Post Viewership from Post Date to 11- Jul-2024 31st Day | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
3121 | 123 | 3244 |
जब कोविड -19 महामारी ने दुनिया में दस्तक दी तो वैक्सीन के लिए हर किसी की उम्मीद भरी निगाहें फार्मास्यूटिकल (Pharmaceuticals) की ओर टिक गईं। वास्तव में फार्मास्यूटिकल स्वास्थ्य सेवा के सुपरहीरो की तरह हैं, जो बीमारियों से लड़ते हैं और दुनिया भर में लाखों लोगों में उम्मीद की किरण जगाते हैं। कई लोगों को फार्मास्यूटिकल के विषय में भ्रम होता है कि वास्तव में फार्मास्यूटिकल क्या हैं? फार्मास्यूटिकल बीमारियों के इलाज और लोगों को स्वस्थ रखने के लिए कंपनियों द्वारा बनाई गई विशेष दवाएं होती हैं। ये विभिन्न रूपों में हो सकती हैं, जैसे गोलियां, सिरप, इंजेक्शन और यहां तक कि पैच भी। इन फार्मास्यूटिकल को बनाने वाली फार्मास्युटिकल कंपनियाँ विशाल प्रयोगशालाओं की तरह होती हैं जहाँ वैज्ञानिक नई दवाओं की खोज के लिए अथक प्रयास करते हैं। वे यह अध्ययन करते हैं कि बीमारियाँ कैसे काम करती हैं और फिर उन्हें शुरुआत में ही रोकने के लिए तरीके खोजते हैं। इसके साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत सारे प्रयोग एवं परीक्षण भी किए जाते हैं कि दवाएं सुरक्षित और प्रभावी हैं। तो आज जर्मनी स्थित दो दवा कंपनियों, मर्क (Merck) और बायर (Bayer) के इतिहास और बाज़ार आकार के विषय में विस्तार से जानते हैं। इसके साथ ही यह भी देखते हैं कि भारत में बायर को ”बायर ज़ाइडस फार्मा” क्यों कहा जाता है?
मर्क लगभग 350 वर्ष पुरानी दुनिया की सबसे पुरानी दवा कंपनी है जिसकी उत्पत्ति वर्ष 1668 में हुई थी।लगभग 39,000 कर्मचारियों के साथ, मर्क का प्रतिनिधित्व आज दुनिया भर के 67 देशों में है। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में मर्क का सबसे उल्लेखनीय योगदान टीकों के क्षेत्र में उसका अग्रणी कार्य है। खसरा, कण्ठमाला, रूबेला और मानव पैपिलोमावायरस (Human Papillomavirus (HPV) जैसी बीमारियों के लिए कंपनी के द्वारा निरंतर टीकों का विकास किया गया है। कंपनी के इस योगदान ने संक्रामक रोगों के बोझ को कम करने और दुनिया भर में अनगिनत लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
वैसे तो इस कंपनी का इतिहास बेहद विस्तृत है लेकिन इसे संक्षेप में निम्न बिंदुओं के माध्यम से समझा जा सकता है:
1668 - 1668 में, मर्क की शुरुआत फ्रेडरिक जैकब मर्क (Friedrich Jacob Merck) द्वारा एंजेल फार्मेसी (Angel Pharmacy) के अधिग्रहण के साथ हुई और आज भी एंजेल फार्मेसी मर्क परिवार के स्वामित्व में है।
1820 - 1820 के दशक के दौरान मर्क ने पहली बार बेसल और पेरिस (Basel and Paris) सहित अन्य यूरोपीय शहरों में व्यापारिक संबंध स्थापित किए।
1891 - मर्क ने सार्वजनिक रूप से "उत्कृष्ट रसायनों, एल्कलॉइड और फार्मास्युटिकल समाधानों की बिक्री" के लिए न्यूयॉर्क में मर्क एंड एम्प, कंपनी इंक(Merck &, Co., Inc) नाम से अपनी अमेरिकी शाखा की स्थापना की। इस प्रकार जर्मनी में मर्क, 'मर्क केजीएए' (Merck KGaA) या 'जर्मन मर्क' (German Merck) के नाम से और न्यू जर्सी में 'मर्क एंड एम्प, कंपनी, इंक.' के नाम से जानी जाने लगी।1900 तक, मर्क ने हर महाद्वीप पर व्यापारिक संबंध स्थापित कर लिए थे।
1895 में मर्क ने जर्मनी में जीवाणु विज्ञान विभाग की स्थापना की। जहां चेचक के टीके, तपेदिक और टाइफस के निदान, साथ ही एंथ्रेक्स (anthrax), स्ट्रेप्टोकोकी (streptococci), न्यूमोकोकी (pneumococci) और डिप्थीरिया (diphtheria) के लिए सीरा (sera) का उत्पादन किया गया।
