आइए, जानें महासागरों से जुड़े कुछ सबसे बड़े रहस्यों को

समुद्र
15-09-2024 09:27 AM
Post Viewership from Post Date to 16- Oct-2024 (31st) Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2387 89 2476
हमारी पृथ्वी को चारों ओर से घेरने वाले महासागर आकार में बहुत विशाल हैं और अभी भी, खुद में कई रहस्यों को समेटे हुए हैं। यॉन्गुनी (Yonaguni) के पानी के नीचे के पिरामिड, सर्गासो सागर (Sargasso sea), डेविल्स ट्राएंगल (Devil's triangle) कुछ सबसे बड़े रहस्य हैं, जिन्हें अभी तक सुलझाया नहीं जा सका है। इसके अलावा, मारियाना ट्रेंच (Mariana trench) के तल पर आज तक कोई नहीं गया है और यही वजह है कि यह वैज्ञानिकों के समक्ष कई प्रकार के रहस्य और सवाल खड़े कर रहा है। मारियाना ट्रेंच, दुनिया की सबसे गहरी समुद्री खाई है, जो प्रशांत महासागर में स्थित है एवं इसका आकार अर्धचन्द्राकार है। यह प्रशांत महासागर के पश्चिमी भाग मैरियना द्वीप (Mariana Islands) के पास मौजूद है। इस खाई के दक्षिणी भाग में स्थित चैलेंजर डीप (Challenger Deep) को दुनिया का सबसे गहरा स्थान माना जाता है। इसकी गहराई लगभग 36,070 फीट (10,994 मीटर) है। यह खाई बहुत गहरी और रहस्यमयी है तथा पृथ्वी पर सबसे कम खोजी और समझी जाने वाली जगहों में से एक है क्योंकि यहाँ पहुँचना बहुत मुश्किल है। इस खाई में अत्यधिक दबाव और अंधेरे के बावजूद, यहां कई तरह के अनोखे और अज्ञात जीव निवास करते हैं। तो, आइए आज, महासागरों के सबसे बड़े रहस्यों से सम्बंधित कुछ चलचित्र देखें और साथ ही यह भी समझने की कोशिश करें, कि कोई भी वैज्ञानिक मारियाना ट्रेंच के अंदर क्यों नहीं जाना चाहता है। हम यॉन्गुनी के पिरामिडों के चलचित्र भी देखेंगे और जापान (Japan) के उस शहर के बारे में भी जानेंगे, जो पानी के अंदर खो चुका है। साथ ही, हम सर्गासो सागर और उसके रहस्यों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे।




संदर्भ
https://tinyurl.com/4uufj2d2
https://rb.gy/hoxhzy
https://rb.gy/ec2d34
https://rb.gy/khjelk
https://rb.gy/1hoeu3
https://rb.gy/k5qsn0      

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.