क्या विषाणु थेरेपी कैंसर के संभावित उपचार प्रदान कर सकती है?

कीटाणु,एक कोशीय जीव,क्रोमिस्टा, व शैवाल
15-09-2022 10:59 AM
Post Viewership from Post Date to 15- Oct-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
3455 13 3468
क्या विषाणु थेरेपी कैंसर के संभावित उपचार प्रदान कर सकती है?

क्या विषाणु शरीर को कैंसर (Cancer) से लड़ने में मदद कर सकता है और रोग से बेहतर तरीके से निपटने के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ा सकता है?जैसा कि हम सभी अभिज्ञ हैं कि विषाणु काफी विनाशकारी स्वभाव के होते हैं, लेकिन उसके अच्छे गुणों के बारे में अभी हमें काफी कम ज्ञात है।कैंसर सेल (Cancer Cell) पत्रिका में प्रकाशित एक नए अध्ययन से पता चलता है कि कैंसर की कोशिकाओं को पहचानने, नष्ट करने के लिए और उसके खिलाफ शरीर की प्रतिरक्षा क्षमता को ऑनकोलिटिक विषाणु (Oncolytic viruses) का उपयोग करके बढ़ाया जा सकता है।दरसल ऑनकोलिटिक विषाणु ऐसे विषाणु होते हैं जो सामान्य कोशिकाओं को छोड़कर चुनिंदा रूप से कैंसर कोशिकाओं को लक्षित करते हैं और मारते हैं। अध्ययन में कहा गया है कि ये विषाणु कैंसर कोशिकाओं को पहचानने और समाप्त करने की प्रतिरक्षा प्रणाली की क्षमता को भी बढ़ाते हैं।हालांकि इसे काफी पहले सैद्धांतिक रूप से पेश कर दिया गया था, लेकिन ऑनकोलिटिक वीरोथेरेपी (Virotherapy) में शोध केवल 1960 के दशक में शुरू किया गया था। हाल ही में, कैंसर के उपचार के लिए विभिन्न विषाणुओं को देखते हुए कई परीक्षण किए गए हैं। नवीनतम अध्ययन में मायक्सोमा (Myxoma) नामक विषाणु पर ध्यान केंद्रित किया गया और यह पाया गया कि मायक्सोमा विषाणु से संक्रमित टी-कोशिकाएं (T-cell) एक प्रकार की कैंसर कोशिका मृत्यु का कारण बन सकती हैं जो पहले नहीं देखी गई थी। वहीं शोध का दावा है "ट्यूमर निकासी को मजबूत करने वाले ठोस ट्यूमर सेल ऑटोसिस को मजबूत करने के लिए टी-कोशिकाओं और मायक्सोमा वायरस के बीच एक अप्रत्याशित तालमेल को उजागर करना"।ऑटोसिस सेल विनाश का एक रूप है जो ठोस ट्यूमर के खिलाफ उपयोगी होता है, जिसे उपचार-प्रतिरोधी के रूप में देखा जाता है। विषाणु ऐसे कण होते हैं जो हमारी कोशिकाओं को संक्रमित करते हैं या उनमें प्रवेश करते हैं और फिर कोशिका की आनुवंशिक तंत्र का उपयोग स्वयं की प्रतियां बनाने के लिए करते हैं और बाद में आसपास की असंक्रमित कोशिकाओं में फैल जाते हैं। कुछ विषाणुओं द्वारा संक्रमण को कुछ कैंसर के विकास में शामिल किया गया है, जैसे कि यकृत कैंसर में हेपेटाइटिस बी विषाणु और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर और सिर और गर्दन के कैंसर में मानव पेपिलोमा (Papilloma) विषाणु।लेकिन जैसा कि अब विषाणु का उपयोग पहले से बने ट्यूमर को लक्षित करने और उन पर हमला करने के लिए विषाणु का उपयोग किया जाना शुरू हो गया है। ऑनकोलिटिक विषाणु की भांति ही जीबी वायरस सी (GB virus C), एक स्पर्शोन्मुख रक्त-जनित विषाणु है, जो एचआईवी (HIV) वाले लोगों में एड्स (AIDS) की प्रगति को धीमा कर देता है तथा इबोला विषाणु (Ebola virus) से संक्रमण के घातक होने के जोखिम को कम करता है।