कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य की निगरानी के लिए स्मार्टवॉच की बढ़ती भूमिका

संचार एवं संचार यन्त्र
24-03-2021 10:07 AM
Post Viewership from Post Date to 29- Mar-2021 (5th day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
917 2 0 0 919
कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य की निगरानी के लिए स्मार्टवॉच की बढ़ती भूमिका
संक्रामक रोग की शुरुआती पहचान करके पृथक्करण और शुरुआती उपचारों को बढ़ाकर उसे रोका जा सकता है। वर्तमान में, अधिकांश नैदानिक विधियों में नाक के तरल पदार्थ, लार या रक्त के नमूने शामिल हैं, इसके बाद सक्रिय संक्रमण का पता लगाने के लिए न्यूक्लिक एसिड (Nucleic acid) आधारित परीक्षणों या पिछले संक्रमणों के लिए रक्त-आधारित सीरोलॉजिकल (Serological) जांच शामिल है। हालांकि वे अत्यधिक संवेदनशील न्यूक्लिक एसिड-आधारित नैदानिक हैं, जिसके लिए अस्पष्ट सकरात्मक खोज के कई दिनों बाद नमूने एकत्र करने की आवश्यकता हो सकती है। उपभोक्ता पहनने योग्य उपकरण स्वास्थ्य की व्यक्तिगत आधारभूत मापदंडों को स्थापित करने के लिए एक सटीक और व्यापक रूप से तैनात तकनीक है, जिसका उपयोग संक्रमण की शुरुआत में आधारभूत शरीर विज्ञान से पर्याप्त विचलन का पता लगाने के लिए किया जा सकता है। अलिंदी तंतुरचना का पता लगाने के लिए पहनने योग्य सेंसर (Sensors) का भी उपयोग किया गया है। हालांके अन्य अध्ययनों से पता चला है कि उच्च हृदय गति को मापने वाले स्मार्टवॉच (Smartwatch) से श्वसन विषाणु के प्रसार को ट्रैक (Track) करने के लिए महामारी विज्ञान के अध्ययन में इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्टवॉच और अन्य पहनने योग्य उपकरण पहले से ही दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा उपयोग किए जाते हैं और कई शारीरिक मापदंडों को मापते हैं, जैसे कि हृदय गति, त्वचा का तापमान और नींद। यहां, हम पूर्वव्यापी तरीके से कोविड-19 (Covid-19) के शुरुआती पता लगाने के लिए पहनने योग्य उपकरणों के उपयोग की जांच करते हैं और वास्तविक समय की स्वास्थ्य निगरानी और जांच के लिए पहनने योग्य उपकरण-पहचाने गए शारीरिक मापदंडों का उपयोग करने के लिए एक दृष्टिकोण भी प्रस्तुत करते हैं।
5,262 व्यक्तियों के एक बड़े समूह से हृदय गति और चाल के विवरण का उपयोग, यह दर्शाता है कि फिटनेस ट्रैकर (Fitness tracker) से हृदय गति के संकेतों का उपयोग लक्षण की शुरुआत से पहले ही कोविड-19 संक्रमण का पता लगाने में मदद करता है। स्वस्थ्य सेवा उद्योग कोविड-19 को संबोधित करने के लिए स्मार्टवॉच के विभिन्न प्रकार के कारकों का भी आकलन कर रहा है। स्मार्ट रिंग (Smart ring), पैच (Patch), स्टैम्प (Stamp) और घड़ियाँ घर में या कार्यस्थल पर भी हर जगह उपयोगकर्ता के मानव संसाधन, शरीर के तापमान, श्वास और अन्य विटाल को मापने में सक्षम हैं। ये उपकरण खांसी की निगरानी भी कर सकते हैं जो कोविड-19 का एक प्रमुख प्रारंभिक संकेतक है। कोविड-19, अन्य वायरल (Viral) बीमारी के साथ, कई शारीरिक परिवर्तनों से जुड़ा हुआ है जिसे पहनने योग्य सेंसर का उपयोग करके निगरानी की जा सकती है। हृदय गति, हृदय गति परिवर्तनशीलता, हृदय गति को आराम देने और श्वसन दर जैसे कई मीट्रिक, कोविड-19 संक्रमण के संभावित अंकगणक के रूप में काम कर सकते हैं और पहले से ही पहनने योग्य उपकरणों द्वारा मापा जाता है।
कोविड-19 में बुखार और श्वसन संबंधी लक्षणों की व्यापकता के कारण शरीर के तापमान और धमनी ऑक्सीजन (Oxygen) संतृप्ति में अचानक वृद्धि भी नैदानिक मूल्य है, ये उपकरण कोविड-19 से संबंधित अन्य सभी प्रमुख लक्षणों की निगरानी कर सकते हैं। वर्तमान में उपलब्ध कई स्मार्टवॉच उपयोगकर्ताओं को तनाव, नींद, गतिविधि और पुनर्प्राप्ति जैसे उन्नत छंदशास्त्र की गणना प्रदान करते हैं। ये छंदशास्त्र आमतौर पर माप के संयोजन पर निर्भर करते हैं और दैनिक आधार पर गणना की जाती है। नतीजतन, इन उपकरणों को इकट्ठा करने वाले विवरण लोगों को जानकारी प्रदान कर सकते हैं जिनके आधार पर अलग-थलग करने या चिकित्सा सलाह या उपचार लेने का निर्णय लिया जा सकता है। स्मार्टवॉच के विवरण दूरस्थ रोगी निगरानी को भी बढ़ा सकते हैं, जो स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों पर दबाव डालता है और इस तरह से प्रसारण के लिए विषाणु को चिकित्सा पेशेवरों के अनावश्यक जोखिम को रोकता है।
घड़ियों से लिए गए समग्र विवरण भी आबादी के भीतर सामान्य पैटर्न (Pattern) और रुझानों का पता लगाकर अनुसंधान में योगदान कर सकते हैं, जो सार्वजनिक-स्वास्थ्य प्रतिक्रियाओं में सुधार कर सकते हैं। वर्तमान में भौगोलिक कोविड-19 हॉटस्पॉट (Hotspot) की पहचान करने के लिए संचयी विवरण का उपयोग किया जाता है। नवंबर में नेचर बायोमेडिकल इंजीनियरिंग (Nature Biomedical Engineering) में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, शोधकर्ताओं द्वारा कोविड-19 लक्षणों के दिखने से चार से सात दिन पहले लगभग दो तिहाई पहचान करने के लिए स्मार्टवॉच विवरण का इस्तेमाल किया गया। अध्ययन में 5000 से अधिक प्रतिभागियों में से सकारात्मक परिणाम दिखाने वाले 32 लोगों के विवरण की जांच की गई। शोधकर्ताओं ने एक अलार्म (Alarm) प्रणाली का भी निर्माण किया जो पहनने वालों को सचेत करता है कि उनकी हृदय गति को निरंतर समय में बढ़ा दिया गया है।

संदर्भ :-
https://cbsn.ws/3s92kGV
https://bit.ly/3vLTwsK
https://bit.ly/3s4kuJM
https://www.nature.com/articles/s41551-020-00640-6

चित्र संदर्भ:
मुख्य तस्वीर स्वास्थ्य स्मार्टवॉच को दर्शाती है। (फ़्लिकर)
दूसरी तस्वीर स्मार्टवॉच में हृदय गति को दिखानेती है। (पिक्साबे)
तीसरी तस्वीर कोविद 19 परीक्षण दिखाती है। (विकिपीडिया)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.