नादिर अली ब्रास बैंड कंपनी और सेंट जॉन्स स्कूल तथा Labor omnia vincit

उपनिवेश व विश्वयुद्ध 1780 ईस्वी से 1947 ईस्वी तक
10-04-2021 10:24 AM
Post Viewership from Post Date to 16- Apr-2021 (5th day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2693 0 0 2693
नादिर अली ब्रास बैंड कंपनी और सेंट जॉन्स स्कूल तथा Labor omnia vincit


क्या आपने लैटिन प्रतीक चिन्ह (Logo) को देखा है जो मेरठ की विश्व प्रसिद्ध ब्रास बैंड (brass band) बनाने वाली कंपनी “नादिर अली” (Nadir Ali) और मेरठ के पुराने “सेंट जॉन्स स्कूल” (St. John's Senior Secondary School) दोनों के लिए आम है। "लेबर ओमनिया विंसिट" (Labor omnia vincit) - एक रोमन कविता से कहे जाने वाले एक लैटिन कहावत है जो दोनों के लिए आम है। आइए हम कोशिश करें और समझें कि इसका क्या मतलब है। मेरठ की ब्रिटिश राज विरासत, मेरठ की इन दोनों पुरानी संस्थाओं को दर्शाती है। आइए हम इस लैटिन कहावत के प्रकाश में नादिर अली ब्रास बैंड कंपनी और सेंट जॉन्स स्कूल के ऐतिहासिक मूल को फिर से देखें।
मेरठ की जली कोठी की गली में हर दुकान से संगीत की आवाज़ के साथ आपका स्वागत किया जाएगा। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है - इस सड़क पर 100 से अधिक साधन निर्माता हैं, और ये सभी विशेष रूप से पीतल के बैंड के लिए निर्मित पीतल और टक्कर उपकरणों के विशेषज्ञ हैं।

