मेरठ की बिज़निस इन्क्यूबेटर फाउंडेशन: स्टार्टअप्स के लिए सफलता की कुंजी

नगरीकरण- शहर व शक्ति
30-07-2024 09:19 AM
Post Viewership from Post Date to 30- Aug-2024 (31st) day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2187 91 2278
मेरठ  की  बिज़निस  इन्क्यूबेटर फाउंडेशन: स्टार्टअप्स के लिए सफलता की कुंजी
मेरठ की आईआईएमटी  बिज़निस इन्क्यूबेटर फाउंडेशन (IIM Business Incubator Foundation)    ने कई स्थानीय व्यवसायों और नए स्टार्टअप्स (Startups) को सफलतापूर्वक विकसित करने और आगे बढ़ने में मदद की है। क्या आप जानते हैं कि  बिज़निस इन्क्यूबेटर क्या होते हैं? इस लेख में, हम इनके बारे में विस्तार से जानेंगे।  बिज़निस इन्क्यूबेटर वे संस्थान हैं जो उद्यमियों को उनके व्यवसाय को विकसित करने में सहायता करते हैं, विशेष रूप से शुरुआती चरणों में। ये संस्थाएं स्टार्टअप्स और शुरुआती चरण की कंपनियों की वृद्धि करने और उन्‍हें सफल बनाने में मदद  करते हैं। आगे, हम जानेंगे कि ये इन्क्यूबेटर बदले में व्यवसायों से क्या लेते हैं। फिर, हम भारत के शीर्ष निजी और सरकारी इन्क्यूबेटर्स पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा, हम दुनिया के कुछ सबसे बड़े  बिज़निस इन्क्यूबेटर्स पर भी  नज़र डालेंगे।
बिज़निस इन्क्यूबेटर क्या होता है?
इनक्यूबेशन (Incubation) सहायता में, तकनीकी सुविधाएं और सलाह, प्रारंभिक विकास निधि, नेटवर्क और लिंकेज, सह-कार्य स्थान, प्रयोगशाला सुविधाएं, सलाह और सलाहकार सहायता प्रदान करना शामिल है। वे अक्सर एंजेल निवेशकों, सरकारी संगठनों, आर्थिक-विकास गठबंधनों, उद्यम पूंजीपतियों और अन्य निवेशकों से पूंजी प्राप्त करने का एक अच्छा मार्ग होते हैं। अधिकांश इनक्यूबेटरों के पास विकासशील स्टार्टअप में निवेश करने के लिए संभावित पूंजी होती है, या संभावित फंडिंग स्रोतों से लिंक होते हैं। वे एकाउंटेंट (accountants) और वकीलों जैसे पेशेवरों से अनुपालन सेवाओं तक पहुंच प्रदान करते हैं; इनक्यूबेशन सेंटर में कर्मचारियों और अन्य उद्यमियों के माध्यम से उपलब्ध अमूल्य सलाह और नेटवर्किंग सहायता का उल्लेख नहीं  किया जा सकता । सामान्यतः, वेंचर कैपिटल फर्म (venture capital firms), विश्वविद्यालय और शैक्षणिक, गैर-लाभकारी, और वाणिज्यिक संगठन  बिज़निस इन्क्यूबेटर चलाते हैं।
 बिज़निस इन्क्यूबेटर बदले में क्या लेते हैं?
