डिजिटल आर्ट की सुरक्षा में नॉन-फंजेबल टोकन की भूमिका

द्रिश्य 3 कला व सौन्दर्य
10-03-2021 10:38 AM
Post Viewership from Post Date to 15- Mar-2021 (5th day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1490 5 0 0 1495
डिजिटल आर्ट की सुरक्षा में नॉन-फंजेबल टोकन की भूमिका
निफ्टी गेटवे (Nifty Gateway) एक डिजिटल आर्ट मार्केटप्लेस (Digital Art Marketplace) है जहां संग्रहकर्ता कला को खरीद और बेच सकते हैं, और अद्भूत कार्यों की बोली लगायी जाती है। इसे मार्च 2020 में डंकन (Duncan) और ग्रिफिन कॉक फोस्टर (Griffin Cock Foster) दो जुड़वा भाईयों द्वारा लॉन्च किया गया। इस प्‍लेटफॉर्म (Platform) के माध्‍यम से बिकने वाली प्रत्येक कृति ब्लॉकचेन तकनीक (Blockchain technology) द्वारा प्रमाणित या सुरक्षित है। विशेष रूप से नॉन-फंजेबल टोकन (non-fungible tokens ) इन्‍हें एक विशेष पहचान के रूप में पारंपरिक कला की दुनिया में प्रामाणिकता का प्रमाण पत्र देता है। नोन-फंजेबल टोकन एथेरियम ब्लॉकचेन नेटवर्क (Ethereum blockchain network) पर निर्मित टोकन (token) हैं।
क्रिप्टो आर्ट स्पेस (crypto art space) में निफ्टी गेटवे (Nifty Gateway) अद्वितीय है क्‍योंकि इसमें उपयोगकर्ताओं को प्लेटफॉर्म पर खरीदारी करने के लिए क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) का स्‍वामित्‍व या सौदा नहीं करना पड़ता है। जब तक एक अत्यंत बड़ा कलात्मक समुदाय नहीं था, तब तक यह सभी खरीदारों को नियमित रूप से क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से इसमें खरीददारी के अवसर दे रहा था, हालांकि यह कदम जोखिम भरा था। नोन-फंजेबल टोकन कला बाजार की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक पर काम करता है जहां कलाकार लंबे समय तक स्थिर नहीं है, यह उसकी प्रामाणिकता और सिद्धता को सत्यापित करता है।
2014 की एक रिपोर्ट में, जिनेवा (Geneva) में द फाइन आर्ट्स एक्सपर्ट इंस्टीट्यूट (The Fine Arts Expert Institute (FAEI)) ने कहा कि 50% से अधिक कलाकृतियों की जांच की गई थी जिनमें से कई या तो जाली थे या सही कलाकार के नहीं थे। ब्लॉकचेन (Blockchain) इसे बदल सकता है। ब्लॉकचेन क्रिप्टोग्राफी (Cryptography) का उपयोग करके प्रत्‍येक लिंक (Link) और सुरक्षित किए गए रिकॉर्ड (record) को एक विशेष पहचान देता है। जिसे एक साथ लाखों कंप्यूटरों (Computers) द्वारा होस्ट (host) किया जाता है, हैकर (Hacker) द्वारा जानकारी का कोई भी केंद्रीकृत संस्करण उपयोग या करप्‍ट (corrupt) नहीं किया जा सकता है। इस प्रकार ब्लॉकचैन को वर्तमान में डिजिटल डेटा (Digital data) को स्थानांतरित करने का सबसे सुरक्षित तरीका माना जाता है। वेरिसर्ट (Verisart) के CEO रॉबर्ट नॉर्टन (Robert Norton) कहते हैं जब कलाकृतियां बेचने की बात आती है, तो इसमें दो चीजें महत्वपूर्ण होती हैं: पहला कला कार्य वास्तविक होना चाहिए और दूसरा बेचने वाले के पास उसे बेचने का अधिकार होना चाहिए। लेनदेन और क्रिप्टोग्राफ़िक हस्ताक्षर पर टाइमस्टैम्प (Timestamp) के माध्यम से प्रामाणिकता को ट्रैक (track) करने और सत्यापित करने की ब्लॉकचेन की क्षमता उस समस्या को हल कर सकती है।
