हम अधिक पानी का निर्माण क्यों नहीं कर सकते?

समुद्री संसाधन
22-03-2021 10:22 AM
Post Viewership from Post Date to 27- Mar-2021 (5th day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2595 2 0 0 2597
हम अधिक पानी का निर्माण क्यों नहीं कर सकते?
यदि हम सैद्धांतिक रूप से देखें तो पानी का निर्माण करना काफी आसान है, इसके लिए हमें क्या चाहिए दो हाइड्रोजन (hydrogen) परमाणु और एक ऑक्सीजन (oxygen) परमाणु और इन्हें एक साथ मिलाकर पानी बनाया जा सकता है, लेकिन वास्तव में यह बहुत ही कठिन कार्य है। हाइड्रोजन और ऑक्सीजन को एक साथ मिलाने से पानी नहीं बनता है, उन्हें एक साथ मिलाने के लिए आपको ऊर्जा की आवश्यकता होती है। समीकरण में ऊर्जा जोड़ने के साथ परेशानी यह है कि ज्वलनशील हाइड्रोजन और ऑक्सीजन (जो आग को जलाए रखने में मुख्य भूमिका निभाते हैं) की बड़े पैमाने पर रासायनिक प्रतिक्रिया के परिणामस्वरूप बड़े विस्फोट हो सकते हैं। इसलिए यह पूरी प्रक्रिया उपयोगी के साथ ही काफी खतरनाक भी है, अगर हम परमाणु से आसानी से पानी बनाने में असमर्थ हैं, तो क्या कोई और तरीका है जिससे हम इसे बना सकते हैं? खैर, वैज्ञानिक अब हवा से पानी की उत्पत्ति और नमी का उपयोग कर अपने लाभ के लिए अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। दुर्भाग्य से, हवा से पानी की उत्पत्ति में अधिकांश शोध अभी भी अपने प्रारंभिक चरण में है और इसे छोटे पैमाने पर किया जा रहा है; यह निश्चित रूप से पानी की कमी और सूखे का मुकाबला करने के लिए तैयार नहीं है।
हवा से पानी की उत्पत्ति के पीछे का सूखा एकमात्र कारण नहीं है, अन्य मुख्य कारण पृथ्वी पर तेजी से बढ़ रही आबादी और पानी की मांग में बढ़ोतरी है। इसके अलावा, अभी भी दुनिया में ऐसे कई हिस्से हैं जहां पीने के पानी की उपलब्धता मौजूद नहीं है। यद्यपि पृथ्वी के लगभग 71% हिस्सा में पानी है, लेकिन इसका अधिकांश भाग खारे पानी का है और यह पानी पीने योग्य नहीं है। पृथ्वी का केवल 2% पानी ताज़ा और पीने के लिए सुरक्षित है, और इसका आधा से अधिक हिस्सा ध्रुवीय बर्फ की टोपियों में स्थित है, जहाँ हम नहीं पहुँच सकते। साथ ही हमारे द्वारा उपयोग किया जाने वाला बहुत सारा स्वच्छ और पीने योग्य पानी व्यर्थ कर दिया जाता है। हमारे घरों में और काम पर पानी का उपयोग करना हमारे लिए इतना आसान है कि हम यह भूल जाते हैं कि यह एक सीमित संसाधन है और इसका बहुत अधिक व्यर्थ उपयोग करते हैं। इन सभी कारणों से, इसे उत्पन्न करने के नए तरीके खोजना अधिक महत्वपूर्ण होता जा रहा है।
