सप्तपुरी हिन्दुओं के सात मोक्ष स्तम्भ

विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)
20-03-2021 10:36 AM
Post Viewership from Post Date to 20- Mar-2021 (5th day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2785 1 0 0 2786
सप्तपुरी हिन्दुओं के सात मोक्ष स्तम्भ
भारत को आस्था और विश्वास का देश भी कहा जाता है। हर भारतीय किसी धर्म अथवा भगवान में अटूट विश्वास रखता है। यहाँ हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले लोग परस्पर हर जगह मिल जायेंगे। हर शहर हर कस्बे में हमको अनेकों सुंदर और भव्य मंदिर देखने को मिल जाते हैं। यहाँ के कई बड़े शहरों का निर्माण धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुवे किया गया है। और ऐसे ही धार्मिक शहरों के रूप में विख्यात है सप्तपुरी।
सप्तपुरी शब्द संस्कृत भाषा से लिया गया है। जिसका अर्थ होता है सात शहर। यहाँ सात शहरों को धार्मिक दृष्टि से वर्णित किया गया है। चलिए जानते है इन सात धार्मिक शहरों के बारे में।
1. अयोध्या (Ayodhya) अयोध्या को भगवान राम की जन्मस्थली भी माना जाता है। हिन्दू धर्म में बड़ी आस्था के साथ अयोध्या का नाम लिया जाता है। अयोध्या शहर भारत उत्तर प्रदेश राज्य में बसा हुआ है। तथा इसको एक अन्य नाम "साकेत" से भी जाना जाता है। अयोध्या में राम मंदिर को लेकर एक बेहद पुराना विवाद था। जिसको भारत के सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2019 शांतिपूर्वक सुलझा लिया गया था। अयोध्या सरयू नदी के किनारे बसा हुआ है। और हर साल लाखों भक्त सप्त पुरी में से एक शहर अयोध्या के भ्रमण हेतु आते हैं।
2. मथुरा (Mathura) मथुरा भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली के रूप में प्रख्यात है। यहाँ श्री कृष्ण ने अनेक बाल लीलाएं रची। मथुरा अनेक धार्मिक स्थलों जैसे की कंस किला, गोवर्धन पर्वत, कुसुम सरोवर, बांके बिहारी मंदिर, मथुरा संग्रहालय आदि के लिए प्रसिद्ध है। जिनके दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं। मथुरा शहर भी सप्तपुरी में से एक है।
3. उज्जैन (Ujjain) उज्जैन हिन्दू धर्म में भगवान शिव में गहरी आस्था रखने वाले लोगों के लिए एक प्रमुख धार्मिक स्थल है। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल ज्योतिर्लिंग भी उज्जैन नगरी में ही स्थापित है। इसे कालिदास की नगरी भी कहा जाता है। प्रतेक 4 साल में यहाँ पर कुंभ मेले का आयोजन भी किया जाता है। जिसमें विश्वभर से करोड़ों लोग सम्मिलित होते हैं। हर साल सावन के महीने में यहाँ महाकाल की बेहद भव्य झांकी भी निकलती है। उज्जैन को सप्त पुरी में से एक का स्थान प्राप्त है।
4. वाराणसी (Varanasi) वाराणसी जिसको की एक अन्य नाम कशी के रूप में भी जाना जाता है, भारत के सबसे पुराने और पवित्र धार्मिक स्थलों में से एक हैं। इसको भारत की आध्यात्मिक राजधानी भी कहा जाता है। यह शहर गंगा नदी के किनारे पर बसा हुआ है। हर दिन पूजा के समय यहाँ का वातावरण घंटे, घड़ियालों, शंखों के गूंज से भर उठता है।
5. द्वारिका (Dwarka) द्वारका को भगवान श्री कृष्ण की कर्म-भूमि के रूप में भी जाता जाता है। द्वारका को उसके एक अन्य संस्कृत नाम द्वारावती से भी जाना जाता ह।.यह भी भारत के प्राचीनतम शहरों सप्त पुरी में से एक है। यहाँ के सुप्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन हेतु भक्तजन देश के विभिन्न राज्यों से आते है।
6. हरिद्वार (Haridwar) हरिद्वार उत्तराखंड राज्य में स्थित एक पवित्र धार्मिक नगरी है। तथा महान सप्तपुरी में से एक शहर है। हरिद्वार को एक अन्य नाम हर की पौड़ी से भी जाना जाता है। प्रत्येक शाम को हरिद्वार की बहुचर्चित गंगा आरती यहाँ की शोभा है। यह आरती पूरे वातावरण को एक भक्तिमय वातावरण से ओतप्रोत कर देती है। हरिद्वार भी भारत के प्राचीनतम शहरों में से एक है।
7. कांची (Kanchi) कांची जिसको कांचीपुरम के नाम से भी जाना जाता है। भगवान शिव और विष्णु के अनुयायियों के लिए बेहद खास स्थान है। यह तमिलनाडु की वेगवत नदी के किनारे पर बसा हुआ है। इस पवित्र शहर में हिंदुओं के कुछ प्रसिद्ध मंदिर कामाक्षी अम्मन, कैलाशनाथ मंदिर, बैकुंठ पेरूमल मंदिर आदि स्थित हैं। यह शहर भी सप्तपुरी में से एक है।

संदर्भ:
https://www.artofliving.org/in-en/wisdom/knowledge-sheets/seven-sacred-cities
https://en.wikipedia.org/wiki/Sapta_Puri
https://bit.ly/391O0bw

चित्र संदर्भ:
मुख्य चित्र सप्त पुरी का स्थान दर्शाता है। (विकिपीडिया)
दूसरी तस्वीर अयोध्या में विजयराघव मंदिर को दिखाती है। (विकिपीडिया)
तीसरी तस्वीर में मथुरा मंदिर को दिखाया गया है। (विकिपीडिया)
चौथी तस्वीर उज्जैन में महाकाल मंदिर को दिखाती है। (विकिपीडिया)
पांचवीं तस्वीर में वाराणसी में केदार घाट को दिखाया गया है। (विकिपीडिया)
छठी तस्वीर में द्वारका मंदिर को दिखाया गया है। (विकिपीडिया)
सातवीं तस्वीर में हरिद्वार में गंगा नदी दिखाई देती है। (विकिपीडिया)
आखिरी तस्वीर कांचीपुरम में कामाक्षी अम्मन मंदिर को दर्शाती है। (विकिपीडिया)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.