एक नोन-फंजेबल टोकन (एनएफटी) एक विशेष प्रकार का क्रिप्टोग्राफिक टोकन (Cryptographic token) है जो एक विशेष प्रकार के अद्वितीयता का प्रतिनिधित्व करता है; इस प्रकार नोन-फंजेबल टोकन पारस्परिक रूप से विनिमेय योग्‍य नहीं हैं। यह बिटकॉइन (Bitcoin) जैसी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) और कई नेटवर्क (Network) या यूटिलिटी टोकन (Utility token) के विपरीत है, जो कि प्रकृति में फंजेबल (fungible) हैं। इसमें एक विशिष्ट व्यापारी के साथ किए गए कार्ड नेटवर्क (card networks) पर भुगतानों की पहचान करने और उन्हें मान्य करने के लिए नेटवर्क टोकन का उपयोग किया जाता है। यूटिलिटी टोकन (Utility tokens) एक प्रकार का क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency ) है जो किसी उत्पाद या सेवा तक पहुंच या छूट का प्रतिनिधित्व करती है। एनएफटी एक बौद्धिक संपदा है, जिसका अधिकार सार्वजनिक रूप से ब्लॉकचेन पर है।
क्रिप्टो आर्ट (Crypto art) ब्लॉकचेन तकनीक से संबंधित कला की एक श्रेणी है। क्रिप्टो कला डिजिटल कला है जो इसके स्वामित्व को साबित करने की क्षमता के कारण भौतिक के रूप में बेशकीमती है। मूल कार्य की प्रामाणिकता की पुष्टि उनके हस्ताक्षर, कला समीक्षकों के मूल्यांकन और वैज्ञानिक विशेषज्ञता के आधार पर की जाती है। क्रिप्टो-चित्र की प्रामाणिकता की पुष्टि संभवत: और भी विश्वसनीय तरीकों से की जाती है, एनएफटी (नॉन-फंगिबल टोकन) तकनीक का उपयोग करते हुए।
2010 के उत्तरार्ध में बिटकॉइन और इथेरेम (Ethereum) जैसे ब्लॉकचैन नेटवर्क के विकास के बाद क्रिप्टो कला की जल्दी से बड़े पैमाने पर लोकप्रियता में वृद्धि हुई क्योंकि इसके द्वारा विशुद्ध रूप से डिजिटल कलाकृतियों के लिए अंतर्निहित तकनीक द्वारा अभूतपूर्व क्षमता का वहन किया गया था। इसमें विकेंद्रीकृत तरीके से किसी को भी खरीदा, बेचा या एकत्र किया जा सकता है। ब्लॉकचेन विषय और माध्यम दोनों के रूप में कलाकारों के अभ्यास का हिस्सा बन गया है। बिटकॉइन भित्तिचित्र कला से लेकर कलाकृतियों तक का एक नवजात ब्लॉकचेन कला आंदोलन है, जैसे कि फ्रांसीसी (French ) कलाकार यूएल (Youl) के द लास्ट बिटकॉइन सपर (The Last Bitcoin Supper) को 2014 में ईबे (eBay) पर लगभग 3,000 अमरीकी डालर में बेचा गया था।
एनएफटी बाजार तीव्रता से फलफूल रहा है, और दुनिया में केवल कुछ मुट्ठी भर अन्य एनएफटी कला-खरीद प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जिनमें से अधिकांश खरीदारों को क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट्स (cryptocurrency wallets) की आवश्यकता होती है। गर्मियों में, ब्लॉकचेन उद्योग प्रकाशन डिक्रिप्ट (Decrypt) के अनुसार, एनएफटी ट्रेडिंग वॉल्यूम (NFT trading volume) में 57 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह उद्योग अब लगभग $100 मिलियन का है। इस बीच, क्रिप्टो प्रचार लगभग 2017 के स्तर पर पहुंच रहा है, एक बिटकॉइन की कीमत $ 20,000 के ठीक नीचे, अपनी सर्वकालिक उच्चता के करीब है। और कोविड -19 (COVID-19) महामारी के दौरान, भौतिक कला नीलामी एक कम हो रही है।

संदर्भ:
https://bit.ly/3c5qMSQ
https://bit.ly/38z8Hvx
https://bit.ly/3kTCKCX
https://bit.ly/3ehHVLt

चित्र संदर्भ:
मुख्य तस्वीर निफ्टी गेटवे को क्रिप्टो कला दिखाती है। (हैकमून)
दूसरी तस्वीर एनएफटी कला दिखाती है। (GEMINI)
तीसरी तस्वीर एनएफटी कला दिखाती है। (ART)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.