वहीं अंतरिक्ष में पानी प्रचुर मात्रा में है लेकिन ऐसा माना जाता है कि जब वहां पानी की उत्पत्ति हुई थी तब पृथ्वी सूखी थी। हमारे सौर मंडल के ग्रह लगभग 4.6 बिलियन (billion) साल पहले सूर्य के चारों ओर घूमती चट्टानों के समूह से निर्मित हुए थे। पृथ्वी को उन चट्टानों से ढाला गया था जो आंतरिक सौर मंडल से आती हैं जहां सूर्य की भीषण गर्मी किसी भी पानी को उबाल लेती थी। इसलिए, पाठ्यपुस्तकों के अनुसार, पृथ्वी पर पानी बाद में आया होगा। लेकिन महाविद्यालय डी लोरेन (de Lorraine) के ब्रह्मांड विज्ञानी लॉरेट्टे पियानी (Laurette Piani) का तर्क है कि पानी बनाने की सामग्री पृथ्वी को बनाने वाली चट्टानों में मौजूद थी। इसके अलावा अतीत में, यह बताने के लिए कुछ बहुत जटिल सिद्धांत विकसित किए गए हैं कि बाहरी सौर मंडल से पृथ्वी पर पर्याप्त पानी कैसे बरसा। एनआईसीई (NICE) सिद्धांत नामक एक विवादास्पद विचार के अनुसार, क्षुद्रग्रह ग्रहों के विघटनकारी पुनर्व्यवस्था द्वारा आंतरिक सौर प्रणाली में लाए जा सकते थे। लेकिन इस तरह के "विशेष संयोग" जिसमें सितारों के करीब की परिक्रमा करने वाले ग्रहों को पानी प्राप्त होता है, हर जगह होने की संभावना नहीं है।
जहां औसत व्यक्ति प्रति वर्ष लगभग 90,000 लीटर पानी का उपयोग करता है, जो दो पेट्रोल (Petrol) टैंकरों (Tanks) को भरने के लिए पर्याप्त पानी है। वहाँ यह सोचना और भी डरावना है कि 2025 तक 60% से अधिक लोगों को ताजे पानी तक सीमित पहुंच का सामना करना पड़ सकता है। यहां तक कि बड़ी संख्या में लोगों द्वारा पानी का सबसे कम मात्रा में संरक्षण एक बड़ा अंतर बना सकता है। जैसे शहरों से अपशिष्ट जल के सतही जल निकायों में अनुपचारित निर्वहन के परिणामस्वरूप कच्चे जल स्रोत में प्रदूषण बहुत अधिक रूप से बढ़ रहा है, जो मानव उपभोग और पर्यावरण, जलीय जीवन-रूपों और पारिस्थितिकी पर पानी की उपलब्धता पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। इसलिए, शहरी अपशिष्ट प्रबंधन शहर के अधिकारियों के लिए एक महत्वपूर्ण चिंता का विषय बन गया है। यह पर्यावरण और पारिस्थितिकी के साथ तालमेल में विकास और विकास का एक स्थायी प्रतिमान बनाने के लिए ठोस कार्रवाई करने का समय है। वहीं मेरठ शहर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते लॉकडाउन (Lockdown) के चलते घरों में पानी की मांग काफी बढ़ गई है और दवा छिड़काव में पानी का बड़े पैमाने पर उपयोग हो रहा है। सामान्य दिनों में नगर निगम शहर को 320 एमएलडी (MLD) पानी की आपूर्ति करता था, लेकिन 25 मार्च 2020 से शहर में 350 एमएलडी पानी की आपूर्ति हो रही है, खपत में लगभग 10 फीसद की बढ़ोतरी देखी गई है।

संदर्भ :-
https://bit.ly/30Y6WDG
https://bit.ly/3luAthK
https://bbc.in/3s0ATPy
https://bit.ly/2NwrkZv
https://ab.co/3bXSd1Q
https://go.nasa.gov/2OGpar0

चित्र संदर्भ:
मुख्य तस्वीर से पता चलता है कि हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के मेल से पानी बनाता हैं। (पिक्साबे)
दूसरी तस्वीर से पता चलता है कि हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के मेल से पानी बनाता हैं। (विकिपीडिया)
तीसरी तस्वीर अपशिष्ट उपचार संयंत्र को दर्शाती है। (फ़्लिकर)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.