भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) कर रही है महामारी के खिलाफ लड़ाई में लगातार सरकार की सहायता

य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला
21-04-2021 09:41 AM
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) कर रही है महामारी के खिलाफ लड़ाई में लगातार सरकार की सहायता


भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन या इसरो (Indian Space Research Organization- ISRO) भारत का एक ऐसा संगठन है, जो जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल रॉकेट (Geosynchronous Satellite Launch Vehicle Rocket) और चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) मिशन सहित अंतरिक्ष में देश के प्रक्षेपणों और अंतरिक्ष यान मिशनों (Missions) की देखरेख करता है। जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल रॉकेट और चंद्रयान-2 वर्तमान में चंद्रमा की परिक्रमा कर रहे हैं। चूंकि, कोरोना महामारी के दौरान मिशन के कामों को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था, इसलिए इस दौरान एजेंसी (Agency) ने अपना ध्यान कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहायता के लिए केंद्रित किया है। कोरोना विषाणु के खिलाफ लड़ने के लिए, राष्ट्रीय स्तर के कोरोना वायरस ट्रैकर (Virus tracker) सहित भू-स्थानिक उपकरण और स्थान आधारित समाधान प्रदान करके अंतरिक्ष विभाग या इसरो अब विभिन्न राज्य सरकारों की सहायता कर रहा है। इसी के साथ, इसरो वायुमंडलीय मापदंडों और पानी की स्थिति के संदर्भ में, तालाबंदी के कारण हुए विभिन्न प्रभावों का अध्ययन करने का भी प्रयास कर रहा है। हमारे देश में कोरोना विषाणु की निगरानी और प्रबंधन काफी जटिल है, क्योंकि यह पशुधन और पालतू जानवरों की एक बड़ी आबादी के साथ 130 करोड़ से अधिक आबादी का प्रतिनिधित्व करता है। महामारी को ट्रैक करने और वर्तमान स्थिति पर आम जनता को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (National Remote Sensing Centre - NRSC), इसरो ने राष्ट्रीय स्तर पर जियो-पोर्टल (Geo-portal) को अनुकूलित किया और 'भुवन-कोविड-19' (Bhuvan-COVID-19) को विकसित किया है। भू-स्थानिक सूचना प्लेटफ़ोर्म (Platform) छह प्रकार से सेवाएं प्रदान कर रहा है, जिनमें ट्रैकिंग (Tracking), हॉटस्पॉट (Hotspots), सब्जी बाजार, भोजन की आवश्यकता, होम आइसोलेशन (Home isolation) और प्रदूषण की पहचान करना शामिल है।
वर्तमान समय में कोरोना महामारी के कारण विभिन्न क्षेत्र प्रभावित हुए हैं, तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी उन्हीं में से एक है। भारत सहित कई देशों ने अपनी प्रमुख अंतरिक्ष परियोजनाओं को रोक दिया है, तथा परिस्थितियां अनुकूल हो जाने पर इन्हें फिर से शुरु किया जाएगा। इन परियोजनाओं में क्वांटम टेक्नोलॉजीज एंड एप्लीकेशन (Quantum Technologies & Applications) शामिल है, जिसके लिए सरकार ने अपने 2020 के बजट में पांच वर्षों में 8000 करोड़ के परिव्यय की घोषणा की थी। क्वांटम कंप्यूटिंग (Quantum computing), क्वांटम क्रिप्टोग्राफी (Quantum cryptography) और क्वांटम संचार (Quantum communication) भारत को अपने प्रौद्योगिकी विकास को आगे बढ़ाने में अत्यधिक सहायक होगा। ऐसी ही अन्य परियोजना गगनयान भी है। यह समय