अनेकों पर्यटकों को आकर्षित करता है, कर्नाटक में स्थित शेट्टिहल्ली का रोज़री चर्च

वास्तुकला 1 वाह्य भवन
04-10-2020 02:37 AM
Post Viewership from Post Date to 04- Nov-2020 32nd Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2866 19 0 0 2885
कर्नाटक के शेट्टिहल्ली (Shettihalli) में हेमवती नदी के तट पर निर्मित, रोज़री चर्च (Rosary Church) पानी में खड़ा एकमात्र चर्च है। मानसून के दौरान, चर्च आसपास के वर्षा जल में डूब जाता है, लेकिन पानी कम होने के बाद फिर से पूर्णतया बाहर निकल आता है। यह प्रक्रिया हर साल होती है किंतु रहस्य की बात यह है कि, दीवारें अभी भी पानी का प्रहार सहती हैं, और इसके बाद भी इस ग्रामीण चर्च की कोई क्षति नहीं हुई है। इसका आकर्षण बरकरार है और यह सुंदर रूप से सूर्यास्त के बाद दिखता है। चर्च 1860 में फ्रांसीसी मिशनरियों (Missionaries) द्वारा अमीर ब्रिटिश एस्टेट (Estate) मालिकों के लिए बनाया गया था। 1960 में हेमवती बांध और जलाशय के निर्माण के कारण चर्च का परित्याग हुआ। तब से मानसून के मौसम में चर्च हर साल पानी में डूब जाता है। यह बहुत सारे पर्यटकों को आकर्षित करता है, जो इस शानदार नजारे को देखने के लिए खंडहरों की यात्रा करते हैं। शेट्टिहल्ली चर्च की असली सुंदरता का आनंद लेने के लिए, इस स्थान पर दो बार यात्रा करने की आवश्यकता है। एक बार जुलाई-अक्टूबर के महीने में - जब यह पानी में आंशिक रूप से डूब जाता है, और दूसरा दिसंबर-मई के महीने में जब पानी का स्तर कम हो जाता है और चर्च के मैदान उभर आते हैं। सड़क मार्ग से, शेट्टिहल्ली और बैंगलोर के बीच की दूरी 200 किलोमीटर है और सड़कों के माध्यम से आसानी से पहुँचा जा सकता है। बसें भी उपलब्ध हैं, जो शेट्टिहल्ली से चर्च तक जाती हैं। यशवंतपुर रेलवे स्टेशन से हसन, कर्नाटक, जो निकटतम शहर है, तक रोजाना लगातार ट्रेनें आती हैं। यह शेट्टीहल्ली से लगभग 40 किलोमीटर दूर है।
संदर्भ:
https://en.wikipedia.org/wiki/Shettihalli_Rosary_Church https://www.youtube.com/watch?v=YmjJbIh4dac https://www.youtube.com/watch?v=bmk0zjyzyK0
पिछला / Previous

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.