समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 942
मानव व उसके आविष्कार 740
भूगोल 219
जीव - जन्तु 273
Post Viewership from Post Date to 27- Nov-2021 (5th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2075 | 110 | 2185 |
बहुरूपी किताबें ज्वालामुखी के समान होती हैं। पहली नज़र में आपको यह शांत और साधारण
प्रतीत होती हैं, किंतु वास्तव में यह अपने भीतर विद्रोह रुपी लावे को दबाएं रहती हैं। जब जनमानस
द्वारा इन किताबों को पढ़ा जाता है, तो शब्द रुपी लावा विद्रोह बनकर फूटता है। और जब पुस्तकें
विद्रोह करती हैं, तो चाहे कितनी भी ताकतवर शक्ति क्यों न हों, इनके आगे क्षण मात्र भी नहीं टिक
पाती।
इसे आसान भाषा में समझने के लिए हम 1857 में मेरठ से शुरू हुए प्रथम भारतीय स्वतंत्रता
संग्राम, सिपाही विद्रोह अथवा प्रथम भारतीय विद्रोह को समझेंगे। अंग्रेज़ों के खिलाफ इस प्रथम
विद्रोह को कई अंग्रेजी एवं भारतीय लेखकों ने अपने नज़रिए और अपने शब्दों द्वारा अपनी
पुस्तकों में दर्ज किया है, जिनमे से कुछ प्रमुख पुस्तकों और लेखकों के बारे में हम संक्षेप में जानेगे।
साथ ही इन पुस्तकों में विद्रोह के कारणों और परिणामों को भी दर्ज किया गया है, जो 1857 केभारतीय विद्रोह के बारे में विस्तृत जानकारी देती हैं।
पहली पुस्तक - "द खाकी रेसला -"मेरठ वॉलंटियर हॉर्स के साथ सर्विस एंड एडवेंचर " (TheKhakee Ressalah - Service & Adventure with the Meerut Volunteer Horse)
इस पुस्तक को मेरठ के तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट रॉबर्ट हेनरी वालेस डनलप। (District
Magistrate of Meerut, Robert Henry Wallace Dunlop) द्वारा लिखा गया है।
पुस्तक का सारांश: मेरठ शहर, मध्य भारत में दिल्ली के पास का गैरीसन शहर था, जहां 1857 में
कुछ सिपाहियों द्वारा राइफल का कारतूस काटने से इनकार कर दिया गया, क्यों की उस दौरान
एक अफवाह फ़ैल गई की इसके निर्माण में पशु वसा का प्रयोग किया जाता है, जो भारतीय सैनिकों
द्वारा अशुद्ध समझा जाता था। इस पुस्तक में डनलप द्वारा 10 मई को मेरठ में विद्रोह के पहले
प्रकोप का वर्णन किया गया है। साथ ही विद्रोहियों द्वारा मारे गए सैनिकों और नागरिकों की सूची
भी दी गई है। बाद के अध्यायों में उन्होंने "खाकी रेसलाह' या मेरठ स्वयंसेवी हार्स में शामिल होने
का वर्णन किया है। इस पुस्तक में एक उपयोगी परिशिष्ट भी शामिल है, जिसमें पूर्वी भारतीय सेना
की उन सभी इकाइयों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्होंने विद्रोह किया था।
दूसरी पुस्तक - जंगल भगोड़े। (The Jungle Fugitives)
इस पुस्तक को लेखक एडवर्ड एस. एलिस (Edward S. . Ellis) द्वारा लिखा गया हैं।
पुस्तक का सारांश: यह पुस्तक 1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान भारत में पकड़े गए एक अमेरिकी
परिवार के बारे में बताती है। इस पुस्तक के लेखक एडवर्ड सिल्वेस्टर एलिस (Edward Sylvester
Ellis) (11 अप्रैल, 1840 - 20 जून, 1916) एक अमेरिकी लेखक थे, जो ओहियो (Ohio) में पैदा हुए
थे। एलिस की उल्लेखनीय कथा कहानियों में द स्टीम मैन ऑफ़ द प्रेयरीज़ और सेठ जोन्स, या
कैप्टिव ऑफ़ द फ्रंटियर (The Steam Man of the President and Seth Jones, or Captive
of the Frontier) शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, एडवर्ड एस.एलिस को संभवतः 1950 के
दशक तक युवा लड़कों द्वारा व्यापक रूप से पढ़े जाने वाले उनके डियरफुट (deerfoot) उपन्यासों
के लिए जाना जाता है।
तीसरी पुस्तक - 1857 का भारतीय विद्रोह (The Indian Rebellion of 1857)
इस पुस्तक को कियारा मैकक्यून (Kiera Mccune) द्वारा लिखा गया हैं।
पुस्तक का सारांश: 1857 का भारतीय विद्रोह ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन के खिलाफ,
1857-58 के बीच भारत में एक बड़ा विद्रोह था, जिसने ब्रिटिश क्राउन की ओर से एक संप्रभु शक्ति
