समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 942
मानव व उसके आविष्कार 740
भूगोल 219
जीव - जन्तु 273
Post Viewership from Post Date to 28- Feb-2022 | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2307 | 154 | 2461 |
मेरठ के जाली कोठी इलाके में कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश भर में शादी के बैंड को 95% पीतल
के वाद्ययंत्र उपलब्ध कराए जाते हैं।वे सेना के बैंड सहित पीतल के वाद्ययंत्रों का उपयोग करते हुए
अधिकांश बैंड के उपकरणों को तराशते हैं जिन्हें गणतंत्र दिवस पर बीटिंग रिट्रीट (Beating retreat) के
दौरान प्रदर्शनके लिए उपयोग करते हैं।गणतंत्र दिवस के तीसरे दिन 29 जनवरी की शाम परेडको
बीटिंग रिट्रीट (Beating retreat) समारोह के साथ समाप्त किया जाता है।इस दिनथल सेना, भारतीय
सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के तीन प्रभाग के बैंड (Band) द्वारा प्रदर्शन किया
जाता है।विजय चौक में होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति होते हैं।जब राष्ट्रपति प्रवेश
करते हैं, तो उनका काफी धूमधाम से तुरही बजाकर स्वागत किया जाता है, और फिर राष्ट्रपति के
अंगरक्षक कमांडर यूनिट को राष्ट्रीय सलामी देने के लिए कहते हैं, जिसके बाद भारतीय राष्ट्रगान,
जन गण मन, सामूहिक बैंड द्वारा बजाया जाता है, और साथ ही विजय चौक पर झंडा फहराने
केस्तंभ पर भारत का झंडा फहराया जाता है।
राष्ट्रपति चूंकि इस समारोह का हिस्सा होते हैं इसलिए उनके भवन को रोशनियों से सजाया जाता है।
प्रत्येक वर्ष राष्ट्रपति भवन की सजावट देखने के लिए भी कई लोग आया करते हैं।वहीं समारोह की
शुरुआत कर्नल बोगी मार्च (Colonel Bogey March), सन्स ऑफ़ द ब्रेव (Sons of the Brave) और क़दम
क़दम बदाये जा (QadamQadamBadayeJa) जैसी लोकप्रिय मार्चिंग धुनों को बजाते हुए तीनों सेनाओं
के सामूहिक बैंड द्वारा एक साथ मार्च करते हुए की जाती है।इनके अलावा, 2016 के रिट्रीट में केंद्रीय
सशस्त्र पुलिस बलों और दिल्ली पुलिस के मार्चिंग बैंड की पहली उपस्थिति देखी गईही, साथ ही आर्मी
सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा (Army Symphony Orchestra) और पारंपरिक कलाकारों की टुकड़ी द्वारा प्रदर्शन
किया गया, बाद में पारंपरिक यूरोपीय और भारतीय उपकरणों के मिश्रण का उपयोग किया गया।सभी
पांच से छह बैंड दल आगे बढ़ते हैं और राष्ट्रपति की सीट के करीब स्थान लेते हैं। ड्रमर, ज्यादातर
सेना के पाइप बैंड द्वाराएक एकल प्रदर्शन किया जाता है, जिसे ड्रमर कॉल (Drummer's Call) के
रूप में जाना जाता है।इसके बाद बिगुलों द्वारा सूर्यास्त का बिगुल आह्वान किया जाता है, और सभी
ध्वजों को धीरे-धीरे उतारा जाता है। बैंड मास्टर तब राष्ट्रपति के पास जाता है और बैंड को ले जाने
की अनुमति का अनुरोध करता है, और सूचित करता है कि समापन समारोह अब पूरा हो गया है।बैंड
एक लोकप्रिय युद्ध संबंधी धुन और सशस्त्र बलों के आधिकारिक मार्च करते हुए समारोह को समाप्त
करते हैं।अतीत में, इस समापन के बाद एक छोटी आतिशबाजी का प्रदर्शन भी किया जाता था।
समारोह की शुरुआत 1950 के दशक की शुरुआत में हुई थी जब एलिजाबेथ द्वितीय और प्रिंस
फिलिप आजादी के बाद पहली बार भारत आएथे।तत्कालीन प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू ने द