भारत के ब्रास बैंड एक तरह से हैं, और हर भारतीय अवसर, खासकर शादियों का एक अनिवार्य हिस्सा है। " भारत का पहला ब्रास बैंड 1900 में 24 सदस्यों के साथ इस गली में उत्पन्न हुआ था। बैंड की स्थापना 1885 के बाद से भारत में पीतल के उपकरणों के सबसे बड़े निर्माता नादिर अली एंड कंपनी के संस्थापक नादिर अली ने की थी। कंपनी यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) की रॉयल नेवी और सऊदी अरब के रॉयल गार्ड्स (royal guards) सहित उपकरणों का भी निर्यात करती है। “संगीत जीवन का अमृत है। जब आप खेलते हैं और आप ध्यान केंद्रित करते हैं और आप एक अच्छी धुन बजाते हैं या एक अच्छी धुन सुनते हैं, तो आप सोचते हैं कि आप इस दुनिया से बाहर हैं।
सेंट जॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेरठ, उत्तर प्रदेश, भारत के सबसे पुराने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में से एक है। स्कूल सह-शैक्षिक है और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली से संबद्ध है। प्रधानाचार्य श्रीमती चंद्रलेखा जैन मेरठ के सबसे प्रसिद्ध प्रधानाचार्यों में से एक हैं। यह सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक है और विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी विभिन्न जीत के लिए जाना जाता है। यह वाणिज्य, विज्ञान, मानविकी जैसी तीन मुख्य धाराओं का अध्ययन करने का विकल्प देता है। सेंट जोंस उस संस्थान के लिए जाना जाता है जो लगातार छात्रों को अपनी सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान कर रहा है। यूरोपीय (European) और यूरेशियन (Eurasian) बच्चों के लिए नि: शुल्क या स्टेशन स्कूल 1830 में शुरू किया गया था और 1874 तक सरकारी अनुदान पर रहा, 1874 से 1881 तक गैर-रेजिमेंटल (Non-regimental) आबादी के लिए मेरठ में कोई पब्लिक स्कूल (public school) नहीं थे। जुलाई 1881 में, सोल्जर्स चैपल (Soldier's Chapel) में मिस स्क्लेकिंग (Miss Snelleking) द्वारा एक गर्ल्स अपर स्कूल शुरू किया गया था। जनवरी 1882 में 27 बच्चों के साथ मिस सेलिंगकिंग स्कूल को मेरठ के चैप्लिन को सौंप दिया गया और इसका नाम सेंट जॉन गर्ल्स हाई स्कूल रखा गया। मिस जॉनस्टोन को स्कूल की पहली हेडमिस्ट्रेस के रूप में नियुक्त किया गया था। सेंट जॉन स्कूल की दो और शाखाएं अप्रैल 1882 में मिस्टर बेकन से जुड़ी बाउंड्री रोड पर एक किराए के बंगले में खोली गईं। स्कूलों का नाम क्रमशः सेंट जॉन बॉयज़ अपर स्कूल और सेंट जॉन लोअर स्कूल रखा गया। श्री आई एच टेलर को इन स्कूलों का हेडमास्टर नियुक्त किया गया। लेबर ओम्निया विन्सिट या लेबर ओम्निया विन्सिट इम्प्रबस एक लैटिन वाक्यांश है जिसका अर्थ है "कार्य सभी को जीतता है"। वाक्यांश को वर्जिल के जॉर्निक्स, बुक,लाइनों 145-6 से रूपांतरित किया गया है: ... लेबर ओम्निया विन्सिट इम्प्रबस ("नियमित काम सभी चीजों पर काबू पा लेता है")। कविता ऑगस्टस सीज़र की "बैक टू द लैंड" नीति के समर्थन में लिखी गई थी, जिसका उद्देश्य अधिक रोमियों को किसान बनने के लिए प्रोत्साहित करना था। वाक्यांश का वास्तविक अर्थ निम्नलिखित के रूप में प्राप्त किया जा सकता है: "यदि उचित कार्य लागू किया जाता है तो कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है"।
पबलीस वर्गिलियस मारो (Publius Vergilius Maro) (शास्त्रीय लैटिन) पारंपरिक तिथियां 15 अक्टूबर 70 ई0 - 21 सितंबर 19 ई0), जिसे आमतौर पर अंग्रेजी में कारगिल या वेर्गिल कहा जाता है, उन्होंने लैटिन साहित्य में सबसे प्रसिद्ध कविताओं में से तीन लिखीं: एक्लॉग्स (या बुकोलिक्स), जॉर्जिक्स और महाकाव्य एनीड। अपेंडिक्स वेर्गिलियाना में एकत्रित कई छोटी कविताओं को कभी-कभी उसके लिए भी जिम्मेदार ठहराया जाता है।
वर्जिल को पारंपरिक रूप से रोम के सबसे महान कवियों में से एक के रूप में स्थान दिया गया है। उनकी रचना को अपनी रचना के समय से प्राचीन रोम का राष्ट्रीय महाकाव्य माना जाता है। होमर के इलियड और ओडिसी के बाद मॉडलिंग की गई, एनीड ट्रोजन शरणार्थी एनेस का अनुसरण करता है क्योंकि वह अपने भाग्य को पूरा करने के लिए संघर्ष करता है और इटली पहुंचता है, जहां उसके वंशज रोमुलस और रेमस को रोम शहर मिला था। विर्जिल के काम का पश्चिमी साहित्य पर व्यापक और गहरा प्रभाव पड़ा है, विशेष रूप से डांटे की डिवाइन कॉमेडी, जिसमें विर्जिल लेखक के मार्गदर्शक के रूप में हेल एंड पुर्जेटरी के माध्यम से दिखाई देते हैं।

संदर्भ:-
https://en.wikipedia.org/wiki/Labor_omnia_vincit
https://en.wikipedia.org/wiki/Virgil
https://bit.ly/3uFbPOY
https://www.facebook.com/watch/?v=2224261774274790
http://www.stjohnsmeerut.org/
https://en.wikipedia.org/wiki/St._John%27s_Sr._Sec._School,_Meerut

चित्र संदर्भ:
मुख्य चित्र नादिर अली ब्रास बैंड कंपनी और सेंट जॉन्स स्कूल दिखाता है। (प्रारंग)
दूसरा चित्र नादिर अली ब्रास बैंड कंपनी दिखाता है। (प्रारंग)
तीसरा चित्र लेबर ओमनिया विंसिट 1657 को दर्शाता है। (विकिमीडिया)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.