चूहों पर किए गए अध्ययनों से पता चलता है कि कुछ अहानिकर दाद विषाणु और साइटोमेगालो वायरस (Cytomegalov iruses) लिस्टेरिया (Listeria) और यर्सिनिया पेस्टिस (Yersinia pestis) द्वारा संक्रमण को रोकते हैं, जो बुबोनिक प्लेग (Bubonic plague) का कारण बनता है।यहां तक ​​कि हानिकारक विषाणुओं को भी वैज्ञानिकों द्वारा रोग-विरोधी रणनीतियों के अनुकूल कर दिया जा सकता है। हेपेटाइटिस ए (Hepatitis A)विषाणु हेपेटाइटिस सी (Hepatitis C) से रक्षा कर सकता है। वहीं शोधकर्ताओं द्वारा चूहों में टाइप 1 मधुमेह को ठीक करने के लिए लिम्फोमा (Lymphoma) से जुड़े विषाणु का उपयोग किया है।ये विषाणु कई कारणों से कैंसर के इलाज के लिए एक आशाजनक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करते हैं:
# कैंसर कोशिकाओं में अक्सर प्रतिविषाणुज बचाव होता है जो उन्हें संक्रमण के लिए अतिसंवेदनशील बनाता है।
# इन प्राकृतिक विषाणु को स्वस्थ कोशिकाओं को संक्रमित करने की उनकी क्षमता को कम करने के साथ-साथ ट्यूमर कोशिकाओं को संक्रमित करने के बाद विशेष रूप से ट्यूमर को चिकित्सीय पेलोड (Payloads) देने और प्रतिरक्षा-बढ़ाने वाले अणुओं का उत्पादन करने की क्षमता प्रदान करने के लिए उन्हें फायदेमंद गुण देने के लिए तैयार किया जा सकता है।
# संक्रमण के बाद, ये ऑनकोलिटिक विषाणु कैंसर कोशिकाओं को फोड़कर, इन्हें मार सकते हैं और कैंसर प्रतिजन को छोड़ सकते हैं। ये प्रतिजन तब प्रतिरक्षा प्रतिक्रियाओं को उत्तेजित कर सकते हैं जो शरीर में कहीं भी और संभावित रूप से किसी भी शेष ट्यूमर कोशिकाओं की तलाश करते हैं और उन्हें समाप्त करते हैं।
2015 में, यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए, FDA: Food and Drug Administration) ने कैंसर के इलाज के लिए पहली ऑनकोलिटिक वायरस इम्यूनोथेरेपी को मंजूरी दी- मेलेनोमा के लिए टी- वीईसी। इस उपचार में एक दाद वायरस शामिल है जिसे स्वस्थ कोशिकाओं को संक्रमित करने की संभावना कम होने के साथ-साथ संक्रमित कैंसर कोशिकाओं को प्रतिरक्षा-उत्तेजक जीएम-सीएसएफ प्रोटीन का उत्पादन करने के लिए इंजीनियर किया गया है।वहीं वर्तमान में कैंसर के इलाज के लिए एफडीए (FDA) द्वारा अनुमोदित एक ऑनकोलिटिक विषाणु थेरेपी मौजूद है और वह T-VEC (Imlygic®): एक संशोधित हर्पीज सिम्प्लेक्स वायरस (Herpes simplex virus) जो ट्यूमर कोशिकाओं को संक्रमित करता है और उनके विनाश को बढ़ावा देता है। ऑनकोलिटिक विषाणु के प्रकार के अनुसार दुष्प्रभाव भिन्न हो सकते हैं, तथा कैंसर के स्थान और प्रकार के साथ-साथ रोगी के समग्र स्वास्थ्य से भी प्रभावित हो सकता है।स्वस्थ कोशिकाओं को संक्रमित करने के साथ-साथ समग्र प्रतिरक्षा गतिविधि को प्रोत्साहित करने की उनकी क्षमता के कारण, कभी-कभी ऑनकोलिटिक विषाणु प्रतिरक्षा प्रणाली की स्वस्थ कोशिकाओं पर हमला करने का कारण बन सकते हैं, और उनके उपयोग से संक्रमण का कुछ जोखिम भी हो सकता है।