाख कार्ड बनाए जाएंगे।आशा कार्यकर्ताओं के मोबाइल फोन में स्थापित अनुप्रयोग को खोलते ही आधार नंबर के जरिये एप पात्र लाभार्थी का चेहरा पहचान लेगा। अभी तक केवल 25,443 लाभार्थियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। कार्ड की सुविधा प्रदान करने में मेरठ का राज्य में 46वां स्थान है। इस योजना में लाभार्थी परिवारों की कुल संख्या 251183 है। साथ ही कार्ड को क्षेत्रीय आशा के अलावा किसी अनजान व्यक्ति के पास जाकर न बनवाएं तथा किसी भी अनजान व्यक्ति को फोन पर निजी जानकारी न दें। क्योंकि अक्सर किसी भी योजना के जारी होते ही ठग सक्रिय हो जाते हैं! हालांकि कार्ड को बनाने के लिए हमारे चेहरे की पहचान करने वाले एप का उपयोग किया जा रहा है, लेकिन वास्तव में चेहरे की पहचान करने वाले एप के कई पक्ष और विपक्ष मौजूद हैं। निम्नलिखित पंक्तियों से इसके फायदे और नुकसान पर एक नजर डालते हैं:
अक्सर उद्धृत चेहरे की पहचान के लाभों में अपराधियों की पहचान करना और सुरक्षा प्रणालियों को बढ़ावा देना, साथ ही अनावश्यक मानव संपर्क और श्रम को कम करना शामिल है। कुछ उदाहरणों में, चिकित्सा प्रयासों में सहायता के लिए चेहरे की पहचान का भी उपयोग किया जाता है।
#1 लापता लोगों को ढूंढना और अपराधियों की पहचान करने में लाभदायक :कानून प्रवर्तन संस्थाएं चेहरे की पहचान का उपयोग अपराधियों की पहचान करने के लिए करती हैं जिनके पास पहचान का कोई अन्य साधन नहीं होता है और लापता व्यक्ति की तस्वीर से मौजूदा स्थान के लोगों के चेहरों से तुलना करके उनका पता लगाने के लिए किया जाता है।लापता बच्चों को खोजने के लिए चेहरे की पहचान का भी इस्तेमाल किया गया है।
#2. व्यवसायों को चोरी से बचाने के लिए: फेशियल रिकग्निशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल दुकानों से सामान चोरी करने वालों के खिलाफ एक पूर्वव्यापी उपाय के रूप में किया जाता है। व्यवसाय के मालिक ज्ञात चोरों के डेटा के खिलाफ संदिग्धों की पहचान करने के लिए सॉफ़्टवेयर और सुरक्षा कैमरों का उपयोग करते हैं, जिससे चोर के चहरे की पहचान करने में आसानी होती है।
#3. बैंकों और हवाई अड्डों में बेहतर सुरक्षा उपाय प्रदान करता है: चेहरे की पहचान का उपयोग बैंकों और हवाई अड्डों जैसे संवेदनशील स्थानों में निवारक सुरक्षा उपाय के रूप में भी किया जाने लगा है। दुकानों में आने वाले चोरों की पहचान करने के समान, सॉफ्टवेयर द्वारा उन अपराधियों और यात्रियों की पहचान करने में मदद मिलती है जो एयरलाइंस और यात्रियों के लिए संभावित जोखिम बन सकते हैं।
#4. खरीदारी को कहीं अधिक कुशल बनाता है : जबकि लापता व्यक्तियों और अपराधियों की पहचान करना और ढूंढना यकीनन चेहरे की पहचान के सबसे महत्वपूर्ण लाभ हैं, वे सुरक्षा से परे सुविधा में भी कई लाभ प्रदान करता है। दुकानों पर नकद या क्रेडिट खरीदारी करने के बजाय, चेहरे की पहचान तकनीक आपके चेहरे की पहचान करती है और सामान के खर्च को हमारे खाते से काट देती है।
