आइए, देखें, गुजरात के वडोदरा में स्थित, ‘लक्ष्मी विलास महल’ के मनोरम दृश्य

द्रिश्य 1 लेंस/तस्वीर उतारना
06-10-2024 09:22 AM
Post Viewership from Post Date to 06- Nov-2024 (31st) Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2188 77 2265
गुजरात के वडोदरा में स्थित, ‘लक्ष्मी विलास  महल’ (Lakshmi Vilas Palace) का निर्माण, 1890 में  वडोदरा राज्य पर शासन करने वाले गायकवाड़ परिवार, जो एक प्रमुख मराठा परिवार था, के द्वारा किया गया था। माना जाता है कि इस महल के मुख्य वास्तुकार, मेजर चार्ल्स मंट (Major Charles Mant ) थे। यह उस समय का सबसे बड़ा निजी आवास माना जाता है, और ये बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) से, आकर में , चार गुना बड़ा है। 500 एकड़ में बना यह महल, अब तक का सबसे बड़ा निजी घर है। गुजरात में सबसे प्रभावशाली राज-युग के इस महल का अंदरूनी भाग बहुत विस्तृत है, जिसे उत्तम रूप से बनाए गए  मोज़ेक (mosaics), झूमर और कलाकृतियों के साथ सजाया गया है। इसके अलावा, यहां हथियारों और कला का एक बेहद प्रभावशाली संग्रह भी है। प्रसिद्ध कलाकार, राजा रवि वर्मा की पेंटिंग, जिन्हें विशेष रूप से बड़ौदा के तत्कालीन महाराजा द्वारा अपने यहां नियुक्त किया गया था, इस महल को सुशोभित करती है। यह महल, एक विशाल पार्क जैसे मैदान में स्थित है, जिसमें एक गोल्फ़ कोर्स (golf course) भी मौजूद है। इसके परिसर में खिड़की जैसी दिखने वाली नवलखी बावड़ी नामक एक संरचना भी है, जिसे राजाओं द्वारा एक प्राचीन जल संसाधन प्रणाली के रूप में बनाया गया था, ताकि गुजरात की पानी की समस्या को दूर किया जा सके। इसके अतिरिक्त ,परिसर के भीतर अन्य मुख्य इमारतें भी हैं, जिनमें एल वी पी बैंक्वेट्स एंड कन्वेंशन (LVP Banquets & Conventions), मोती बाग पैलेस और महाराजा  फ़तेह सिंह संग्रहालय शामिल हैं। तो, आज हम, इस महल के   ,  ड्रोन से लिए गए दृश्यों के चलचित्र देखें। हम इस महल के इतिहास और इसकी कुछ अद्भुत विशेषताओं के बारे में भी जानेंगे।





संदर्भ
https://tinyurl.com/mr23d3wt 
https://tinyurl.com/2s4e6285
https://tinyurl.com/67sy3eab
https://tinyurl.com/454xshsu
https://tinyurl.com/ye27ypn3
https://tinyurl.com/4u6n5nb4     


पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.