मेरठ में 1899 की चर्चिल तस्वीर

उपनिवेश व विश्वयुद्ध 1780 ईस्वी से 1947 ईस्वी तक
24-09-2020 03:51 AM
 मेरठ में 1899 की चर्चिल  तस्वीर

मेरठ में 1899 की विंस्टन चर्चिल (Winston Churchill) की तस्वीर इंपीरियल वॉर म्यूजियम, लंदन (Imperial War Museum, London) में रखी हुई है। जिस इमारत में यह फोटो ली गई थी, वह आज भी मौजूद है। यह मेरठ कैंट का ऑफिसर मेस (Officer Mess) है। 1899 में भारत के मेरठ शहर में महारानी के चतुर्थ हुसेर्स (The Queen's 4th Hussars) के अधिकारी इंटर-रेजिमेंटल पोलो टूर्नामेण्ट (Inter-Regimental Polo Tournament) में व्यस्त थे।
महारानी के चतुर्थ हुसेर्स, ब्रिटिश सेना की एक पुरानी घुड़सवार सेना थी, जो मेरठ में 1868 में स्थापित हुई थी। हालांकि ब्रिटिश सेना के लिए इसकी शुरुआत 1685 में हुई थी। इसने तीन शताब्दियों तक सेवा दी थी। जिसमें प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध भी शामिल हैं। 1958 में 8वे महाराज के रॉयल आयरिश हुसैर्स (8th King's Royal Irish Hussars) को साथ मिलाकर रानी की रॉयल आयरिश हुसैर्स (The Queen's Royal Irish Hussars) की स्थापना हुई।


लड़ाई में मिले सम्मान
प्रारंभिक लड़ाइयां- 1743 में डेटिंगेन का युद्ध (Battle of Dettingen 1743), 1809 में तलवेरा का युद्ध (Battle of Talavera 1809), 1813 में विटोरिआ का युद्ध (Battle of Vitoria 1813), 1839 में ग़ज़नी का युद्ध (Battle of Ghazni 1839)।
द ग्रेट वॉर (प्रथम विश्वयुद्ध)- ग्रेट रिट्रीट (Great Retreat), 1914 में मार्ने का प्रथम युद्ध (First Battle of the Marne 1914), 1917 में कैम्ब्री का युद्ध (Battle of Cambrai 1917)
द्वितीय विश्वयुद्ध- 1942 का गज़ाला युद्ध (Battle of Gazala 1942), 1942 का रूवेसट युद्ध (Battle of Ruweisat 1942), उत्तरी अफ्रीका में 1942 में युद्ध, 1944 -45 में सेनिओ पॉकेट, इटली का युद्ध (Senio Pocket, Italy 1944-45), 1941 में ग्रीस युद्ध (Greece war 1941)
रानी की अपनी घुड़सवार सेना और भारत

भारत में 4th रानी की अपनी घुड़सवार सेना से संबंधित कागजातों का एक फोल्डर है, जिसमें ज्यादातर 1870 में रेजिमेंट (Regiment) द्वारा किए गए कामों का विवरण है। इसमें बहुत से ऐसे दिलचस्प कारोबारियों और मनोरंजक गतिविधियों का जिक्र है, जो लड़ाइयों के अलावा सामान्य स्थितियों में संपन्न होती थी। इस रेजिमेंट ने क्रीमिया युद्ध (Crimean War) के समय बहुत असाधारण सेवाएं दी। 1867 में भारत के दूसरे कार्यकाल में रेजिमेंट ने इवनिंग रीडिंग्स (Evening Readings) जैसे रोचक कार्यक्रम किए। 26 फरवरी 1874 को इस कार्यक्रम में प्राइवेट फॉक्स (Private Fox) और कॉर्पोरल वलम्स्ले (Corporal Walmsley) द्वारा गाए गाने शामिल किए गये।

मेरठ कैंटोनमेंट (Cantonment) में ऐतिहासिक स्थल

गोल्फ कोर्स का पुराना कब्रिस्तान:


यह अपनी स्थापना से 1810 तक प्रयोग में रहा। 19वीं शताब्दी में यह पुर्तगाली कब्रिस्तान के रूप में जाना जाता था। मेरठ कैंटोनमेंट- ब्रिटिश मराठों से संधि के अनुसार 1803 में मेरठ आए। 1806 में मेरठ कैंटोनमेंट की स्थापना हुई। दिल्ली के नजदीक होने के कारण, गंगा-जमुना दोआब के अंदर धीरे-धीरे मेरठ भारत के सबसे बड़े सैनिक केंद्रों में स्थापित हो गया।

10 मई 1857 की शाम मेरठ क्रांति हुई। यहां सबसे पहले अंग्रेजो के खिलाफ विद्रोह हुआ। मेरठ को अंग्रेज सबसे सुरक्षित छावनी मानते थे, उन्हें इस बात का बिल्कुल अहसास नहीं था कि विद्रोह यहीं से शुरू होगा। यहीं से धधकी थी पहली क्रांति की आग।

सन्दर्भ:
https://www.iwm.org.uk/collections/item/object/205026821
The Queen's 4th Hussars was an old cavalry regiment of the English army which was set up in Meerut in 1868 CE.
https://en.wikipedia.org/wiki/4th_Queen's_Own_Hussars
https://blogs.bl.uk/untoldlives/2019/08/fourth-queens-own-hussars-in-india.html
http://www.indiandefencereview.com/spotlights/the-great-upsurge-of-1857-historical-sites-in-meerut-cantonment/

चित्र सन्दर्भ:

मुख्य चित्र सन 1899 में इंटर-रेजिमेंटल पोलो टूर्नामेण्ट (Inter-Regimental Polo Tournament) के दौरान महारानी के चतुर्थ हुसेर्स (The Queen's 4th Hussars) के सदस्यों के साथ विंस्टन चर्चिल को दृश्यांवित कर रहा है। (© IWM HU 98777)
दूसरे चित्र में महारानी के चतुर्थ हुसेर्स (The Queen's 4th Hussars) का चिन्ह दिखाया गया है। (Wikimedia)
तीसरे चित्र में विंस्टन चर्चिल को महारानी के चतुर्थ हुसेर्स (The Queen's 4th Hussars) की वेशभूषा में चित्रित किया गया है। (Wikipedia)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.