#5 अंगुली की छाप जैसे अन्य प्रकार के सुरक्षा उपायों की तुलना में चेहरे की पहचान के लिए कम मानव संसाधन की आवश्यकता होती है। इसके लिए शारीरिक संपर्क या प्रत्यक्ष मानव संपर्क की भी आवश्यकता नहीं होती है। इसके बजाय, यह इसे एक स्वचालित और निर्बाध प्रक्रिया बनाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करता है। यह दरवाजे और मोबाइल को खोलते समय, एटीएम से नकद प्राप्त करने या किसी अन्य कार्य को करने के लिए स्पर्श बिंदु को भी सीमित करता है जिसमें आमतौर पर यूनिक या कुंजी की आवश्यकता होती है, जो आपे फ़ोन पर भेजा जाता है।
#6 चेहरे की पहचान तकनीक का एक आश्चर्यजनक उपयोग आनुवंशिक विकारों का पता लगाना है। हर तकनीक की भांति ही चेहरे की पहचान की तकनीक का उपयोग करने में कई कमियां मौजूद हैं, जैसे अधिकारों का उल्लंघन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता, संभावित विवरण की चोरी और गलत प्रणाली पर अत्यधिक निर्भरता का जोखिम मौजूद है।
#7 व्यक्तिगत और सामाजिक गोपनीयता के लिए बड़ी समस्या : व्यक्तिगत गोपनीयता के लिए खतरा चेहरे की पहचान तकनीक का एक महत्वपूर्ण पहलू है।और यह एक व्यक्ति के निजी जिंदगी में हस्तक्षेप करता है।
#8 चेहरे की पहचान तकनीक द्वारा रिकॉर्ड और स्कैन किए जाने से लोगों को ऐसा महसूस हो सकता है कि उनके व्यवहार के लिए उन्हें हमेशा देखा और आंका जा रहा है।
#9 जब पहचान उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है, तो चेहरे की पहचान डेटा को यूनाइटेड किंगडम के जीडीपीआर के कार्यान्वयन के तहत व्यक्तिगत विवरण की 'विशेष श्रेणी' के हिस्से के रूप में माना जाता है।
#10 वहीं चेहरे की पहचान के विवरण का भंडारण भी एक चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि इन डेटाबेस में सेंध लगने की संभावना हो सकती है। जालसाजों द्वारा अतीत में बैंकों, पुलिस विभागों और रक्षा प्रतिष्ठानों द्वारा एकत्र और उपयोग किए गए चेहरे के स्कैन वाले डेटाबेस में सेंध लगाई है।
#11. चहरे की पहचान करने वाले अनुप्रयोग की वजह से किसी व्यक्ति को अपराधी के रूप में अनुचित रूप से पहचान लिया जा सकता है और यह गलत व्यक्ति को काफी मुश्किल में डाल सकता है और उनकी प्रतिष्ठा में हानी दिला सकता है, उदाहरण के लिए,दुकान से चोरी करने के आरोप में गलत व्यक्ति पर शंका होने से उसे काफी हानी का सामना करना पड़ सकता है। #12. अन्य कारक लोगों के चेहरों को पहचानने की तकनीक की क्षमता को प्रभावित कर सकते हैं, जिसमें कैमरा कोण, प्रकाश स्तर और छवि या वीडियो गुणवत्ता शामिल हैं। चेहरे के विवरण में हल्के परिवर्तन, जैसे कि झूठी मूंछें, चेहरे की पहचान प्रणाली को धोखा देने में सक्षम हो सकती हैं। जैसे-जैसे चेहरे की पहचान तकनीक में सुधार होता है, इसकी खामियों और इससे जुड़े जोखिमों को कम किया जा सकता है। चाल-पहचान सॉफ़्टवेयर जैसे समग्र सटीकता में सुधार के लिए चेहरे की पहचान तकनीक के साथ अन्य तकनीक का भी उपयोग किए जाने की संभावना है।कुछ समय के लिए, हालांकि, प्रौद्योगिकी की अपर्याप्तता और उस पर लोगों की निर्भरता का मतलब है कि चेहरे की पहचान में अभी भी बढ़ने और सुधार करने के लिए बहुत जगह है।

संदर्भ :-
https://bit.ly/3xjikL2
https://bit.ly/3qvFiL4
https://bit.ly/3d7jjHc

चित्र संदर्भ
1. मरीज को सलाह देती महिला स्वास्थकर्मी को दर्शाता एक चित्रण
2. नामांकन प्रक्रिया को दर्शाता एक चित्रण (flickr, wikimedia)
3. अँगुलियों की छाप को दर्शाता एक चित्रण (flickr)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.