समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 942
मानव व उसके आविष्कार 740
भूगोल 219
जीव - जन्तु 273
Post Viewership from Post Date to 04- Sep-2024 (31st) day | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2511 | 97 | 2608 |
परिभाषा के अनुसार देंखे तो 1975 से पहले निर्मित किसी भी कार को एंटीक कार (Antique car) कहा जाता है। वहीं दूसरी ओर, 1919 और 1930 के बीच निर्मित कारों को विशेष रूप से विंटेज कार (Vintage car) कहा जाता है। इसलिए, तकनीकी रूप से, सभी विंटेज कारें, एंटीक कारें हैं, लेकिन यह ज़रूरी नहीं है कि सभी एंटीक कारें भी विंटेज कारें हों। इसके अलावा, क्लासिक कार (Classic car) मुख्य रूप से वे कारें हैं, जो कम से कम 20 साल पुरानी हैं, लेकिन 45 साल से ज़्यादा पुरानी नहीं हैं। इसके बावजूद, लोग अभी भी इन तीनों शब्दों में भ्रमित होते हैं। एक विंटेज कार, एक बेहद पुरानी कार होती है, जो चार पहिया वाहनों के प्रारंभिक वर्षों की हो सकती है। इस अर्थ में 1919 और 1930 के बीच निर्मित किसी भी कार को हम विंटेज कार कह सकते हैं। एंटीक कारें, वे कारें हैं जो आमतौर पर बीसवीं सदी के उत्तरार्ध की हैं और 1975 से पहले और बाद के दशकों में निर्मित हुईं। क्लासिक कार की बात करें तो 1975 से 2000 के बीच निर्मित किसी भी कार को क्लासिक कार के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है। भारत में विंटेज और क्लासिक कारों के निर्माण में ‘विंटेज एंड क्लासिक कार क्लब ऑफ़ इंडिया’ (The Vintage & Classic Car Club of India) की विशेष भूमिका रही। इसकी स्थापना, 1985 में हुई तथा यह सबसे पुराने और अग्रणी विंटेज और क्लासिक कार क्लबों में से एक बना। इस क्लब ने, भारत में ऑटोमोबाइल और मोटरिंग की विरासत को संरक्षित करने के उद्देश्य को आगे बढ़ाया। विंटेज एंड क्लासिक कार क्लब, एक उत्साही विंटेज और क्लासिक कार संग्रहकर्ताओं का एक समुदाय है जो मोटरिंग विरासत के लिए उत्साहित रहने वाले लोगों को शिक्षित, सूचित और उनकी सहायता करता है। अब तक की सबसे महंगी और दुर्लभ विंटेज कारों में मर्सेडीज़ -बेंज़ 540K (Mercedes-Benz 540K), लेम्बोर्गिनी मिउरा (Lamborghini Miura), जगुआर ई-टाइप (Jaguar E-Type), फ़रारी डिनो 246 जीटी (Ferrari Dino 246 GT) आदि शामिल हैं। तो आइए, आज हम पिछले कुछ सालों की कुछ लोकप्रिय विंटेज और एंटीक कारों को देखें। साथ ही उन एंटीक कारों पर भी एक नज़र डालेंगे जो सबसे महंगी हैं।
संदर्भ:
https://tinyurl.com/23e5w7ub
https://tinyurl.com/yra6tkfw
https://tinyurl.com/pvdhhv8p
https://tinyurl.com/2f3dbzm8
https://tinyurl.com/2k5dtt5v
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.