आइए जानें, देवउठनी एकादशी के अवसर पर, दिल्ली में 50000 शादियां क्यों हुईं

विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)
22-11-2024 09:23 AM
Post Viewership from Post Date to 23- Dec-2024 (31st) Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2560 99 2659
आइए जानें, देवउठनी एकादशी के अवसर पर, दिल्ली में 50000 शादियां क्यों हुईं
क्या आप जानते हैं कि भारत में, इस शादी के सीज़न (wedding season) के दौरान, 4.8 मिलियन शादियाँ होने की संभावना है। दिल्ली में अकेले लगभग 4,50,000 शादियाँ होने का अनुमान है। बिना किसी संदेह के, हमारा शहर मेरठ, इस संख्या में महत्वपूर्ण योगदान करेगा। इस वर्ष, भारत में शादियों का सीज़न, 12 नवंबर से शुरू होकर, 16 दिसंबर 2024 तक चलेगा। इस अवधि में, अधिकांश शादियाँ 12, 13, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28 और 29 नवंबर तथा 4, 5, 9, 10, 11, 14, 15 और 16 दिसंबर को होने की संभावना है। देवउठनी एकादशी के अवसर पर, 12 नवंबर को दिल्ली में रिकॉर्ड 50,000 शादियाँ हुईं। आज हम समझने की कोशिश करेंगे कि देवउठनी एकादशी पर इतनी शादियाँ क्यों होती हैं।
इसके बाद, हम भारत के आने वाले शादी के सीज़न की अर्थव्यवस्था के बारे में जानेंगे। इस संदर्भ में हम यह जानेंगे कि इस समय अवधि के दौरान, देश भर में कितनी धनराशि खर्च की जाएगी और इन शादियों का औसत खर्च क्या होगा। इसके बाद, हम एक ही दिन पर होने वाली अत्यधिक शादियों से होने वाली समस्याओं पर चर्चा करेंगे, जिनमें सबसे बड़ी समस्या भारी ट्रैफ़िक जाम है। अंत में, हम यह जानेंगे कि क्या भव्य शादियाँ करना सही है या नहीं।