विशिष्ट ऑनकोलिटिक विषाणु से जुड़े संभावित जोखिमों और दुष्प्रभावों की बेहतर और पूरी समझ हासिल करने के लिए मरीजों को हमेशा अपने डॉक्टरों और उनकी देखभाल टीम के बाकी सदस्यों से परामर्श लेना चाहिए। वर्तमान में स्वीकृत ऑनकोलिटिक विषाणु से जुड़े आम दुष्प्रभाव, ठंड लगना, थकान, बुखार जैसे लक्षण, इंजेक्शन साइट (Injection site) दर्द और मतली शामिल हो सकते हैं; परंतु कई बार लक्षण केवल इन दुष्प्रभावों तक सीमित नहीं होते हैं। नैदानिक ​​परीक्षणों में मूल्यांकन के तहत ऑनकोलिटिक विषाणुमंच में निम्नलिखित विषाणु शामिल हैं:
# एडेनोवायरस (Adenovirus): सामान्य विषाणु का एक परिवार जो गले में खराश, थकान और ठंड जैसे लक्षणों सहित आम तौर पर हल्के प्रभावों की एक विस्तृत श्रृंखला का कारण बन सकता है।
# हरपीज सिंप्लेक्स वायरस (Herpes simplex virus): एक विषाणु जो मुंह पर या उसके पास घावों के गठन का कारण बन सकता है।
# मराबा वायरस (Maraba virus): एक विषाणु जो विशेष रूप से कीड़ों में पाया जाता है।
# खसरा: एक अत्यधिक संक्रामक विषाणु जो श्वसन पथ को संक्रमित करता है और खसरा उत्पन्न कर सकता है।
# न्यूकैसल डिजीज वायरस (Newcastle Disease Virus): मुख्य रूप से पक्षियों में पाया जाने वाला एक विषाणु; मनुष्यों में हल्के नेत्र श्लेष्मलाशोथ (Conjunctivitis) और बुखार जैसे लक्षण उत्पन्न कर सकते हैं।
# पिकोर्नवायरस (Picornavirus): यह विषाणु का एक परिवार जो स्तनधारियों और पक्षियों में कई प्रकार की बीमारियों का कारण बन सकता है; कॉक्ससेकी विषाणु (Coxsackie virus) इस परिवार का एक उदाहरण है जिसका चिकित्सकीय परीक्षण किया जा रहा है।
# रियोवायरस (Reovirus): विषाणु का एक परिवार जो जानवरों की प्रजातियों की एक श्रृंखला में जठरांत्र और श्वसन पथ को प्रभावित कर सकता है।
# वैक्सीनिया वायरस (Vaccinia virus): इस विषाणु का उपयोग चेचक के खिलाफ टीकाकरण और उसे खत्म करने में मदद करने के लिए किया गया था। इस से बीमार होने की संभावना कम है, लेकिन यह शरीर में दाने उत्पन्न करने का कारण बन सकता है।
# वेसिकुलर स्टामाटाइटिस वायरस (Vesicular stomatitis virus): एक विषाणु जो मराबा विषाणु के परिवार से संबंधित है, यह मनुष्यों में बुखार जैसे लक्षण उत्पन्न कर सकता है। वर्तमान में मूल्यांकन किए जा रहे इन ऑनकोलिटिक विषाणु मंचों के अलावा, नैदानिक ​​परीक्षणों में नए मंचों और दृष्टिकोणों को लगातार विकसित और जांचा जा रहा है।

संदर्भ :-
https://bit.ly/3ewlrZA
https://bit.ly/3TOwugJ
https://bit.ly/3x6FC6F

चित्र संदर्भ
1. एक असंक्रमित नियंत्रण माउस (दाएं) की तुलना में वायरस (बाएं) एडेनोवायरल एनआईएस जीन अभिव्यक्ति को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. वीरोथेरेपी को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. इबोला विषाणु को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
4. दाद सिंप्लेक्स विषाणु को दर्शाता एक चित्रण (flickr)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.