 बिज़निस इनक्यूबेटर के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए बहुत से व्‍यवसाय आवेदन करते हैं लेकिन बिज़निस  इनक्यूबेटर सभी को स्‍वीकार नहीं करते हैं। ऐसा मुख्य  कारण ये होता है कि वे अपने निवेश पर रिटर्न चाहते हैं।
नतीजतन,  बिज़निस इनक्यूबेटर अपनी सेवाएँ प्रदान करने के बदले में आपके व्यवसाय में इक्विटी हिस्सेदारी लेंगे। इसी तरह, इक्विटी निवेश कुछ ऐसा नहीं हो सकता है जिसमें आपकी रुचि हो। शायद आप व्यवसाय में अपना हिस्सा कम नहीं करना चाहते। या, शायद आप अन्य प्रकार के वित्तपोषण (जैसे ऋण वित्त) को प्राथमिकता देते हों। यह सब आप पर, आपके व्यवसाय पर और विकास के प्रति आपके दृष्टिकोण पर निर्भर करता है। यदि आपके पास अपने स्वयं के नेटवर्क के माध्यम से समान लाभों तक पहुँच है, तो आप अपने व्यवसाय में हिस्सेदारी बेचे बिना उनका लाभ उठा सकते हैं।
भारत के शीर्ष स्टार्टअप इन्क्यूबेटर्स:
1.) एमिटी इनोवेशन इनक्यूबेटर (Amity Innovation Incubator): 2008 में स्थापित, एमिटी इनोवेशन इनक्यूबेटर भारतीय विश्वविद्यालयों के संदर्भ में एक अग्रणी अवधारणा रखता है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के डीएसटी (DST) द्वारा समर्थित, ‘एमिटी इनोवेशन इनक्यूबेटर’ ने अपने अस्तित्व के बहुत ही कम समय में स्टार्ट-अप के साथ खुद के लिए एक शानदार स्थान बना लिया है जो नियमित रूप से नवाचार वक्र के शीर्ष पर रहा है और ‘द पावर ऑफ़ आइडियाज़’ (The Power of ideas), रीड हेरिंग ग्लोबल विजेता (Read Herring Global winner), टाटा एनईएन (Tata NEN) और नैसकॉम इनोवेशन अवार्ड्स (NASSCOM Innovation Awards) जैसे कुछ मंचों पर मान्यता प्राप्त की है। यह 1 करोड़ रुपये तक की  फ़ंडिंग कर कर सकता है।
2.) सीआईआईई आईआईएमए (CIIE IIMA): इनोवेशन इनक्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप सेंटर (Centre for Innovation Incubation and Entrepreneurship) की स्थापना आईआईएम अहमदाबाद ने, भारत सरकार और गुजरात सरकार के सहयोग से की थी और यह एक स्वायत्त गैर-लाभकारी संस्था के माध्यम से संचालित होता है। इसकी स्थापना 2002 में एक शोध संस्थान के रूप में की गई थी और इसे 2007 में एक पूर्ण विकसित इनक्यूबेशन सेंटर में बदल दिया गया। सीआईआईई में आईआईएमए के संकाय, पूर्व छात्र और अन्य व्यक्ति शामिल हैं और यह इनक्यूबेशन, पारिस्थितिकी तंत्र विकास और शैक्षणिक पहलों के माध्यम से उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए समान विचारधारा वाले संगठनों के साथ साझेदारी करता है। इसकी वित्त पोषण की क्षमता 20 लाख रुपये है।
3.) आईएएन इनक्यूबेटर (IAN Incubator): इसे राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी उद्यमिता विकास बोर्ड (एनएसटीईडीबी (NSTEDB)), विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी (DST)), और भारत सरकार के सहयोग से स्थापित किया गया था। इनक्यूबेटर उद्यमियों को व्यवसाय नियोजन, सलाह, उनकी शीर्ष टीम की भर्ती, उनकी प्रौद्योगिकियों का व्यावसायीकरण, उनके उत्पादों को विकसित करने, प्रारंभिक बीज निधि प्राप्त करने, राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर साझेदारी बनाने में मदद, बौद्धिक संपदा, प्रशिक्षण,  विकास और कई अन्य चीजों पर सलाह देकर उनके विचारों को सफल और लाभदायक उद्यम में बदलने में मदद करता है।
वित्तपोषण: यह विभिन्न स्रोतों जैसे सरकारी अनुदान, एन्जल निवेशक, प्रारंभिक एवं प्रारंभिक चरण निधि तथा अन्य स्रोतों से प्रारंभिक वित्तपोषण या ऋण प्राप्त करने में सहायता प्रदान करता है।
4.) विल्ग्रो (Villgro): विल्ग्रो का मिशन सामाजिक उद्यम के माध्यम से गरीबों को प्रभावित करने वाले नवाचारों को सक्षम बनाना है। इसे विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और सूक्ष्म-लघु मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक इनक्यूबेटर के रूप में मान्यता दी गई थी। यह सलाह,  फ़ेलोशिप ,  फ़ंडिंग और नेटवर्किंग प्रदान करता है।
फंडिंग: 50 लाख रुपये (माइलस्टोन आधारित) और इक्विटी या अर्ध-इक्विटी के रूप में निवेश करता है