देव उठनी एकादशी पर दिल्ली में 50,000 शादियाँ क्यों हुईं?
इस वर्ष 12 नवंबर को देव उठनी एकादशी या प्रभोधिनी एकादशी थी | ये एक अत्यंत शुभ दिन माना जाता है। यह तिथि, न केवल पहले शुभ दिन के रूप में जानी जाती है, बल्कि ज्योतिषाचार्यों के अनुसार भी इसका विशेष महत्व है। इस दिन को 'अभुज' भी कहा जाता है, जिसका मतलब है कि इस दिन का मुहूर्त इतना शुभ होता है कि किसी भी पण्डित से सलाह लेने की आवश्यकता नहीं होती। इस दिन, किसी भी समय शादी की जा सकती है और किसी अतिरिक्त पूजा या सुधार की ज़रुरत नहीं होती।
पण्डितों के अनुसार, इस दिन का महत्व इस वजह से भी है कि यह माना जाता है कि भगवान विष्णु इस दिन चार महीने की योग निद्रा से जागते हैं। इसलिए इस दिन विवाह की योजना बनाई जा सकती है, क्योंकि हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस दिन विवाहित जोड़े अपनी कुंडलियों और ग्रहों की स्थिति की परवाह किए बिना विवाह कर सकते हैं। यहाँ तक कि मंगली लोग भी इस दिन शादी कर सकते हैं।
भारतीय विवाह सीज़न 2024 का अर्थशास्त्र
अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (Confederation of All India Traders (CAIT)) द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार, इस समय अवधि के दौरान लगभग 4.8 मिलियन शादियों के कारण 5.9 ट्रिलियन रुपये का व्यापार होने का अनुमान है।
इस वर्ष शुभ विवाह तिथियों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है — इस वर्ष 18 शुभ तिथियाँ हैं, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 11 थी। इस वृद्धि के कारण, आर्थिक विकास की संभावनाएँ अभूतपूर्व हैं। दिल्ली में अकेले लगभग 4,50,000 शादियाँ होने का अनुमान है, जो कुल व्यापार में 1.5 ट्रिलियन रुपये का योगदान करेगी। भारतीय उत्पादों की ओर रुझान बढ़ता जा रहा है, क्योंकि उपभोक्ता विदेशी उत्पादों को छोड़कर स्थानीय रूप से बने उत्पादों को प्राथमिकता दे रहे हैं, जो भारतीय निर्माताओं के लिए उज्जवल भविष्य का संकेत है।
CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बी.सी. भारतीया ने शादी के अनुमानित खर्चों के बारे में जानकारी साझा की:
- 1 लाख शादियाँ, प्रत्येक में 3 लाख रुपये
- 10 लाख शादियाँ, प्रत्येक में 6 लाख रुपये
- 10 लाख शादियाँ, प्रत्येक में 10 लाख रुपये
- 10 लाख शादियाँ, प्रत्येक में 15 लाख रुपये
- 7 लाख शादियाँ, प्रत्येक में 25 लाख रुपये
- 50,000 शादियाँ, प्रत्येक में 50 लाख रुपये
- 50,000 शादियाँ, प्रत्येक में 1 करोड़ रुपये या उससे अधिक खर्च
सामान्य वस्तुओं पर खर्च के प्रमुख क्षेत्र इस प्रकार हैं:
- कपड़े, साड़ियाँ, लहंगे और वस्त्र (10 प्रतिशत)
- आभूषण (15 प्रतिशत)
- इलेक्ट्रॉनिक्स और उपभोक्ता वस्त्र (5 प्रतिशत)
- मेवे, मिठाई और स्नैक्स (5 प्रतिशत)
- राशन और सब्ज़ियां (5 प्रतिशत)
- उपहार सामग्री (4 प्रतिशत)
- अन्य सामान (6 प्रतिशत)
भारत में एक ही दिन पर अत्यधिक शादियों से संबंधित समस्याएँ
पिछले वर्ष, शादी सीज़न के दौरान, दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में भारी ट्रैफ़िक जाम देखा गया था।
दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस ने एक सूचना जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि कुछ सड़कों पर अत्यधिक विवाह समाहरों के कारण, भारी ट्रैफ़िक देखा जा सकता था।
कुछ यात्रियों ने अलिपुर से बाईपास और अलिपुर से समयपुर खाटू श्याम तक के मार्गों पर गंभीर ट्रैफ़िक जाम की रिपोर्ट की थी।
मुकर्बा चौक फ़्लाईओवर और नरेला से बाईपास तक के हाईवे पर भी भारी ट्रैफ़िक देखा गया था।
"बवाना में 40 मिनट से ट्रैफ़िक में खड़ा हूँ," एक यात्री ने X पर लिखा था।
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे, दक्षिण दिल्ली के आई आई आई टी (IIT) क्षेत्र, मुकंदपुर मुख्य सड़क और नांगली पूना अंडरपास पर भी भारी ट्रैफ़िक की खबरें आई थीं।
क्यों भव्य शादियाँ करना समझदारी नहीं हैं?
1.) भव्य शादियाँ, तनाव और ध्यान भटकाव बढ़ाती हैं: शादी का दिन पहले ही काफ़ी तनावपूर्ण होता है—यदि आप उसमें कई अनावश्यक खर्च और सजावट जोड़ते हैं, तो तनाव और बढ़ जाता है। दूसरी ओर, एक साधारण शादी दूल्हा-दुल्हन पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करती है, बजाय इसके कि सजावट, आवास और भोजन पर अधिक ध्यान दिया जाए।
2.) महंगी शादियाँ, वित्तीय समस्याएँ पैदा करती हैं, जो सालों तक महसूस होती हैं: यदि आप अपनी शादी के लिए कर्ज़ ले रहे हैं, तो कृपया ऐसा न करें। वित्तीय दबाव, अक्सर तलाक के प्रमुख कारणों में से एक होता है। यदि आपके पास पैसे पहले से जमा हैं, तो उन्हें कहीं और ज़्यादा समझदारी से खर्च किया जा सकता है: जैसे कर्ज़ चुकाना, अपने पहले घर की डाउन पेमेंट करना, या यहां तक ​​कि हनीमून का अनुभव भी।
3.) भव्य शादियाँ, अक्सर शादी की तैयारी के कठिन काम से ध्यान हटा देती हैं: जब दो जीवनों को एक साथ जोड़ने की बात हो, तो रिसेप्शन डिनर टेबल के बीच में कितने फूल होंगे, यह सबसे कम महत्वपूर्ण बात होती है। आपको और आपके भविष्य के जीवनसाथी को एक साथ जीवन बिताने की योजना, संचार के तरीके, और पारिवारिक अनुभवों के बारे में बात करनी चाहिए, जो संभावित रूप से बेमेल उम्मीदों का कारण बन सकते हैं।
4.) भव्य शादियाँ, प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देती हैं (या इससे उत्पन्न होती हैं): यह सोचना कि आपकी शादी का दिन किसी मित्र या परिवार के सदस्य द्वारा निर्धारित, एक पूरी तरह से व्यक्तिगत मानक के अनुसार होना चाहिए, एक मूर्खतापूर्ण तरीका है अपने दिन को बर्बाद करने का। "तुलना खुशी की चोर होती है," थियोडोर रूज़वेल्ट ने एक बार प्रसिद्ध रूप से कहा था। इसे किसी भी रूप में अपनी शादी के दिन में घुसने देना एक गलत फ़ैसला है।

संदर्भ -
https://tinyurl.com/53a3ajmd
https://tinyurl.com/ynvmb6uj
https://tinyurl.com/5y8mmkks
https://tinyurl.com/4ttkr358

चित्र संदर्भ
1. एक विवाह समारोह को संदर्भित करता एक चित्रण (Pexels)
2. दक्षिण भारत में लोकप्रिय तलम्बरालु अनुष्ठान करते हुए दूल्हा और दुल्हन को संदर्भित करता एक चित्रण (Pexels)
3. सिंदूर भरने की रस्म को संदर्भित करता एक चित्रण (Pexels)
4. एक विवाहित जोड़े के हाथों को संदर्भित करता एक चित्रण (Pexels)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.