के रूप में कार्य किया। इस घटना को कई नामों से जाना जाता है, जिसमें भारत का प्रथम स्वतंत्रता
संग्राम भी शामिल है। भारतीय उपमहाद्वीप के इतिहास में रुचि रखने वाले सभी लोगों को इसे
अवश्य पढ़ना चाहिए।
चौथी पुस्तक - भारतीय सैन्य समीक्षा (INDIAN MILITARY REVIEW April 2020 1857:The Officers who were There in Meerut Rebellion)
इस पुस्तक को आगा एच अमीन एवं डॉ हेरोल्ड ई रफ जूनियर (Agha H Amin, Dr Harold E
Raugh Jr) द्वारा लिखा गया है।
पुस्तक का सारांश: यह एक व्यक्तिगत विवरण है कि, किस प्रकार बंगाल सेना के विभिन्न
अधिकारी विद्रोह से प्रभावित हुए थे। कहानी की शुरुआत मेरठ से होती है, जहां से वास्तविक विद्रोह
शुरू हुआ था। दूसरा अध्याय "दिल्ली" है जहां 90% लड़ाई हुई थी। तीसरा भाग "कानपुर" है जो
सबसे बुरे अत्याचारों के लिए कुख्यात है। चौथा भाग "लखनऊ" विद्रोह का सबसे बड़ा हिस्सा है।
पाँचवाँ भाग "मध्य भारत" एक मिकी माउस (Mickey Mouse) मामला है। छठा भाग "पंजाब एंड
फ्रंटियर" कंपनी है। सातवां भाग "बंगाल और बिहार" हैं, यह 1857 के बारे में सीखने में रुचि रखने
वाले आम पाठकों के लिए एक बहुत ही बुनियादी किताब है।
पांचवी पुस्तक - 1857 का भारतीय विद्रोह (The Indian Rebellion of 1857)
इस पुस्तक को धीरूभाई पटेल द्वारा लिखा गया है।
पुस्तक का सारांश: 1857 का भारतीय विद्रोह ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन के खिलाफ
1857-58 में भारत में एक प्रमुख, लेकिन अंततः असफल, विद्रोह था। जिसने ब्रिटिश क्राउन की
ओर से एक संप्रभु शक्ति के रूप में कार्य किया।
अध्याय 1: 1857 का भारतीय विद्रोह
अध्याय 2: भारत में कंपनी शासन
अध्याय 3: विद्रोह के कारण
अध्याय 4: एनफील्ड राइफल
अध्याय 5: नियमित नागरिक बेचैनी
अध्याय 6: बंगाल सेना
अध्याय 7: विद्रोह की शुरुआत
अध्याय 8: विद्रोह....अध्याय 15
छठी पुस्तक - शैतान का जाल (The Devil's Trap)
इस पुस्तक को जेम्स डब्ल्यू बैनक्रॉफ्ट (James W Bancroft) द्वारा लिखा गया है।
पुस्तक का सारांश: 1857-58 का भारतीय विद्रोह ब्रिटिश साम्राज्य के इतिहास में हिंसा का सबसे
क्रूर विस्फोट था। इसने ब्रिटेन के औपनिवेशिक संसाधनों को सीमा तक परखा। जैसे ही विद्रोह
फैला, कानपुर में रणनीतिक गैरीसन, विद्रोहियों की घेराबंदी में आ गया। कई गैर-लड़ाकू पुरुषों और
महिलाओं और बच्चों सहित, ब्रिटिश निवासियों को भयानक घटनाओं में पकड़ा गया। जिन्होंने
लगभग दो महीने गंभीर खतरे में बिताए। वे प्यास और भुखमरी से पीड़ित थे, और चिलचिलाती
धूप से गर्मी और स्वच्छता प्रावधानों की कमी के कारण होने वाली बीमारी से त्रस्त थे। नावों द्वारा
शहर से सुरक्षित बाहर निकलने का वादा किए जाने पर, अधिकांश पुरुषों को गंगा नदी के तट पर
एक लैंडिंग-स्टेज सती चौरा घाट पर विश्वासघाती रूप से मार डाला गया था, और जीवित
महिलाओं और बच्चों को एक जेल में कैद कर दिया गया था।
संदर्भ
https://bit.ly/3xcG5TU
https://bit.ly/3HEllZT
https://amzn.to/3czkRG5
https://bit.ly/3kWAkV8
https://bit.ly/2Z7tPHu
https://bit.ly/3kW0uYo
चित्र संदर्भ
1. जंगल भगोड़े। (The Jungle Fugitives) पुस्तक को दर्शाता एक चित्रण (amazon)
2. द खाकी रेसला -मेरठ वॉलंटियर हॉर्स के साथ सर्विस एंड एडवेंचर पुस्तक को दर्शाता एक चित्रण (flipkart)
3. जंगल भगोड़े। (The Jungle Fugitives) पुस्तक को दर्शाता एक चित्रण (amazon)
4. 1857 का भारतीय विद्रोह (The Indian Rebellion of 1857) पुस्तक को दर्शाता एक चित्रण (amazon)
5. भारतीय सैन्य समीक्षा (INDIAN MILITARY REVIEW April 2020 1857
The Officers who were There Meerut Rebellion) पुस्तक को दर्शाता एक चित्रण (amazon)
6. 1857 का भारतीय विद्रोह (The Indian Rebellion of 1857) पुस्तक को दर्शाता एक चित्रण (amazon)
7. शैतान का जाल (The Devil) पुस्तक को दर्शाता एक चित्रण (amazon)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.