दुनिया के सबसे बड़े  बिज़निस इन्क्यूबेटर्स:
1.) टेकस्टार्स, यूएसए (Techstars, USA): यह टेक-आधारित स्टार्टअप (tech-based startup) पर विशेष ध्यान देने के साथ, टेकस्टार्स 2006 से स्टार्टअप को सशक्त बना रहा है। हर साल, वे 500 से ज़्यादा शुरुआती चरण की कंपनियों को चुनते हैं और मेंटरशिप (mentorship) के अवसरों के साथ उनमें $120,000 तक का निवेश करते हैं। $21.3 बिलियन के वित्तपोषण के साथ, टेकस्टार्स प्रौद्योगिकी स्टार्टअप के लिए एक सुरक्षित साधन है। टेकस्टार्स द्वारा स्टार्टअप वीक और स्टार्टअप वीकेंड सहित कई प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कंपनी ने उबर (Uber), सेंडग्रिड (SendGrid) और डिजिटल  ओशन (DigitalOcean) जैसी कंपनियों में निवेश किया है। 
2.) वाई कॉम्बिनेटर, यूएसए (Y Combinator, USA): चाहे वह एयरबीएनबी (Airbnb) हो, कॉइनबेस (Coinbase) हो, ड्रॉपबॉक्स (Dropbox) हो या गिटलैब (Gitlab) हो, वाई कॉम्बिनेटर ने दुनिया के सबसे मशहूर स्टार्टअप की विकास यात्रा में योगदान दिया है। वाईसी संस्थापक होना एक विशेषाधिकार माना जाता है। वाईसी कार्यक्रम 3 महीने का कार्यक्रम है जिसमें विशिष्ट शर्तों के साथ $500,000 का वित्तपोषण शामिल है। इसके बाद वे संस्थापकों को डेमो डे (Demo Day) तक ले जाने वाले मेंटरिंग (mentoring) और मोल्डिंग (molding) कार्यक्रमों की एक श्रृंखला में शामिल करते हैं, जहाँ संस्थापक निवेशकों के एक समूह और प्रेस के चयनित सदस्यों के सामने अपने विचार प्रस्तुत करते हैं।
3.) चाइनाएक्सेलेरेटर (Chinaaccelarator): स्टार्टअप के लिए यकीनन सबसे बड़ा एशियाई इनक्यूबेटर, चाइनाएक्सेलेरेटर, एक मेंटरशिप-संचालित कार्यक्रम है जो एंटरप्राइज़ सॉफ़्टवेयर संस्थापकों को 200 से अधिक कॉर्पोरेट भागीदारों के अपने नेटवर्क से जुड़ने में मदद करता है। 3 महीने का एसओएसवी कार्यक्रम, जिसकी स्थापना 1994 में हुई थी, पाँच वैश्विक भौगोलिक क्षेत्रों में आयोजित किया जाता है। यह कार्यक्रम प्रति वर्ष 150 कंपनियों में निवेश करता है। इन कार्यक्रमों को सुविधाजनक बनाने के लिए दुनिया भर में 300 से अधिक चाइनाएक्सेलेरेटर  सेंटर हैं।
4.) 500 स्टार्टअप: 500 स्टार्टअप, स्टार्टअप के लिए एक त्वरक कार्यक्रम के साथ-साथ एक बीज निधि के रूप में भी काम करता है। मुख्य रूप से एक उद्यम पूंजी  फ़र्म,  जिसने प्रबंधन के तहत $2.7 बिलियन की संपत्ति घोषित की है। उनके मुख्य फोकस क्षेत्र ऐसे बाज़ारों में हैं जो प्रौद्योगिकी, नवाचार और पूंजी वृद्धि को मिलाते हैं।
2,600 से अधिक वैश्विक स्टार्टअप में निवेश करने के बाद,  इसका त्वरक कार्यक्रम विभिन्न बाज़ारों के लिए अत्यधिक विकसित है। 500 स्टार्टअप द्वारा संचालित कुछ सबसे उल्लेखनीय उपक्रमों में कैनवा (Canva), ग्रैब (Grab) और क्रेडिट कर्मा (Credit Karma) शामिल हैं।
इस लेख में हमने देखा कि  बिज़निस इन्क्यूबेटर्स किस प्रकार नवोदित उद्यमियों को समर्थन प्रदान करते हैं और उनके विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चाहे वह तकनीकी सहायता हो, वित्तपोषण हो, या नेटवर्किंग का अवसर, इन्क्यूबेटर्स स्टार्टअप्स को  मज़बूत नींव देने में अहम भूमिका निभाते हैं। भारत और दुनिया भर के शीर्ष इन्क्यूबेटर्स के उदाहरणों से यह स्पष्ट होता है कि सही मार्गदर्शन और संसाधनों के साथ, स्टार्टअप्स सफलता की ऊंचाइयों को छू सकते हैं। हमें उम्मीद है कि इस जानकारी से आप अपने उद्यम को आगे बढ़ाने और सही इन्क्यूबेटर का चयन करने में सक्षम होंगे, जो आपके व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है।

संदर्भ :
https://rb.gy/gfoolp
https://shorturl.at/m5tuX
https://shorturl.at/B6lLK
https://shorturl.at/e1X2K

चित्र संदर्भ
1. बिज़निस इन्क्यूबेटर फाउंडेशन और स्टार्टअप में शामिल महिलाओं को संदर्भित करता एक चित्रण (Flickr)
2. ब्रंसविक बिज़नेस इनक्यूबेटर को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
3. टेक्नोलॉजी बिज़नेस इनक्यूबेटर को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. सीआईआईई आईआईएमए को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.