1917 - प्रथम विश्व युद्ध के परिणामस्वरूप, मर्क के हाथ से अपनी अमेरिकी सहायक कंपनी मर्क एंड एम्प, कंपनी सहित विदेश में अपनी सहायक कंपनियों का स्वामित्व चला गया, जिसके बाद तब यह एक स्वतंत्र अमेरिकी कंपनी बन गई।
1947- द्वितीय विश्व युद्ध के बाद, मर्क ने अनुसंधान और विकास को अपने विकास का आधार बनाया, जिसके कारण कंपनी स्पेन और दक्षिण अमेरिका सहित अपनी कुछ खोई हुई सहायक कंपनियों को वापस लाने में भी सफल रही। मर्क ने 1947 में अपना निर्यात कारोबार फिर से शुरू किया।
1949 - मर्क ने एक अपरिहार्य कार्डियोलॉजी दवा 'डिजिटॉक्सिन मर्क' (Digitoxin Merck) लॉन्च की, जिसे 1953 से ‘डिजीमर्क’ (Digimerck) के नाम से जाना जाने लगा।
1953 - मर्क ने खांसी की दवा ‘पेक्टामेड’ (Pectamed) लॉन्च की।
1959 से 1970 के बीच- मर्क को जर्मनी में जैव प्रौद्योगिकी के उपयोग से संबंधित 34 पेटेंट प्रदान किए गए।
1998 - मर्क ने 1998 में ImClone Systems से संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के बाहर एर्बिटक्स (Erbitux) के विपणन और विकास अधिकारों का लाइसेंस प्राप्त किया।
2007 - मर्क ने €10.3 बिलियन में सेरोनो (Serono) का अधिग्रहण किया था, जो मर्क के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण था।
आज, मर्क KGAA और Merck &, Co, दो अलग-अलग कंपनियां हैं। Merck &, Co के पास उत्तरी अमेरिका में मर्क नाम पर विशेष अधिकार हैं और इसे अमेरिका और कनाडा के बाहर MSD के रूप में जाना जाता है, जबकि जर्मनी में मर्क KGAA के पास दुनिया के बाकी हिस्सों में समान अधिकार हैं और इसे ईएमडी केमिकल्स (EMD Chemicals) के रूप में जाना जाता है।
कंपनी द्वारा दिन-ब-दिन नए कीर्तिमान स्थापित किया जा रहे हैं, जिससे इसकी आय में भी दिन दुनी रात चौगुनी वृद्धि हो रही है। इसी वित्तीय वर्ष में कंपनी द्वारा अनुमान लगाया गया है कि 2024 में इसकी कुल बिक्री $63.1 बिलियन से $64.3 बिलियन के बीच होगी, जो उसके पिछले अनुमान $62.7 बिलियन से $64.2 बिलियन से अधिक है। जबकि विश्लेषक 63.83 अरब डॉलर की बिक्री का अनुमान लगा रहे हैं। अप्रैल 2024 में कंपनी की ब्लॉकबस्टर कैंसर दवा 'कीट्रूडा' (Keytruda) की अत्यधिक बिक्री से इसके वार्षिक लाभ और राजस्व में पूर्वानुमान से कहीं अधिक बढ़कर वृद्धि हुई है। कैंसर इम्यूनोथेरेपी 'कीट्रूडा' दवा पिछले कुछ वर्षों में मर्क का सबसे महत्वपूर्ण राजस्व चालक रही है और 2026 तक इसकी बिक्री $30 बिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है। LSEG डेटा के अनुसार, कीट्रूडा ने पहली तिमाही में 6.95 बिलियन डॉलर की बिक्री दर्ज की, जो पिछले वर्ष से 20% अधिक है और विश्लेषकों के 6.66 बिलियन डॉलर के अनुमान को पार कर गई है।
एक अन्य जर्मन बहुराष्ट्रीय दवा और जैव प्रौद्योगिकी कंपनी 'बायर' है जो दुनिया की सबसे बड़ी दवा कंपनियों और बायोमेडिकल कंपनियों में से एक है। इसका मुख्यालय लीवरकुसेन (Leverkusen) में स्थित है। बायर मुख्य रूप से निम्न व्यवसायिक क्षेत्रों में शामिल है : फार्मास्यूटिकल्स, उपभोक्ता स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद, कृषि रसायन, बीज और जैव प्रौद्योगिकी उत्पाद। बायर फार्मास्यूटिकल्र्स मानव स्वास्थ्य में सुधार के लिए नवाचार, उत्कृष्टता और समर्पण के प्रतीक के रूप में मौजूद है। