समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 942
मानव व उसके आविष्कार 740
भूगोल 219
जीव - जन्तु 273
Post Viewership from Post Date to 27- May-2024 (31st Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2421 | 91 | 2512 |
जेन जैकोब्स(Jane Jacobes) एक शहरीवादी और सक्रियतावादी कार्यकर्ता थी, जिनके लेखन ने शहर के निर्माण के लिए एक नया एवं समुदाय-आधारित दृष्टिकोण का समर्थन किया था। आइए, आज इस लेख के माध्यम से, उनके द्वारा लिखित पुस्तक “द डेथ एंड लाइफ ऑफ ग्रेट अमेरिकन सिटीज़ (The Death and Life of Great American Cities)” की मदद से देखें कि, उनकी शहरी नवीनीकरण कार्यावली आज भी प्रासंगिक क्यों है।
एक योजनाकार के रूप में जेन जैकोब्स (1916-2006) के पास कोई औपचारिक प्रशिक्षण नहीं था, परंतु, फिर भी उनके ग्रंथ, ‘द डेथ एंड लाइफ ऑफ ग्रेट अमेरिकन सिटीज़’ ने शहरों के कामकाज, विकास और विफलता के बारे में अभूतपूर्व विचार पेश किए। वे विचार आज भी राजनेताओं, कार्यकर्ताओं, वास्तुकारों एवं योजनाकारों की पीढ़ियों के लिए सामान्य ज्ञान की तरह प्रतित होते हैं।
जैकोब्स ने शहरों को एकीकृत प्रणालियों के रूप में देखा था, जिनके अपने तर्क और गतिशीलता थी; और जो समय के साथ उनके उपयोग के अनुसार बदल जाएगी। शहरों के विवरण पर ध्यान देते हुए, उन्होंने फुटपाथों, पार्कों, रिटेल डिज़ाइन(Retail design) और स्व-संगठन(Self-organization) के बारे में स्पष्टता से लिखा। उन्होंने शहरों, छोटे ब्लॉकों, स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं और मिश्रित उपयोगों में उच्च घनत्व को बढ़ावा दिया। जैकोब्स ने न्यूयॉर्क(New York) और टोरंटो(Toronto) दोनों शहरों में नियोजन हेतु, कार(Car)-केंद्रित दृष्टिकोण तथा एक्सप्रेसवे और सड़कों के विस्तार को रोकने में मदद की। वह दशकों तक ग्रीनविच विलेज(Greenwich Village) में रहीं, लेकिन फिर 1968 में टोरंटो चली गईं। वहां उन्होंने अप्रैल 2006 में अपनी मृत्यु तक, शहरीकरण, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों पर अपना काम और लेखन जारी रखा।
स्थानीय निवासियों की गतिविधियों द्वारा, उनके आवास के विकास में महत्व को जानते हुए, जेन ने लोगों को उन स्थानों से परिचित होने के लिए प्रोत्साहित किया जहां वे रहते हैं, काम करते हैं और खेलते हैं।
जेन ने पेशेवर शहरी योजनाकारों से यह समझने का आग्रह किया कि, एक शहर उसकी अर्थव्यवस्था और उसकी संरचनाओं से कहीं अधिक है, कि यह लोगों के रोजमर्रा के जीवन और बातचीत से बनता है। उन्होंने लोगों को शहरी विकास की चमचमाती आधुनिक कहानियों से दूर न जाने के लिए प्रेरित किया, जो लोगों और स्थानों को अदृश्य बना देती हैं। आलोचना के बावजूद, जैकोब्स को दुनिया भर में शहरों के बारे में रुचि रखने वाले या उत्सुक लोगों द्वारा आज भी पढ़ा जाता है।
जैकोब्स ने अपने जीवनकाल में जो कार्य किया, वह हमें बार-बार किसी भी शहर को – योजनाकारों, नीति निर्माताओं और राजनेताओं की तुलना में, अधिक गहरे और अधिक जटिल तरीकों से देखने की याद दिलाना था। उन्होंने हमें शहरी विकास के आधुनिक आख्यानों में न डूबने के लिए प्रेरित किया, जो शहर के कई पहलुओं को अदृश्य बना देते हैं।
उनके अनुसार, ‘हम लोग, जो शहरों की परवाह करते हैं, उन्हें अमीरों और बाकी लोगों के बीच बढ़ती दूरी के प्रति सचेत रहना चाहिए। वास्तव में, शहर सामान्य वर्ग के कुछ हिस्सों को बेहतरीन जीवन प्रदान करते हैं, लेकिन, बहुत से लोगों के लिए आज भी कई समस्याएं हैं।’
इसका मतलब यह है कि, हम जलवायु परिवर्तन जैसी वर्तमान चुनौतियों पर जैकोब्स के सिद्धांतों को लागू कर सकते हैं। हालांकि, उनके जीवनकाल के दौरान जलवायु परिवर्तन कोई बड़ा मुद्दा नहीं था। परंतु, उनकी लड़ाई तब सत्ता में बैठे लोगों के साथ थी, जिन्हें शहर की परवाह नहीं थी, और जो गरीबों के बारे में विचार नहीं करते थे।
वर्ष 1961 में जैकोब्स ने अपनी पहली, पूर्ण लंबाई वाली पुस्तक, ‘द डेथ एंड लाइफ ऑफ ग्रेट अमेरिकन सिटीज़’ प्रकाशित की, जो आधुनिक शहरी स्थानों की कई जरूरतों की एक साहसी और भावुक पुनर्व्याख्या थी। कई भाषाओं में अनुवादित इस पुस्तक ने उन्हें योजनाकारों और अर्थशास्त्रियों के बीच एक महान व्यक्ति के रूप में स्थापित किया। इस पुस्तक को कई लोग अमेरिकी नियोजन इतिहास में एक सबसे प्रभावशाली कार्य मानते हैं। इस किताब में, जैकब्स अपने पड़ोस, ग्रीनविच विलेज को एक स्वस्थ और सक्रिय पड़ोस के मॉडल के रूप में उपयोग करती है।
साथ ही, ‘शहरों की अर्थव्यवस्था(1969)’ नामक उनकी अन्य पुस्तक, किसी शहर की समृद्धि के लिए विविधता के महत्व पर चर्चा करती है, और इसने शहरी नियोजन पर पारंपरिक ज्ञान को भी चुनौती दी है। उनकी अन्य रचनाओं में ‘सिटीज एंड द वेल्थ ऑफ नेशंस(Cities and the Wealth of Nations) (1984)’ और ‘द नेचर ऑफ इकोनॉमीज(The Nature of Economies) (2000)’ आदि शामिल हैं। जबकि, डार्क एज अहेड(Dark Age Ahead) (2004) अमेरिकी संस्कृति के पतन पर केंद्रित थी।
संदर्भ
https://tinyurl.com/7snpu8s7
https://tinyurl.com/2spahc6r
https://tinyurl.com/3r3xwvpb
https://tinyurl.com/8mz6szke
चित्र संदर्भ
1. जेन जैकोब्स को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
2. द डेथ एंड लाइफ ऑफ ग्रेट अमेरिकन सिटीज़ को संदर्भित करता एक चित्रण (amazon)
3. जेन जैकोब्स को समर्पित कार्यक्रम को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. 2004 में इकोट्रस्ट फोरमैन स्पेंसर बीबे के साथ जैकब्स को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.