ग्रेनेडियर्स (The Grenadiers) के एक अधिकारीमेजर जी.ए. रॉबर्ट्स ने उसे एलिजाबेथ के स्वागत के
लिए कुछ रचनात्मक और विख्यात प्रदर्शन करने का आदेश दिया।इस प्रकार रॉबर्ट्स ने आधिकारिक
तौर पर यात्रा के सम्मान में बीटिंग रिट्रीट पर विचार किया औरसामूहिक बैंड द्वारा प्रदर्शन का
आयोजन किया।थल सेना, वायु सेना और नौसेना के विभिन्न सैन्य दल के पाइप (Pipe), ड्रम
(Drum), बिगुलर (Bugler) और तुरही के बैंड ने भाग लिया। तब से प्रत्येक यह भारत किसी देश के
राष्ट्राध्यक्ष के मुख्य अतिथि को आमंत्रित कर उनके सम्मान में बीटिंग रिट्रीट का आयोजन
आधिकारिक रूप से किया जाने लगा।
जैसा किबीटिंग रिट्रीट एक सैन्य समारोह है यह 17 वीं शताब्दी के इंग्लैंड (England) से जुड़ा हुआ
है और इसका इस्तेमाल पहले अपने महल में पास की गश्त इकाइयों को वापस बुलाने के लिए किया
जाता था।मूल रूप से इसे वॉच सेटिंग (Watch setting) के रूप में जाना जाता था और सूर्यास्त के
समय शाम की बंदूक से एक दौरे की निशानेबाजी से शुरू किया गया था।इंग्लैंड में पहली बार किसी
विदेशी बैंड को 5 जून 2008 को बीटिंग रिट्रीट में प्रदर्शन करने की अनुमति दी गई थी।यह बैंड
पहली बटालियन रॉयल मलय (Battalion Royal Malay)सैन्य दल का था, जो महलों में पहरेदार
लगाकर लंदन की सुरक्षा में मदद कर रहे थे।उनके प्रदर्शन टुकड़ों में फिल्म के कई प्रसिद्ध रचनाओं
की व्यवस्था थी। ऐसा दूसरी बार जून 2014 के संस्करण के दौरान हुआ था, जिसमें डी-डे (D-Day)
के बाद से 70 वें वर्ष का सम्मान किया गया था, जिसमें फ्रांसीसी (French) सशस्त्र बलों के दो बैंड
और रॉयल येओमेनरी (Royal Yeomanry) और माननीय आर्टिलरी कंपनी (Artillery Company)
शामिल थे।साथ हीयह तीसरी बार जून 2015 में हुआ था, जब उस वर्ष बीआर (BR) ने वाटरलू की
लड़ाई (Battle of Waterloo) की द्विशताब्दी जयंती का सम्मान किया था, जिसमें बुंडेसवेहर
(Bundeswehr) के स्टाफ बैंड (Staff Band) ने भाग लिया था।
हालांकि इस वर्ष कोरोनावायरस के चलते समारोह होगा या नहीं, इस पर संदेह बना हुआ है,
लेकिनरक्षा मंत्रालय द्वारा कार्यक्रम की पुष्टि की गई है, उन्होंने बताया कि इसमें कुछ अन्य धुनों के
अलावा 1971 के युद्ध में भारत की जीत के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक विशेष रचना
'स्वर्णिम विजय' होगी। बीटिंग रिट्रीट वर्तमान में ब्रिटिश (British), अमेरिकी (American), कनाडाई
(Canadian), ऑस्ट्रेलियाई (Australian) और भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा आयोजित किया जाता है।
संदर्भ :-
https://bit.ly/35jVsQt
https://bit.ly/3nT5eiV
https://bit.ly/3KEQBtq
चित्र संदर्भ
1. 63वें गणतंत्र दिवस परेड-2012 के दौरान 'एयर बैटल' खेलते हुए भारतीय वायु सेना बैंड मार्चिंग दल राजपथ से गुजरता हुआ, एक चित्रण (wikimedia)
2. राष्ट्रपति चूंकि इस समारोह का हिस्सा होते हैं इसलिए उनके भवन को रोशनियों से सजाया जाता है। जिसको दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. 2018 में विजय चौक पर भारत के बीट रिट्रीट समारोह में एक बैंड प्रदर्शन को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. :गेटवे ऑफ इंडिया पर बीटिंग रिट्रीट और टैटू समारोह, 2018 को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.