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बायर के सबसे उल्लेखनीय योगदानों में से एक हृदय चिकित्सा के क्षेत्र में इसकी विरासत है। बायर की स्थापना 1863 में बार्मेन (Barmen) में रंजक विक्रेता फ्रेडरिक बायर और डायर फ्रेडरिक वेस्कॉट के बीच साझेदारी के रूप में की गई थी। वैसे तो कंपनी की स्थापना एक रंजक सामग्री निर्माता के रूप में की गई थी, लेकिन बायर एनिलिन (aniline) रसायन विज्ञान में बेहद प्रतिभाशाली थे, जिसके कारण उन्होंने अपने व्यवसाय को अन्य क्षेत्रों में विस्तारित किया। 1899 में, बायर ने एस्पिरिन (Aspirin) दवा लॉन्च की। एस्पिरिन 'विश्व स्वास्थ्य संगठन' (World Health Organization) की आवश्यक दवाओं की सूची में है। 1904 में, बायर ने "बायर क्रॉस लोगो" (Bayer Cross logo) के लिए एक ट्रेडमार्क प्राप्त किया, जिसे बाद में प्रत्येक एस्पिरिन टैबलेट पर अंकित किया गया, जिससे एक प्रतिष्ठित उत्पाद बन गया। 1925 में, बायर ने आईजी फारबेन (IG Farben) बनाने के लिए पांच अन्य जर्मन कंपनियों के साथ विलय किया, जिससे यह दुनिया की सबसे बड़ी रासायनिक और दवा कंपनी बन गई। 2016 में, बायर का अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी 'मोनसेंटो' (Monsanto) के साथ विलय हो गया, जो किसी जर्मन कंपनी द्वारा अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण था। भारत में बायर और ज़ाइडस कैडिला (Zydus Cadila) का एक संयुक्त उद्यम है, जिसे ‘बायर ज़ाइडस फार्मा’ (Bayer Zydus Pharma) के नाम से जाना जाता है। इस व्यवसाय में मुख्य रूप से प्रिस्क्रिप्शन उत्पादों पर ध्यान केंद्रित किया गया है, विशेष रूप से कार्डियोलॉजी, महिलाओं के स्वास्थ्य देखभाल, ऑन्कोलॉजी (oncology), हेमेटोलॉजी (hematology) और नेत्र विज्ञान के क्षेत्रों में विशेष चिकित्सा विज्ञान पर। बायर ज़ाइडस फार्मा मुख्य रूप से तीन व्यावसायिक इकाइयों में केंद्रित है: सामान्य चिकित्सा, महिला स्वास्थ्य देखभाल और विशेष चिकित्सा।
वर्ष 2022 में बायर ग्रुप की बिक्री और आय में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। 2022 में कंपनी की बिक्री 50.739 बिलियन यूरो रही, जो मुद्रा और पोर्टफोलियो-समायोजित आधार पर 8.7 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का EBITDA 20.9 प्रतिशत बढ़कर 13.513 बिलियन यूरो हो गया, जिसमें 429 मिलियन यूरो का सकारात्मक मुद्रा प्रभाव शामिल है। EBITDA की राशि 7.012 बिलियन यूरो थी, और इसलिए यह पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने से भी अधिक थी। शुद्ध आय 4.150 बिलियन यूरो रही, जबकि प्रति शेयर मुख्य आय 22.0 प्रतिशत बढ़कर 7.94 यूरो हो गई। मुफ़्त नकदी प्रवाह पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना से अधिक बढ़कर 3.111 बिलियन यूरो हो गया। 31 दिसंबर, 2022 तक शुद्ध वित्तीय ऋण 31.809 बिलियन यूरो था, जो कि वर्ष 2021 के अंत से 4.0 प्रतिशत कम है। कंपनी के अनुसार कंपनी को अच्छा मुनाफा हुआ है और ये आंकड़े बेहद प्रभावी हैं।
संदर्भ
https://tinyurl.com/yuxwstcw
https://tinyurl.com/47vekk6k
https://tinyurl.com/5an73fnw
https://tinyurl.com/2vptaz8d
https://tinyurl.com/557v7a23
चित्र संदर्भ
1. मर्क व बायर कंपनी के कार्यालयों को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
2. अपर ग्वेनेड टाउनशिप, मोंटगोमरी काउंटी, पेंसिल्वेनिया में स्थित मर्क का कार्यालय को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. जापानी पैकेजिंग में गार्डासिल (एमएसडी ब्रांडिंग दिखाते हुए) को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. लीवरकुसेन में बायर फेकल्टी को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
5. बायर के लोगो को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.