अंतरिक्ष परियोजनाओं के लिए महत्वपूर्ण है, क्यों कि यह स्थानीय स्तर की परियोजनाओं के बारे में पुनर्विचार करने का अवसर प्रदान करता है। राष्ट्रों के बीच विभिन्न अंतरिक्ष परियोजनाएँ परिपक्वता के विभिन्न स्तरों पर हैं, इसलिए इन परियोजनाओं के लिए द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग भविष्य के लिए बेहतर विकल्प बन सकते हैं। यदि राष्ट्र अपने भविष्य के महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों को स्थानीय से वैश्विक स्तर पर स्थानांतरित करने का निर्णय लेते हैं, तो यह वैश्विक समुदाय के लिए एक सकारात्मक विकास ला सकता है। अपनी अंतरिक्ष योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए यदि महत्वपूर्ण देश हाथ मिलाते हैं, तो विज्ञान और प्रौद्योगिकी में तेजी से विकास होगा। जिस प्रकार से कोविड-19 दुनिया भर में फैलता जा रहा है, उसे देखते हुए भारत की अंतरिक्ष एजेंसी ने लॉन्चिंग और उससे सम्बंधित आवश्यक कार्यों से ध्यान हटाकर वेंटिलेटर (Ventilators) और हैंड सैनिटाइज़र (Hand sanitizers) विकसित करने में ध्यान केंद्रित किया है। इसरों के ऐसे कई मिशन हैं, जिनमें कोरोना महामारी के कारण देरी हुई है। इस देरी के बावजूद भी वे मिशनों को पूरा करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इन मिशनों में गगनयान, चंद्रयान-3, मंगलयान-2, शुक्रयान-1, आदित्य- L 1 शामिल हैं। अभी इसरो का सबसे मुख्य मिशन गगनयान है, जिसे पहले 2020 में लॉन्च होना था, लेकिन अब कोरोना महामारी के चलते यह 2023 से पहले लॉन्च नहीं हो पायेगा। प्रथम मानव रहित गगनयान मिशन को पहले दिसंबर 2020 में तथा दूसरे मानव रहित मिशन को जून 2021 में योजनाबद्ध किया गया था। अंतिम और मुख्य गगनयान का मानवयुक्त मिशन, छह महीने बाद अर्थात दिसंबर, 2021 में निर्धारित किया गया था।
हालांकि, कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण अब इन तिथियों को आगे कर दिया गया है। इसी प्रकार, चंद्रमा पर भारत के तीसरे मिशन चंद्रयान-3 को 2021 में लॉन्च करने की योजना बनायी गयी थी, लेकिन अब इसके 2022 में लॉन्च होने की संभावना है। कई मीडिया रिपोर्टों (Report) ने दावा किया है, कि दूसरे मंगल मिशन के 2024 में लॉन्च होने की सम्भावना है। इसरो अब हमारे सौर मंडल के सबसे चमकीले ग्रह शुक्र पर अपनी पहली यात्रा करना चाहता है, इसलिए शुक्रयान-1 को 2024 या 2026 में लॉन्च किये जाने की संभावना है। अंतरिक्ष एजेंसी ने शुरू में आदित्य-एल 1 मिशन को 2019-2020 में लॉन्च करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसमें देरी के कारण मिशन को 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। इस प्रकार कोरोना महामारी विभिन्न प्रकार की अंतरिक्ष परियोजनाओं में देरी का कारण बनी है।
संदर्भ:
https://bit.ly/3grfn3c
https://bit.ly/32oJlNb
https://bit.ly/3e9o6EJ
https://bit.ly/3amSlqF
https://bit.ly/3mVf9Tk
https://bit.ly/3alyVlN
https://bit.ly/3mUdQnM

चित्र संदर्भ:
मुख्य चित्र जीएसएलवी एमके III पर चंद्रयान 2 मॉड्यूल दिखाता है। (विकिपीडिया)
दूसरा चित्र जीएसएलवी रॉकेट को दर्शाता है। (विकिपीडिया)
तीसरे चित्र से पता चलता है कि मंगल ऑर्बिटर मिशन अंतरिक्ष यान तैयार किया जा रहा है। (फ़्लिकर)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.